Redmi Note 12 Pro Max 5G: नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे आर्टिकल में स्वागत हैं। दोस्तो,अगर आप भी लंबे समय से बढ़िया 5G फोन खरीदने का सोच रहे हो, वह भी मीडियम रेंज में आपके लिए खुश खबरी है। क्योंकि रेडमी कंपनी ने अभी हाल ही में Redmi Note 12 Pro Max 5G फोन को मार्केट में लॉन्च किया हैं। Redmi चीनी इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी शाओमि का उप-ब्रांड है।जो विश्व मै अपने स्मार्ट फोन की सर्विस देता है। इस ब्रांड की खासियत यह है कि यह अपने कस्टमर की सहूलियत के हिसाब से अपने प्रॉडक्ट(Smart phone) को सप्लाई करता है।
अगर आप भी सस्ते में दमदार फीचर वाला 5Gफोन लेना चाहते हैं। तो,Redmi Note 12 Pro+5G आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। और अभी आपको इस मोबाइल पर और भी डिस्काउंट देखने को मिल जाएगी। क्योंकि जैसा कि आप सभी जानते हैं, अभी फेस्टीवल सीज़न शुरु होने वाला है। इन फेस्टीवल सीज़न में ऐसे ही डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड पर डिस्काउंट चल रहे हैं,तो अगर आप भी Redmi Note 12 Pro+5G फोन को लेना चाहते हैं,तो आज का आर्टिकल पूरा पढ़े ।आज के आर्टिकल में हम आपको इस मोबाइल के दमदार व फीचर व इस मोबाइल की रेट के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
Redmi Note 12 Pro+5G key Features
key Features:-
- Display/glass: दूसरा सबसे पहले हम बात करते हैं Redmi Note 12 Pro+5G डिस्प्ले के बारे में, तो इस फोन में आपको 6.7 इंच का 120HZ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल जाता है।और इस 5G फोन का डिस्प्ले का काफी स्मूथ काम करता है। और अगर इस फोन के ग्लास की बात करे,तो इस फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास मिल जाता है ताकि आपका फोन को है कोन से बचाया जा सके।
- Camera Quality: अगर हम बात करेRedmi Note 12 Pro+5G की कैमरा क्वालिटी के बारे तो इस फोन में आपको 108mp का बेहतरीन कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है। और आपको इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा और देखने को मिल जाता है।इसके अलावा इस फोन का फ्रंट कैमरा(सेल्फी कैमरा) 16 मेगा पिक्सल का है और पीछे का कैमरा 200 मेगापिक्सल का है।
- battery backup: Redmi Note 12 Pro+5G फोन में आपको 8000 mAh की बैटरी मिल जाती है। यानी आप चाहे वेब ब्राउज़र कर रहे हो,वीडियो देख रहे हो या गेम खेल रहे हो,आपको इस फोन को बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा आपके स्मार्टफोन में 120W का चार्जिंग सपोर्ट में मिल जाता है।यानी कि यह स्मार्टफोन में बहुत जल्दी आसानी से चार्ज भी हो जाता है।
- Mobile Storage: अगर हम इस मोबाइल की स्टोरेज की बात करे,तो इस स्मार्टफोन में आपको 8GB,12gb RAM और 256 जीबी,512 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती है यानी कि यह फोन आपके लिए बेहतरीन 5G स्मार्टफोन में से एक साबित हो सकता है।
- Smartphone Processer: दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में,तो इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन प्रोसेसर ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 950+G (Octa core sanpdragon 950+G)का प्रोसेसर मिल जाता है।
- High Speed internet connection: दोस्तो, जैसा की हमने आपको बताया Redmi Note 12 Pro+5G internet connection के साथ आता है। यानी आप 5G इंटरनेट सपोर्ट के साथ, आप हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस का आनंद ले सकते हो। जिससे आप जब भी चाहे बिना किसी रूकावट के ऑनलाइन कम कर सकते हैं और है डाटा स्पीड से अपने बिना बफरिंग और धीमे डाउनलोडिंग से बच सकते हैं।
Redmi Note 12 Pro Max 5G prices In India
दोस्तों यदि हम Redmi Note 12 Pro Max 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत केवल ₹33,999 रुपए है।लेकिन अभी यह फोन आपको केवल 22,999 रुपए की छूट पर मिल जाएगा।और यदि आप इस फोन पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास तो आप इस फोन का भुगतान एचडीएफसी कार्ड(HDFC Card) से खरीद सकते हैं,क्योंकि इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको इस फोन पर ₹2,000 की का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जाता है।
Redmi Note 12 Pro+5G कहा से खरीदें
दोस्तों अगर आप भी Redmi Note 12 Pro+5G स्मार्ट फोन को खरीदना चाहते हो,तो यह फोन आपको अमेजॉन से आसानी से मिल जाएगा और आप इस फोन पर अमेजॉन से अच्छा डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस फोन को तुम्हारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक (Check Price) से भी खरीद सकते हैं।
Redmi Note 12 Pro Max 5G Overview
Qualification | Detail |
---|---|
Mobile Name | Redmi Note 12 Pro+5G |
Back Camera | 200MP |
Front Camera | 16MP |
battery | 8000 MAH |
Storage (RAM) | 8GB |
Storage(Internal) | 256GB |
Network | 5G |
Price | ₹31,999 |
Discount Price | ₹22,999 |
Card Discount Price | ₹2,000 Off (SbI Card) |
Final Price | 20,999/- |