शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाए(Online Work From Home)2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

दोस्तों , टेक्नोलॉजी के चलते आज हर काम ऑनलाइन हो रहा है और लोग ऑनलाइन के जरिए पैसे भी कमा रहे हैं । अगर बात की जाए शिक्षा के क्षेत्र की तो Online teaching / learning Classes का चलन आज बहुत चल रहा है । आप लोगों को याद होगा 2020 में COVID-19 के चलते स्कूल बंद हो गई थी और ऑनलाइन क्लासेस, स्कूलों के जरिए चलाई जा रही थी । तब से लेकर आज तक यह बच्चों को पढ़ाई कराने का एक जरिया बन चुका है

आज हर काम, हर चीज ऑनलाइन हो रही है, जिसकी वजह से बहुत से लोग ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं । जब आप गूगल पर यह सवाल पूछते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, तो आपको ऑनलाइन टीचिंग भी एक जवाब मिलता है, जिससे यह मालूम पड़ता है कि टीचिंग एरिया कितना ज्यादा बढ़ा हो गया है। ऑनलाइन टीचिंग, ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके में से एक है। चलिए बात करते हैं Online Teaching के बारे में । Online Teaching Se Paise Kaise Kamaye/ Online Teaching Kese kre / ghr bethe onine teaching se lakho rupye kese kamaye /

- Advertisement -

Online Teaching kaise kare :-

Online पढ़ाई करने और कराने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है । आप Virtual तरीके से छात्रों को पढ़ा सकते हैं और प्रशिक्षित कर सकते हैं। इसके लिए उन विषयों का चुनाव करें, जिनकी आपको अच्छी जानकारी हो। आपको विषय और पढ़ाने के तरीके की अच्छी समझ होनी चाहिए जो students को आसानी से समझ में आ जाए।

यदि आपको किसी सहायता की आवश्यकता हो तो आप Online Platform द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायक सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं। किसी भी Online Education Web से जुड़े बिना स्वयं पढ़ाने के लिए, आप zoom meetings, google meet, और कई अन्य web tool की मदद ले सकते हैं जो आपको एक समूह में virtual रूप से मिलने और सिखाने की अनुमति देते हैं। इस तरह आप घर बैठे किसी भी Student को ऑनलाइन के जरिए पढ़ा सकते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Online Teaching ki Requirements ( ऑनलाइन टीचिंग के लिए आवश्यक चीजें):-

Online teaching se paise kaise kamayen? यह जानने से पहले हम जान लेते हैं उन आवश्यक सामग्रियों के बारे में जो online teaching शुरू करने से पहले जरूरी होती हैं –


  1. ऑनलाइन शिक्षण (Online Teaching) और पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छी Internet connectivity वाला PC या लैपटॉप होना चाहिए।
  2. अच्छी गुणवत्ता वाला Recording Camera एक बेहतर mic के साथ या इसे एक बेहतर Smart Phone से भी Manage किया जा सकता है।
  3. यदि आप Digital Board का इस्तेमाल करते हैं तो Screen पर इंगित करने के लिए एक Digital Pen या Stylus की अवश्यकता।
  4. इसके अलावा Graphic Tablet का होना एक अतिरिक्त लाभ है जो आपकी अधिकांश जरूरतों का ख्याल रखता है।
  5. इंटरनेट पर उपलब्ध सहायक उपकरणों का परिचय, जिनमें से अधिकांश निःशुल्क मिल जाते हैं।

Online Teaching Apps :- ऑनलाइन टीचिंग एप कौन-कौन से हैं?

  • Vedantu Online Teaching App
  • unacademy Online Teaching App
  • Mytutor Online Teaching App
  • Byju’s Online Learning App
  • Skillshare Online Learning App
  • Skooli Online Teaching App

ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाए ? (Online Teaching Se Paise Kamaye) :-

बहुत से लोग ऑनलाइन टीचिंग करके महीने के 40 से 50 हजार रुपए कमा रहे हैं और आप भी ऑनलाइन जिनके जरिए पैसे कमा सकते हैं । Online Teaching करवाने के लिए बहुत सारे तरीकेे हैं उन तरीकों को फॉलो कर आप घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते हैं । ऑनलाइन टीचिंग करवानेेे के लिए आप खुद का Online Teaching Platform क्रिएट कर सकतेेेेेे हैं या किसी दूसरे Online Teaching Platform से जुड़कर अपना करियर बनाा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ Apps और Sites जिनसे आप Online Teaching करवा कर पैसे कमा सकते हैं।

1.Vedantu App पर ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाए ?

Vedantu की वेबसाइट ऑनलाइन टीचिंग के लिए सबसे बेहतरीन वेबसाइट में से एक है और कई लोग इसे ऑनलाइन टीचिंग के लिए सबसे बढ़िया वेबसाइट भी मानते हैं। क्योंकि Vedantu छात्रों के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है।

जहां पर 6th Class से लेकर 12th Class तक के Subject पढ़ाए जाते हैं और यहां पर छात्र अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी Subject चुन सकते हैं। साथ ही में, यहां पर आप Maths और Science के साथ में JEE Mains, जैसे एडवांस कोर्स भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं और महीने की online teaching करवाकर 40 से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं और Vedantu की वेबसाइट पर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

- Advertisement -

2.Unacademy पर ऑनलाइन टीचिंग ( online teaching)से पैसे कमाए :-

Unacademy के बारे में तो आपको मालूम ही होगा, क्योंकि यह भारत के सबसे ज्यादा बड़े ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है और यहां पर कई बेहतरीन टीचर्स मौजूद हैं, जो कि आईआईटी और एनआईटी जैसी नामी institutions में पढ़ाते हैं। Unacademy वेबसाइट पर आप किसी भी कैटेगरी को चुन सकते हैं ।

फिर एक लेक्चर की सीरीज बनाने के एक PowerPoint presentation बना सकते हैं और फिर छात्रों को लाइव क्लासेज देकर लाखों रुपए कमा सकते हैं और यहां पर आपको कई तरह की कैटेगरी मिल जाती है। जैसे कि यूपीएससी, एसएससी, इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम आदि और कई ऐसे बड़े-बड़े टीचर हैं, जो फुल टाइम में स्कूल और कॉलेज में पढ़ाते हैं। लेकिन वह घर आकर पार्ट टाइम में unacademy की वेबसाइट पर छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस देते हैं। इस तरह यह वेबसाइट आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

3.Skooli से ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाए?

Skooli , Online Teaching की एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है। यहां पर ज्यादातर Maths पढ़ाई जाती है और यह सबसे ज्यादा बेहतरीन online math teaching platforms में से एक है, जहां पर आप अलजेब्रा, ज्योमेट्री, कैलकुलस, ट्रिग्नोमेट्री से जुड़े हुए टॉपिक बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं। 

तो अगर आप एक मैथ्स टीचर हैं या फिर एक ऐसे छात्र हैं, जिन्हें मैथ की बहुत अच्छी जानकारी है। तो आप स्कूली की वेबसाइट पर छात्रों को मैथ पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं और यहां पर आप महीने के 20 से 30 हजार रुपए बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन टीचिंग करके कमा सकते हैं।

Online Teaching के फायदे क्या-क्या हैं?

  • आप शिक्षण के लिए अपना समय खुद चुन सकते हैं।
  • आप अपने किसी अन्य के साथ इसे आसानी से कर सकते हैं।
  • online teaching अपने घर पर ही आसानी से किया जा सकता है।
  • प्रचार के लिए बैनर, पोस्टर आदि संबंधी वस्तुओं पर खर्च से छुटकारा मिल जाता है।
  • ऑनलाइन शिक्षण क्षेत्र अभी भी प्रारंभिक चरण में है और इस क्षेत्र में विकास के जबरदस्त अवसर हैं।
  • कमाई के साथ-साथ आप सिखाते और सीखते भी हैं।
  • किसी स्कूल या कोचिंग सेंटर में जाने या पढ़ाने के लिए कार्यालय की जगह किराए पर लेने की आवश्यकता नहीं है।
  • सीमित उपकरणों (एक PC या लैपटॉप, अच्छी Internet Connectivity, Recording Camera और कुछ तकनीकी जानकारी) के साथ शुरुआत कर सकते हैं।
  • आप किसी क्षेत्र विशेष में निपुण हैं तो कई मामलों में आपके किसी डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नहीं पड़ती, आप आसानी से शिक्षण का कार्य कर सकते हैं।

सारांश:-

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको ऑनलाइन टीचिंग के कई एप्स बताएं । ऑनलाइन टीचिंग करके आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं इस बारे में भी पूरी विस्तृत जानकारी दी है। ऑनलाइन टीचिंग शिक्षकों के साथ-साथ आज बच्चों को भी काफी हद तक पसंद आ रही है । और ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से आप अपना एक अच्छा करिए सेट कर सकते हैं ।

आशा करते हैं आपको हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आई होगी इसे जितना ज्यादा हो सके शेयर और लाइक जरूर करें


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo