रविवार, सितम्बर 15, 2024

अपनी फोटो से lohri festival poster कैसे बनाएं

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि Happy lohri festival poster kaise banaye/ लोहड़ी पोस्टर कैसे बनाएं। Happy lohri 2023 wishes

Happy lohri festival poster kaise banaye

General introduction:– lohri festival poster kaise bnaye

भारत एक विशाल देश है जहां पर अलग-अलग धर्म और जाति के लोग रहते हैं और इसी कारण यहां पर हर समय त्योहारों का मेला लगा ही रहता है। जिसे अभी ही देख लो नया साल शुरू ही हुआ है और ना सच शुरू होते ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है। जनवरी महीने में ही भारतवर्ष में कहीं पर लोहरी का तो कहीं पर मकर संक्रांति का तो कहीं पर पोंगल का त्योहार मनाया जाता है।

दोस्तों हर एक त्यौहार का अपना एक अलग ही महत्व होता है और एक अलग ही खूबसूरती होती है। अब लोहड़ी के त्यौहार को ही देख लो । लोहड़ी का त्यौहार उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है और इसे मकर संक्रांति के एक दिन पहले बनाया जाता है और इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

लोहड़ी के त्यौहार के दिन रात्रि में आग जलाने का विशेष महत्व है । लोग रात्रि में आग जलाकर अग्नि देवता को गुड, तिल आदि समर्पित करते हैं ।और अच्छे अनाज के लिए उनको धन्यवाद करते हैं। एक दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां देते हैं, गले मिलते है।

दोस्तो यह प्रक्रिया तो आप हर साल निभाते हैं। लेकिन यदि आप इस साल कुछ नया करना चाहते हैं और अपने रिश्तेदारों को लोहड़ी की अलग तरीके से बधाई देना चाहते हैं तो यह पोस्ट आफ लेबर काम की होने वाली है क्योंकि आज की पोस्ट में मैं आपको यह सिखाने वाली हूं। कि आप अपने मोबाइल की सहायता से लोहड़ी का बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं। lohri festival poster kaise bnaye/ lohri festival wishes।

lohri festival poster kaise banaye

दोस्तों मोबाइल के साथ सेलू होली का फेस्टिवल पोस्टर बनाना बहुत आसान है आप अपने मोबाइल क सहायता से 5 मिनट के अंदर अंदर लुगड़ी का फेस्टिवल पोस्टर तैयार कर सकते हैं। अगर आप भी लोहड़ी का फेस्टिवल पोस्टर बनाना चाहते हैं तो मैंने आपको एक बहुत आसान तरीका बताया जिसकी सहायता से आप फेस्टिवल का पोस्टर बना सकते हैं। Lohri wishes poster बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। तो आप सबसे पहले उन चीजों को इकट्ठा कर ले ताकि आपको बाद में दिक्कत ना हो।

Background image :–

पोस्टर के लिए सबसे पहले आपको एक बैकग्राउंड पोस्टर की आवश्यकता पड़ेगी। हमने आपके लिए कुछ बैकग्राउंड पोस्टर तैयार किए हैं जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ-साथ यदि आपको यह पोस्ट अच्छे नहीं लगते तो आप इन पोस्टर को गूगल से भी डाउनलोड कर सकते हैं गूगल पर आपको सर्च करना है लोहरी पोस्टर। इनमें से आपको किसी ऐसे पोस्टर का चयन करना है जिस पर आप अपनी फोटो लगाना चाहते हैं और उस पोस्टर में आपको खाली जगह दिखाई दे।

Photo editing app :–

दोस्तों अगर आप लोहरी के पोस्टर पर अपनी फोटो लगाना चाहते हैं तो आप पिक्स आर्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर फोटो एडिटिंग करना बहुत आसान है आप आसान से स्टेप को फॉलो करके सेट की सहायता से बहुत आसानी से लौट का पोस्टर बना सकते हैं। इस ऐप को आप गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको इसका फ्री वर्जन मिल जाता है।

lohari special poster kaise banaye

PicsArt app को open करे। Select background

सबसे पहले आपको picsart ऐप को ओपन करना है और edit a photo के बटन पर क्लिक करें और उस बैकग्राउंड को सेलेक्ट करें जो आपने डाउनलोड किया है।

click Add a photo

दोस्त आपको नीचे की तरफ ऐड add a photo का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपनी फोटो को सिलेक्ट करें। आप अपनी फोटो से बैकग्राउंड रिमूव करना चाहता है तो Remove background की सहायता से आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड भी रिमूव कर सकते हैं।

click Text button

यदि आप अपनी फोटो में अपना नाम ,एड्रेस ,फोन नंबर लिखना चाहते हैं तो आपको Text बटन पर क्लिक करना है।

sticker

दोस्तों यदि आप अपने पोस्टर में स्टीकर डालना चाहते हैं कोई भी 3D फैक्ट डालना चाहते हैं तो आपको नीचे बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं उनकी सहायता से आप अपनी फोटो के अंदर 3D effect और sticker डाल सकते हैं।

click Download button

दोस्त यहां पर आपको ऊपर की तरफ एक डाउनलोड बटन दिखाई देता है उसकी सहायता से आप इस फोटो को अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को लोहड़ी का बधाई पोस्टर भेज सकते हैं।

आज की पोस्ट में क्या सीखा:–

दोस्तों आज के पोस्ट पर हमने आप सभी लोगों को सिखाया है कि आप किस प्रकार से अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए मात्र 2 मिनट के अंदर अंदर अपना लोहरी का बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Lohari wishes poster kaise bnaye।

दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया पसंद आई हो तो हमे comment में Happy lohri लिखना ना भूलें।


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट