रविवार, सितम्बर 15, 2024

google top secret trick(गूगल कि टॉप सीक्रेट पर कोई नहीं बताएगा)

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि गूगल ब्राउज़र क्या है इसका इस्तेमाल किस प्रकार से करते हैं। गूगल ब्राउज़र पूरे भारत में काफी ज्यादा प्रचलन में है किसी भी चीज को सर्च करने हेतु गूगल ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जाता है। यह गूगल ब्राउजर सर्च इंजन के रूप में कार्य करता है इस गूगल ब्राउज़र के द्वारा आप अपने सभी सवालों के जवाब तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। यह गूगल ब्राउज़र पूरे भारत मैं ब्राउज़र के रूप में अत्यधिक इस्तेमाल होने वाला वेब ब्राउज़र है।

आप सभी लोग गूगल ब्राउज़र के बारे में भली प्रकार से जानते हैं। गूगल ब्राउज़र में अपने यूजर्स को कहीं एस्से शॉर्टकट प्रदान किए हैं जिनका इस्तेमाल करती यूजर्स आसानी से अपना कमांड दे सकते हैं इसके साथ ही जल्द ही अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताऊंगी जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से गूगल पर अपना कार्य कर सकते हैं।

प्रिंट करने हेतु कमांड( print for command)

दोस्तों मैं आपको ट्रिक्स बता रही हूं उसका इस्तेमाल करके आपको किसी भी कार्य करने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अगर हम किसी भी प्रकार का ऑफिशल कार्य करते हैं तो हमें प्रिंट की आवश्यकता पड़ती है। या मान लो बच्चे हैं उन्हें प्रोजेक्ट मिला है तो प्रोजेक्ट है तू भी हमें पेजों को प्रिंट निकालना पड़ता है। पुरानी प्रक्रिया के दौरान प्रिंट करने में काफी समय लगता है इसलिए अब आप आसानी से इसे कुछ ही सेकंड में प्रिंट कर सकते हैं। अगर आप विंडो यूजर्स है तो आपको control + p का बटन दबाना होगा। इसके अलावा अगर आप मेक यूजर्स है तो command + p के बटन दबाने होंगे। इसके बाद आपको प्रिंट डायलॉग बॉक्स print dialogue box दिखाई देगा। इस प्रिंट डायलॉग बॉक्स में आप पेज को प्रिंट करने के लिए कई प्रकार की सेटिंग कर सकते हैं जैसे पेज साइज, मार्जिन, शब्द साइज पैटर्न प्रिंटर का सिलेक्शन कर सकते हैं। बताई गई शॉर्टकट कमांड का इस्तेमाल करके आप आसानी से कुछ ही सेकंड में प्रिंट कर सकते हैं।

सर्च करने हेतु शॉर्टकट( shortcut for search)

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि गूगल सर्च इंजन के रूप में प्रचलित एक वेब ब्राउज़र है। जिसका इस्तेमाल करके आप तुरंत किसी भी चीज का आंसर प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की वेब पेज पर सर्च करने के लिए विंडोज में आप control + F का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा मेक यूजेस होने पर आप command + F का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आपको एक सर्चिंग बॉक्स दिखाई दे रहा होगा यहां पर आप जिस भी शब्द या वाक्य के बारे में जानना चाहते हैं उसे यहां पर टाइप करें। तथा सच के ऑप्शन पर क्लिक करें आपको तुरंत ही अपने पूछे गए सवालों का जवाब मिल जाएगा।

टैब और विंडो ट्रिक(tab or window shotcut key)

लैपटॉप या फोन में अगर आप एक के साथ एक विंडो खोलना चाहते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा आसान है इससे आप पहले वाली विंडो और नई विंडो दोनों में एक साथ जा सकते हैं। लैपटॉप में न्यू विंडो ओपन करने के लिए विंडो यूजर्स को control + t तथा मेक यूजर्स को command + t के बटन को एक साथ दबाना होगा इससे आपकी न्यू टैब ओपन हो जाएगी। अगर आप यूट्यूब को बंद करना चाहते हैं तो आपको राइट हैंड साइड में ऊपर कॉर्नर ” X ” दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करके आप टैब को बंद कर सकते हैं। इसके अलावा आप पहले वाले विंडो में जाने के लिए न्यू टैब को “-” इस ऑप्शन के साथ मिनिमाइज कर सकते हैं। यह – जैसा निशान भी आपको ऊपर कॉर्नर में दिखाई दे देगा। मिनिमाइज हो जाने के बाद यह टैब आपको नीचे की ओर बीच में दिखाई दे देगी।

प्राइवेट ब्राउजिंग मोड( private browser mode)

जैसा कि अगर आप गूगल का इस्तेमाल कुछ ऐसी चीजें देखने के लिए कर रहे हैं जो आप नहीं चाहते कि किसी को पता चले कि आपने यह सर्च किया है। उस समय आप इस कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके द्वारा सर्च की गई कमांड किसी भी तरीके से चाहे हिस्ट्री में हो या wab data में सेव ना किया जाए तो आप इस शॉर्टकट की का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्थिति में विंडो यूजर्स को. Ctrl + shift + N तथा मेक यूजर्स command + shift + n के बटन को एक साथ दबाना होगा। इससे आपके सामने एक प्राइवेट विंडो ओपन हो गई उस विंडो में आपके द्वारा सर्च किया गया डाटा सेव नहीं होगा। जब आप इस विंडो को बंद कर देंगे उस समय आप की सर्च हिस्ट्री अपने आप डिलीट हो जाएगी तथा आपके द्वारा सर्च किया गया डाटा किसी भी प्रकार से अन्य वेब में सेव नहीं होगा। इससे आप अपनी सर्च हिस्ट्री को गोपनीय रख सकते हैं।

ब्राउजिंग डाटा सिंक( browser data sync)

अगर आप किसी भी प्रकार के अन्य डिवाइस में गूगल ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तथा आप अपने गूगल ब्राउज़र के डाटा को अन्य किसी डिवाइस के गूगल ब्राउज़र मैं एक्सेस करना चाहते हैं तो अब आप आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल ब्राउज़र से सिंक करना होगा सिंक करने के लिए गूगल ब्राउज़र को लॉगइन करना होगा तथा अपने गूगल अकाउंट को जोड़ना होगा। इसके बाद अपने ब्राउजिंग डाटा को अन्य डिवाइस मैं सिंक करें। इसके जरिए आप हिस्ट्री, बुक मार्क, पासवर्ड और अन्य ब्राउजिंग डाटा आपके अन्य गूगल खाते से संगत होंगे इससे आप अपने ब्राउज़र डाटा को अन्य किसी भी डिवाइस में इंटीग्रेटेड रुप से आसानी से एक्सेस कर पाएंगे।


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट