नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज की पोस्ट में हम जाने वाले हैं कि आप अपनी फोटो से नवरात्रि का स्पेशल पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Navratri wishes poster kese bnaye/ navratri poster/ Navratri special poster
navratri wishes poster kese bnaye
दोस्तों 22 मार्च से हमारे देश में नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है और प्रत्येक वर्ष हमारे देश में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के दिन 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है। इस दिन से हिंदू धर्म में नव वर्ष की शुरुआत भी मानी जाती है।
नवरात्रि के दिनों में सभी लोग एक दूसरे को बधाइयां देते हैं और नवरात्रि विश करते हैं। मोबाइल पर एक दूसरे को नवरात्रि से के पोस्टर भेजते हैं ।नवरात्रि के स्टेटस लगाते हैं। लेकिन दोस्तों इस बार हम कुछ नया करने वाले हैं इस बार आप नवरात्रि के पोस्टर पर और नवरात्रि के स्टेटस पर साथ में अपना नाम और फोटो लगाकर लोगों को नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं। Navrati special poster
आज की पोस्ट में आपको यही बताने वाली हूं कि आप नवरात्रि स्पेशल पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Navratri special poster kaise bnaye
नवरात्रि स्पेशल पोस्टर कैसे बनाएं।( Navratri wishes poster)
दोस्तो आप अपने मोबाइल से मात्र 5 मिनट के अंदर अंदर नवरात्रि का बहुत ही सुंदर सा और प्यारा सा नवरात्रि पोस्टर बना सकते हैं आपको बस कुछ टिप्स फॉलो करने हैं और आपका नवरात्रि का स्पेशल पोस्टर बनकर तैयार हो जाएगा।
नवरात्रि का स्पेशल पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको दो चीजों की आवश्यकता होगी तो वह दोनों चीजें आप पहले ही डाउनलोड कर लीजिए ताकि आपको पोस्टर बनाते समय दिक्कत ना आए।
- background image
- PicsArt App
- अपनी फोटो ( dadndiya dress)
background image:– दोस्तों यदि आप को पहले से फोटो एडिटिंग करना आता है तो आप अपना खुद का भी बैकग्राउंड इमेज बना सकते हैं लेकिन अगर आपको बिल्कुल भी एडिटिंग नहीं आती है तो आप गूगल से इसे डाउनलोड कर सकते हैं गूगल पर आपको बहुत सारे पहले से बने हुए बैकग्राउंड इमेज मिल जाएंगे। आपको गूगल पर सर्च करना है नवरात्रि पोस्टर।
Note :– आपको किसी ऐसे पोस्टर का चयन करना है जिसके अंदर आपको खाली जगह दिखाई दें ताकि वहां पर आप अपनी फोटो भी लगा सके और अपना नाम भी लिख सके।
Photo editing app:– दोस्तों वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ऐसे ऐप है।जिनसे आप फोटो एडिटिंग कर सकते हैं लेकिन आप picsart ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर पोस्टर बनाना बहुत आसान होता है इसलिए आप बहुत आसानी से नवरात्रि का पोस्टर इसमें बना सकते हैं।
note :– पिक्स आर्ट ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है इसलिए आपको पिक्स आर्ट ऐप हो गूगल से डाउनलोड करना है गूगल में सर्च करना है । PicsArt unlock app
Photo :– दोस्तों पोस्टर बनाने से पहले आपको यह डिसाइड कर लेना है कि आप कौन सी फोटो पोस्टर पर लगाना चाहते हैं ताकि पोस्टर बनाते समय आप कंफ्यूज ना हो कि कौन सी फोटो लगानी है अगर आप कोई ऐसी फोटो लगाते हैं जिसमें अपने डांडिया ड्रेस पहन रखी है । इससे आपका पोस्टर बहुत सुंदर लगेगा, नहीं तो आपको और कोई भी फोटो लगा सकते हैं।
नवरात्रि का बधाई पोस्टर बनाने के लिए क्या करें?
मैंने यहां पर आपको जो भी चीजें बताइए उन चीजों को इकट्ठा करने के बाद में नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और अपना नवरात्रि पोस्टर बनाएं।

Step1:– सबसे पहले आपको पिक्स आर्ट ऐप को ओपन करना है और वहां पर आपको 1 (+) का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
step 2:– अब यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको edit a photo बटन पर क्लिक करना है। आपको उस पोस्ट को सिलेक्ट करना है जो आपने गूगल से डाउनलोड किया है।
step 3:– यहां पर आपको अपनी फोटो लगानी है इसके लिए आपको नीचे की तरफ add a photo का बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें। और अपनी फोटो को सिलेक्ट करें जो आप इस पर लगाना चाहते हैं।
Step-4:– दोस्तों यदि आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं तो आपको नीचे की तरफ remove background का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके आप अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं। इससे आपकी फोटो पीएनजी फॉर्म में बन जाएगी।।
step 5 :– अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के बाद में आप उसे जहां पर खाली जगह दिखाई दे रही है उसमें सेट कर दीजिए आप से छोटा बड़ा भी कर सकते हैं।
Step 6 :– दोस्तों यदि इस पोस्टर के ऊपर आप अपना नाम लिखना चाहते हैं तो आप नीचे की तरफ आपको text का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपना नाम फोन नंबर या कोई भी मैसेज जो आप देना चाहते हैं वह लिख सकते हैं। आप चाहे तो इसको कलर भी दे सकते हैं और इसके साथ-साथ इसकी डिजाइन भी चेंज कर सकते हैं।
step 7:– आपको ऊपर की तरफ एक डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके आप अपने फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं यह फोटो आपकी गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी।
Final word:– मैंने आप सभी को बताया है कि आज कैसे आप मात्र 2 मिनट के अंदर अपने फोन से अपने पसंद का नवरात्रि पोस्टर कैसे बना सकते हैं। दोस्तो फ़ोन से नवरात्रि का पोस्टर बनाना बहुत आसान होता है। मैने यंहा पर आपको 7 स्टेप बताएं हैं। आप उन 7 स्टेप को फॉलो करके बहुत आसानी से इन पोस्टर को बना लेंगे। दोस्तों यदि आपको मेरे द्वारा बताए गए पसंद आई है तो एक बार कमेंट में हमें हैप्पी नवरात्रि ( happy navratri) लिखना ना भूलें और यदि आपको नवरात्रि पोस्टर बनाने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट जरूर करें। Navratri wishes poster
Join My telegram
Join My Whatsapp
Happy Navratri
Vyavsayik banana hai
Vyavsay ke liye ham banae Hain ID
Sanjay Kumar
[…] Navratri wishes poster […]