शुक्रवार, मई 10, 2024

एक फोन में घर बैठे बैठे लगाओ jio fiber connection

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

Reliance jio का ऑफर – Jio fiber:-

ब्रॉडबैंड इंटरनेट की ताजा और एक बड़ी खबर हमारे सामने आई है । यहां देश की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर बनने के साथ ही अब Reliance Jio ने शानदार ऑफर पेश कर दिया है। Reliance Jio फ्री में अपनी JioFiber Connection दे रहा है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में JioFiber की Prepaid  के साथ ही Postpaid Service की शुरुआत की है। जो ग्राहक JioFiber के Postpaid  प्लान लेते हैं उन्हें कंपनी फ्री में कनेक्शन Install  कर दे रही है।

Reliance ने अभी हाल ही में अपने नए जियो फाइबर (Jio Fiber) प्लान्स को लॉन्च किया है, जिसके बाद अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी है। बता दें कि Jio Fiber के चार नए प्लान्स  यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। कंपनी अपने ग्राहकों को एक महीने का फ्री ट्रायल पैक दे रही है। यानी इस सुविधा से जुड़ने वाले सभी नए ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा के साथ 30 दिनों के लिए सभी सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी।

- Advertisement -
Jio fiber connection kaise lgaye

Reliance jio fiber plan:-

Jio fiber trial plan  में ग्राहकों को 150 MBPS की तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी। कंपनी ने इस फ्री ट्रायल पैक में अपलोड और डाउनलोड दोनों की speed को एक बराबर (150 MBPS) रखा है। इसके साथ ही free trial  के लिए  ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 4K सेट टॉप बॉक्स और 10 ओटीटी एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

Reliance ने अपने कस्टमर्स के लिए इंस्टॉलेशन को फ्री कर दिया है। यानि कि अब ग्राहक 499 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले JioFiber के पोस्टपेड प्लान की बुकिंग बिना लागत के साथ कर सकते हैं। यहां पर ग्राहकों को 3, 6 या 12 महीनों के लिए पोस्टपेड प्लान चुनना होगा। इससे उन्हें इंस्टालेशन के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा ।

OTT (ओवर-द -टॉप) का लाभ :-

JioFiber के पोस्टपेड प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि ये OTT (ओवर-द-टॉप) Benefits के साथ आते हैं। जो ग्राहक JioFiber Postpaid Plan के साथ OTT लाभ के लिए प्रति माह अतिरिक्त 100 रुपये या 200 रुपये का भुगतान कर रहे हैं, वे भी कंपनी से मुफ्त में जियो सेट-टॉप बॉक्स (STB) प्राप्त कर सकते हैं। आप JioFiber पोस्टपेड कनेक्शन के साथ 30 Mbps स्पीड से लेकर 1 Gbps  तक के प्लान प्राप्त कर सकते हैं।


Jio ब्रॉडबैंड के लिए Online Apply :-

Jio ब्रॉडबैंड के लिए आवेदन करने का तरीका कुछ इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको जिओ फाइबर रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसकी बाद पेज पर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर Add करना होगा।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 नंबर का वन टाइम पासवर्ड OTP आएगा, उसे भर दे और OTP वेरीफाई करें ।
  • जहां आपको jio fiber connection की जरूरत है, वह Address लिख दे । अब सबमिट के ऑप्शन पर Click कर दें।
  • Address सबमिट हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Confirmation मैसेज आ जाएगा।
  • यहां आपसे पूछा जाएगा कि ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने के लिए हमारे पास सभी जरूरत डाक्यूमेंट्स मौजूद है या नहीं , तो हमें Confirm के Option पर Click कर देना है।
  • Rules के हिसाब से आपके पास इन सर्विस को पाने के लिए आपके पास आधार कार्ड या कोई आईडी प्रूफ मौजूद होना चाहिए ।

इस तरह आप घर बैठे जिओ फाइबर का कनेक्शन ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं और जिओ फाइबर रिलायंस सेवा का लाभ उठा सकते हैं ।

399 ₹ का जिओ फाइबर प्लान :-

इस प्लान के लिए ग्राहकों को हर महीने 399 रुपये का शुल्क देना होगा। इस प्लान में 30 MBPS की स्पीड मिलेगी। बाजार में यह प्लान सबसे सस्ते प्लान्स में से एक है। हालांकि, इस प्लान में किसी भी तरह के OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन नही मिलेगा।

- Advertisement -

699 ₹ का जिओ फाइबर प्लान :-

इस प्लान के लिए ग्राहकों को हर महीने 699 रुपये का शुल्क देना होगा। 399 रुपये के प्लान की तरह ही 699 रुपये वाले प्लान में भी OTT एप्स नहीं मिलेंगे। हालांकि, इस प्लान में स्पीड बढ़कर 100 MBPS हो जाएगी। ‘Work from home’ करने वाले यूजर्स के लिए यह एक बेहतर प्लान साबित हो सकता है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo