रविवार, सितम्बर 8, 2024

अपनी फोटो से mothers day wishes special poster, कैसे बनाएं ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

सामान्य परिचय :–

मुकम्मल हो जाती मेरी जिंदगी

अगर मेरे सिर पर भी मां का हाथ होता- 2

- Advertisement -

नहीं खा रहा होता मैं भी दर-बदर की ठोकर

अगर मेरे पास भी मां का साया होता

इतना प्यार और ममता भरा है।

दोस्तों अगर इस दुनिया में गंगा से भी पवित्र यदि किसी चीज की बात करें तो वह है मां का प्यार है। जिसे भुलाए नहीं भुलाया जा सकता। मां अपने बच्चों के लिए हर मुसीबत से लड़ जाते हैं। मां बच्चे का प्यार इस दुनिया में सबसे पवित्र माना जाता है। वैसे तो बच्चे अपने माता-पिता के लिए कितना भी करे काम ही होता है। लेकिन आज की भागमभाग भरी जिंदगी में सभी लोग इतने व्यस्त रहते हैं कि वह अपने माता पिता को सही तरीके से टाइम नहीं दे पाते। ऐसे में एक दिन ऐसा होना चाहिए जहां पर बच्चे अपने सभी काम को भूल कर अपनी माता के साथ कुछ समय बिता सके और उनका वह दिन याद कर बना सके। और प्रत्येक मां के लिए वह दिन यादगार बनाने के लिए mother’s day बनाया जाता है।

mother’s day हर साल मई के महीने की दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन प्रत्येक बच्चे अपनी माता के लिए कुछ स्पेशल करते हैं। सबका अपना-अपना अलग-अलग तरीका होता है। कोई अपनी माता को गिफ्ट देता है, तो कोई अपनी माता के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाता है। लेकिन इसके साथ साथ ही आजकल एक ट्रेंड और चल रहा है इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने का या फिर व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने का। जहां पर बच्चे अपनी और अपनी माता की फोटो का एक बहुत ही सुंदर सा पोस्टर बनाकर अपनी story,status में लगाते हैं। दोस्तों यदि आप भी अपने और अपनी मम्मी की फोटो का बहुत ही शानदार पोस्टर बनाना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट में आए हैं क्योंकि आज मैं आपको यही सिखाने वाली हूं कि आप अपनी फोटो से mothers day special poster kese बना सकते हैं।

अपनी फोटो से mothers day wishes special poster, कैसे बनाएं ?

दोस्तो अपनी फोटो से mothers day wishes special poster बनाने से पहले मैं आपको दिखा देती हूं कि हम किस प्रकार का पोस्टर आज बनाने वाले हैं। इसे आप instragram, whatsapp दोनो में लगा सकते हैं।

- Advertisement -
Mother's day special poster kese bnaye
अपनी फोटो से mothers day wishes poster kese bnaye

दोस्तों मैंने यहां पर आपको जो सैंपल दिखाएं हैं। हम बिल्कुल ठीक इसी प्रकार के मदर्स डे स्पेशल पोस्टर बनाने वाले हैं ताकि आप इन्हे इंस्टाग्राम स्टोरी या व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सके।

mother’s day special poster kaise banaye

दोस्तो यदि आप मदर्स डे स्पेशल पोस्टर बनाना चाहते हैं, तो मैंने यहां पर बहुत ही आपको आसान तरीका बताया है। जिसकी सहायता से आप मात्र 2 मिनट के अंदर अपना मदर्स डे पोस्टर बना सकते हैं। ( Mother’s day special wishes poster )

mother’s day special wishes poster :–

mother’s day special wishes poster बनाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें और जो भी चीजें मैंने यहां पर आपको डाउनलोड करने के लिए बोली है उसका मैंने नीचे ही नीचे आपको लिंक दिया है वहां पर जाकर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले हमें कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी वह हम कलेक्ट कर लेते हैं।

Background images :–

कोई भी पोस्टर बनाने के लिए मेरे पास सबसे पहले एक बैकग्राउंड इमेज होनी चाहिए। मैं यहां पर आपको दो स्पेशल mother’s day बैकग्राउंड इमेज दे रही हूं। आप चाहे तो उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर आप यदि chrome के ऊपर सर्च करते हैं। Mother’s day frame आपको बहुत सारी बैकग्राउंड इमेज मिल जाएगी।

mother’s day special wishes poster

mother’s day special wishes poster

Instragram special poster

Photos :–

दोस्तों अब आपको कुछ फोटोस की जरूरत पड़ेगी। तो आप अपनी मम्मी की और अपने कोई भी फोटोस ले सकते हैं।

Photo editing apps :–

दोस्तों अब सबसे लास्ट में हमें जरूरत है एक ऐसे app की जहां पर हम अपने बैकग्राउंड इमेज को और फोटो को साथ में जोड़ सके इसके लिए आप बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप PicsArt का इस्तेमाल कर सकते हैं। Pics art को नीचे निचे दिए गए डाउनलोड बटन की सहायता से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

mother’s day special wishes poster kaise banaye

  • दोस्तों सबसे पहले आपको pic’s art app को ओपन करना है। यहां पर आपको (+) का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • Edit a photo के ऑप्शन पर क्लिक करें। और उस बैकग्राउंड को सिलेक्ट करे जिसे आप अपने background me लगाना चाहते हैं।

अब आप को नीचे की तरफ add a photo का ऑप्शन दिखाई देगा। तो आप उस पर क्लिक करके अपनी ओर अपनी mom की फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं।

अब दोस्तों इस फोटो को आप जहां पर चाहे , आपको कोई खाली space दिखाई दे रहा है। अपने हिसाब से अपनी फोटो को set कर दीजिए।

Mother's day special wishes poster kese bnaye

यदि आप चाहे तो इस फोटो में और अधिक जान देने के लिए Text, sticker, draw आदी का सहारा ले सकते हैं।

दोस्तो आपकी फोटो बनकर तैयार हो चुकी है। आपको ऊपर एक डाउनलोड का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप फोटो को अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

Final word :–

आज की पोस्ट के अंदर हमने जाना है कि आप किस प्रकार से अपनी फोटो से मदर्स डे स्पेशल फोटो बना सकते हैं। Mother’s day special wishes poster kese bnaye के बारे में मैंने आपको संपूर्ण जानकारी दी गई है और सभी स्टेप बताएं हैं। इसके अलावा दोस्तों आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे ऐप मिल जाएंगे। जहां पर आप मदर्स डे के बहुत सारे सुंदर-सुंदर स्पेशल पोस्टर बना सकते हैं। Mother’s day special wishes poster design।

mother’s day special wishes poster


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?