रविवार, सितम्बर 15, 2024

karwa chauth( करवा चौथ का पोस्टर अपनी या अपने पति की फोटो लगाकर कैसे बनाएं

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में आप सभी को बताने वाली हूं कि आप करवा चौथ का पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Karwachauth wishes poster, karwa choth special wishes poster/ karwa chauth poster in hindi

karwa chauth wishes poster kese bnaye

Genral introduction:– ( करवा चौथ स्पेशल पोस्टर)

भारतवर्ष को त्योहारों और उत्सवों का देश कहा जाता है क्योंकि यहां पर हर समय त्योहारों का मेला लगा ही रहता है। हर एक त्यौहर की अपनी एक अलग मान्यता और एक अलग ही आनंद उत्सव होता है। इसी में एक प्रमुख त्योहार जो हिंदू धर्म में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है वह है करवा चौथ का त्यौहार।

करवा चौथ का त्यौहार हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार होता है और यह पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है यह त्यौहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को बनाया जाता है। यह त्यौहार हर वह स्त्री मनाती है। जो सुहागन होती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और पूरे दिन ना कुछ खाती है और ना कुछ पीती है और रात चांद को देखकर अपने पति के हाथों से अपना व्रत खोलती है। इस कारण से इस त्यौहार का भारतवर्ष में बहुत महत्व है और पूरे भारतवर्ष में करवा चौथ का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

दोस्तों आज के मारे पोस्ट प्रत्येक सुहागन महिलाओं के लिए , और उनके पतियों के लिए भी बड़ी काम की होने वाली है क्योंकि जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आजकल instragram, whatsapp, आदि पर किसी भी त्योहार के बारे में नई नई स्टोरी लगाना, प्रोफाइल पिक लगाना कितना फैशन में है। इसलिए आज की पोस्ट में मै आप सभी लोगों को karwachauth का special poster बनाना सिखाऊंगी। जिसके अंदर आप अपने पति का या फिर अपना खुद की फोटो लगाकर करवा चौथ का स्पेशल पोस्टर बना सकते हैं। Karwachoth special poster इससे पहले

दोस्तों यदि आप एक सुहागन है और आपने किस स्पेशल इंसान के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। यह हमे comment में जरुर बताएं।

Karwa chauth special poster kese bnaye

दोस्तों करवा चौथ स्पेशल पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले हमें कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी तभी आप एक बहुत बढ़िया और शानदार करवा चौथ का पोस्टर बना सकते हैं। जब भी आप करवा चौथ का पोस्टर बनाने बैठे उससे पहले आप इन दो चीजों को जो मैं आपको नीचे बता रही हूं उसे डाउनलोड कर ले ताकि करवा चौथ का पोस्टर बनाते समय आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

background image:– दोस्तों अपनी फोटो से करवा चौथ का पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बहुत ही शानदार करवा चौथ के बैकग्राउंड इमेज की जरूरत पड़ेगी इसे आप गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं। जब भी आप कोई इमेज गूगल से डाउनलोड कर रहे हैं तो ध्यान रखें जिस प्रकार की फोटो आप अपने करवा चौथ के पोस्टर पर लगाना चाहते हैं उसी प्रकार का बैकग्राउंड डाउनलोड करें और उसमें खाली जगह होनी चाहिए ताकि आप आसानी से अपनी या फिर अपने पति की फोटो उसमें लगा सके।

Karwa chauth special poster
karwa chauth special poster

PicsArt App:– दोस्तों करवा चौथ के पोस्टर पर अपनी फोटो लगाने के लिए आपको एक ऐप की आवश्यकता पड़ेगी वैसे तो मार्केट में बहुत सारे है पर लेकिन आप picsart app का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे बहुत आसानी से अपनी फोटो को बैकग्राउंड इमेज के ऊपर लगा सकते है। इस ऐप को आप google से डाउनलोड कर सकते हैं।

photo :– दोस्तों पोस्टर बनाने से पहले आप यह डिसाइड कर लीजिए कि आप अपनी सिंगल फोटो या लगाना चाहते हैं या फिर आप कपल फोटो लगाना चाहते हैं ताकि पोस्टर बनाते समय ज्यादा समय बर्बाद ना हो। अगर आपके पास कपल फोटो नहीं है और आप एक बेहतरीन पोस्टर बनाना चाहते हैं तो आप अपनी किसी शादी की फोटो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपका करवा चौथ का पोस्टर बहुत ही शानदार लगेगा।

Karwa chauth special poster kese bnaye
karwa chauth special poster kese bnaye

karwa chauth special poster kese tayar kare

अब दोस्तों हमारे पास करवा चौथ का पोस्टर बनाने के लिए सभी प्रकार की उचित सामग्री आ चुकी है अब हम करवा चौथ का स्पेशल पोस्टर बनाएंगे। Karwachoth special poster बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • Step1:–करवा चौथ स्पेशल पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको PicsArt app को open करे। और इसके अंदर अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी की सहायता से रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • Step 2:–अभी अगर आपको एक(+) का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और edit a photo के बटन पर क्लिक करें। और उस बैकग्राउंड को सिलेक्ट करे जो आपने डाउनलोड किया है।
Karwa chauth बधाई पोस्टर
करवा चौथ स्पेशल पोस्टर
  • Step 3:–अब आपको नीचे की तरफ एक add a photo का तक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपनी फोटो जो आप करवाचौथ के पोस्टर पर लगाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
Karwa chauth special poster
  • Step 4:–आप अपनी फोटो को चाहे तो सीधा भी लगा सकती है और अगर आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहती है तो आपको नीचे की तरफ remove background का ऑप्शन दिखाई देता है उससे सिलेक्ट करके आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकती है फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के बाद में आप उसे एक कोने में सेट कर दीजिए जहां पर आपको खाली जगह दिखाई देती है।
  • Step 5:–आपको नीचे की तरफ एक text का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो में कोई भी नाम लगा सकते हैं।
Karwa chauth special poster
karwa chauth special poster

step 6:–अब आप का पोस्टर बनकर तैयार हो चुका है आप ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस फोटो को अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

Final word:–

दोस्तों आज की पोस्ट मैंने आप सभी लोगों को करवा चौथ के स्पेशल पोस्टर बनाना सिखाइए। जसमें आप अपने पति की अपनी फोटो लगाकर स्पेशल करवा चौथ का पोस्टर बनाकर सभी जगह शेयर कर सकती है। और मैंने आपको मात्र 5 स्टेप बताएं हैं इन 5 स्टेप के जरिए बहुत आसानी से karwachoth क स्पेशल पोस्टर बना सकती है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो हमें कमेंट जरुर करें और कमेंट में अपने lover का नाम लिखना ना भूले। Karwa chauth special poster / karwachauth poster in hindi


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट