बुधवार, सितम्बर 18, 2024

Top 20 wishes for lohri festival

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

लोहड़ी का त्यौहार जो नया साल शुरू होते ही सर्वप्रथम आता है और पूरे ही भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। खासकर पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। लोहड़ी का त्यौहार भगवान को भी फसलों की पैदावार करने के लिए धन्यवाद देने के उद्देश्य से बनाया जाता है। लकड़ी के दिन रात को आग जलाई जाती है। और अग्नि देवता को गुड़ तिल मिठाईयां समर्पित की जाती है और पूरा साल धन-धान्य से गुजरे तथा अच्छी पैदावार को इसके लिए कामना की जाती है।

फिर लोग अग्नि के आगे भंगड़ा करते हैं नाच, गायन करते हैं और इसके साथ साथ एक दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां देखते हैं। दोस्त आज की पोस्ट मैंने आपके लिए प्यारे-प्यारे Quote और शायरी लेकर आई हूं । जो लोहड़ी wishes में आप इस्तेमाल कर सकते हैं। Top 20 lohri festival wishes Quotes and shayri

(1)

मूंगफली दी खुशबू ते गुर दी मिठास,

मक्की दी रोटी ते सरसों द साग,

खुशी ते अपनों का प्यार मुबारक हो गए तुहानू लोहरी का त्योहार

(2)

हम आपके दिल में रहते हैं,इसलिए हर गम सहते हैं। कोई हम से पहले ना कह दे आपको इसलिए सबसे पहले ही आपको हैप्पी lohri कहते हैं

(3)

लोहड़ी का प्रकाश आपके जीवन को प्रकाश मय कर दें। आपके दुखों का अंत कर दे आपकी झोली खुशियों से भर दे।

लोहड़ी की शुभकामनाएं।

(4)

लोहड़ी मुबारक हो आपको प्यार दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ

(5)

मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान, मेरी तरफ से आपको लोहड़ी का ही यह शुभ पैगाम

(6)

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं ।

इतनी दुआ लाया हूं नाम है मेरा संदेश

आपको हैप्पी लोरी विश करने आया हूं ।

लोहड़ी की शुभकामनाएं

(7)

मूंगफली और रेवरी की बहार पॉपकॉर्न की खुशबू और अपनों का प्यार आप सबको मुबारक हो लोहड़ी का यह पावन त्यौहार

Happy Lohri

(8)

फिर आ गई भंगड़े दी बारी, लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी, लोहड़ी की लख लख शुभकामनाएं ।

(9)

ट्विंकल ट्विंकल इन द स्टार,

खड़के ग्लासी इन द बार,

पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई ,

तुहानू लोहरी दी लख-लख बधाई ।

(10)

सूर्य को उसका तेज मुबारक दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक हमारी तरफ से आप को लोहड़ी मुबारक हैप्पी लोहरी

(11)

सूर्य को उसका तेज मुबारक

दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक

हमारी तरफ से आप को लोहड़ी मुबारक

(12)

लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम खुशियां आए आपके जीवन में हर दम

Happy loHri

(13)

जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो।

वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो

और लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे ।

हैप्पी लोहड़ी 2023

(14)

इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,

मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,

और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए।

आपको लोहरी की शुभकामनाएं हैप्पी लोहरी..

(15)

सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली,रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,लोहरी मुबारक हो आपको दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ..

(16)

गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी।

फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी

रल मिल सारे खइया तिल दे नाल

ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी

(17)

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,

विश यू अ हैप्पी लोहड़ी॥

(18)

पॉपकॉर्न की खूशबू,

मूंगफली रेवड़ी की बहार

लोहड़ी का त्योहार और अपनों का प्यार

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार

आपको मुबारक हो, लोहड़ी का त्योहार।

(19)

फिर आ गयी नाचने की बारी

लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी

होकर इकट्ठे सब आ जाओ

लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ

लोहड़ी 2023

की शुभकामनाएं

(20)

देखी हमारी यारी,

सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,

इसे कहते है होशियारी,

अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी…

लोहड़ी की बहुत- बहुत शुभकामनाएं।

हैप्पी लोहड़ी 2023


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट