रविवार, अप्रैल 28, 2024

अंबानी ने लांच किया “jio space fiber”/अंतरिक्ष से मिलेगा सबको इंटरनेट, जाने क्या है जिओ स्पेस फाइबर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

भारत एक विकासशील देश होने के बावजूद भी भारत में कई ऐसे ग्रामीण व दूरदराज इलाके हैं जहां पर आज भी बिजली व इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है ऐसे में भारत की एक टेलीकॉम कंपनी जिओ अपना एक जिओ स्पेस फाइबर लॉन्च करने जा रही है जिसके तहत भारत के उन ग्रामीण इलाकों में दरदरा जिला को जहां पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है उन्हें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो सके तथा यूजर को और बेहतरीन और फास्ट नेटवर्क मिल सके इसके लिए जिओ के द्वारा जिओ स्पेस फाइबर लॉन्च किया गया है. आकाश अंबानी ने अपनी इस जिओ स्पेस फाइबर का एक डेमो भी माननीय नरेंद्र मोदी जी को दिखाया है.

भारत की लोकप्रिय टेलिकॉम कम्पनी(jio) ने अपने यूजर के लिए तरह तरह के ऑफर्स निकालती ही रहती हैं। अब जिओ कम्पनी ने एक नई सर्विस का ऐलान किया हैं,जिससे देश के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी इन्टरनेट सर्विस प्रदान की जाएगी।इस सर्विस का नाम है-Jio Space Fiber. यह सर्विस jio कंपनी द्वारा दी जा रही हैं। यह एक स्टेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी सर्विस हैं।जो दूर-दराज के इलाको में भी इन्टरनेट सर्विस दी जाएगी। जिओ कंपनी के दावे के अनुसार यह सर्विस बजट फ्रेंडली होगी। दोस्तों अगर आप भी Jio Space Fiber के बारे में पूरी Detail जानना चाहते हैं,और हम आपको Jio Space Fiber प्लान के बारे में पूरी डिटेल देने वाले हैं।

- Advertisement -

Jio Space Fiber क्या है ?

Jio Space Fiber:-जिओ स्पेस फाइबर सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवा का नया मोड़ल है, और यह एक नई इंटरनेट सेवा है जो सैटेलाइट्स का उपयोग करके इंटरनेट पहुंचाने का काम करती है। यह सेवा उन क्षेत्रों में इंटरनेट की आवश्यकता है, जहाँ तकनीकी कारणों से फाइबर केबल का उपयोग करके इंटरनेट चलाना मुश्किल होता है। Jio Space Fiber का उपयोग करने के लिए यूजर को एक सेटेलाइट डिश (satellite dish) और एक वाई-फाई राउटर की आवश्यकता होती है।

कैसे काम करता है Jio Space Fiber?

आकाश अंबानी ने जिओ स्पेस साइबर का परिचय देते हुए कहा कि जिओ स्पेस फाइबर एक सैटेलाइट बेस्ट सर्विस होगा. यह पूर्ण रूप से सेटेलाइट पर आधारित होगी. जिओ स्पेस फाइबर को मुख्यतः उन लोगों के लिए बनाया गया है जहां पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाना मुश्किल है जहां पर इंटरनेट फाइबर केबल की पहुंच नहीं हो सकती.jio space fiber जियो स्पेस फाइबर के लिए ग्राहकों को एक उपग्रह डिश और एक वाई-फाई राउटर की आवश्यकता होगी. सैटेलाइट डिश, सैटेलाइट से सिग्नल प्राप्त करेगी और वाई-फाई राउटर उस सिग्नल को लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों तक पहुंचाएगा.

Jio Space Fiber के फायदे

  • दूरदराज क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच: जियो स्पेस फाइबर वहां तक पहुंच पहुंचाने में मदद करता है जहां फाइबर केबल के माध्यम से इंटरनेट सर्विस का उपयोग करना मुश्किल होता है। यह सैटेलाइट-आधारित सेवा होने के कारण उपयोगकर्ताओं को दूरदराज क्षेत्रों में भी इंटरनेट का उपयोग करने का मौका देता है.
  • बजट फ्रेंडली सर्विस: जियो स्पेस फाइबर एक कम लागत वाली सर्विस है, जिओ यूजर अफोर्टेबल प्राइज में इस सर्विस का आनंद उठा सकते है. इसके माध्यम से यूजर हाई क्वालिटी वाले इंटरनेट से जुड़ सकते हैं बिना ज्यादा खर्च के.
  • हाई स्पीड इंटरनेट: जियो स्पेस फाइबर उपयोगकर्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट की सर्विस प्रदान कराता है, जिससे वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वेब ब्राउज़िंग, और अन्य इंटरनेट कार्यों को बिना इन्टरनेट रुकावट के किया जा सकता है.

अभी इन क्षेत्रों में मिलेगी jio space fiber की सुविधा

रिलायंस जियो ने भारत के दूरदराज क्षेत्रों में अपनी नई सैटेलाइट-आधारित ब्रॉडबैंड सर्विस ‘जियो स्पेस फाइबर’ प्रोवाइड करने की घोषणा की है। इस सर्विस को गुजरात के गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ के कोरबा, उड़ीसा के नबरंगपुर, और असम के ओएनजीसी-जोरहाट जैसे दूरदराज क्षेत्रों में उपलब्ध किया गया है। जियो स्पेस फाइबर भारत के इंटरनेट कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो की तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी है, जो सैटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डिज़ाइन की गई है।
रिलायंस जियो ने इस सेवा को प्राप्त करने के लिए SES कंपनी के सैटेलाइट्स का इस्तेमाल किया है, जो एक अंतरराष्ट्रीय सैटेलाइट सर्विस रिसिपेट है। SES के सैटेलाइट्स का उपयोग करके, जियो स्पेस फाइबर देश के सभी क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट की सेवा को प्रदान कर सकता है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo