शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

BSNL ने जियो को दिया बड़ा झटका :- मात्र ₹200 में 15 महीने तक फ्री इंटरनेट और कॉलिंग

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों , आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि BSNL ने वोडाफोन , एयरटेल यहां तक कि जिओ जैसी बड़ी कंपनियों के मुकाबले क्या बड़ा ऑफर निकाला है ? BSNL के किस ऑफर से जियो जैसे बड़ी कंपनी तक को भी पसीना आ गया है ? BSNL Ne Nikala New Offer । BSNL Ke Kis Offer Se Jio Ka Aaya Pasina ?

BSNL ने छुड़ाया जिओ का पसीना :-

पूरे भारत में टेलीकॉम कंपनियों में एक दूसरे से जोरों शोरों पर होड़ लगी हुई है । ये कंपनियां हर साल कई नए-नए ऑफर लाती रहती है जिससे कि यूजर्स को कॉलिंग और नेट रिचार्ज महंगा नहीं कराना पड़ता है । जहां एक और डाटा प्लान और कॉलिंग महंगा होता जा रहा है तो उसका उपाय ढूंढने के लिए टेलीकॉम कंपनियां कोई ना कोई New Recharge Plan पता कर लेती है। भारतीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 2023 में कुछ ऐसा ही किया है । जी हां , BSNL कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए मार्केट में कुछ नए सस्ते रिचार्ज प्लान निकाले हैं ।

- Advertisement -

आज सब के पास स्मार्टफोन है और सभी लोग डाटा का जमकर इस्तेमाल करते हैं । डेटा की कमी के कारण यूजर्स टेंशन में आ जाते है। अपने ऑफिशियल कामों के चलते लोगों को इंटरनेट की जरूरत भारी मात्रा में पड़ती है । और 1.50 GB या 2 GB Net उनके लिए Enough नहीं होता है । आज हम आपको एक ऐसे प्रीपेड प्लान के बार में बताएंगे, जिसे एक बार करवा कर आप लंबे समय के लिए निश्चिंत हो जायेगे। Kya Hain BSNL Ka 200 ₹ 2998 ₹ Ka Recharge Plan ?

दोस्तों BSNL ग्राहकों की सुविधा के लिए सस्ते बजट वाले रिचार्ज प्लान को मार्केट में उपलब्ध करा रही है। जैसे कि रिचार्ज प्लान की Validity अलग-अलग होती है , हालांकि कुछ प्लान में Validity ज्यादा रहती है तो कुछ में Validity कम। अगर आप बार बार रिचार्ज करवा के थक चुके है तो आज हम आपके लिए जबरदस्त रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं। जिसमें यूजर्स को एक साल से भी ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है। और इस प्लान को रिचार्ज करा आप काफी पैसे भी बचा सकते हैं। आइए फिर जानते हैं कौन सा है ये प्लान और क्या कुछ सुविधाएं मिल रही है। BSNL New Recharge Plan Kya Hain ?

BSNL का 2998 ₹ का नया प्लान :- ( BSNL 2998 ₹ New Recharge Plan)

भारतीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए अब एक Long Term वाला जबरदस्त प्लान लेकर आई है।इसमें यूजर्स को अनेको Benefits मिलने वाले है। इस प्लान की कीमत 2998 रुपये तय की गई है। इस प्लान में कई ऐसे ऑफर है, जो यूजर्स के के लिए लाभदायक रहेंगे । इसमें यूजर्स को सबसे पहले तो 455 दिन की दिन की Validity मिलने वाली है। जिसे कराने का उत्साह BSNL ग्राहकों में देखा जा रहा है।


इसके चलते ग्राहकों को हर महीने अपने मोबाइल में नेट रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा और शुरुआती ऑफर की कीमत 2998 ₹ से भी कम में उपलब्ध रहेगी ।

क्या है BSNL का ₹2998 का रिचार्ज ?

दोस्तों टेलीकॉम कंपनी BSNL के इस रिचार्ज ऑफर में जो सुविधाएं मिलेंगी वह इस प्रकार है :-

  • टेलीकॉम कंपनी BSNL के इस प्लान की कीमत 2998 ₹ निर्धारित की गई है ।
  • 2998 ₹ के इस प्लान में ग्राहकों को 455 दिनों की Validity मिलेगी । यानी कि 455 दिन तक वे इस सेवा का का लाभ उठा सकते हैं ।
  • इस New Recharge Plan के अंतर्गत ग्राहकों को रोज SMS फ्री की सुविधा दी जाएगी ।
  • इसके साथ ही ग्राहकों को 1:50 GB नहीं , 2GB नहीं बल्कि 3GB Data हर रोज दिया जाएगा ।
  • इसके साथ ही BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Voice Calling की सुविधा भी मिलेगी ।
  • हाई इंटरनेट स्पीड खत्म होने के बाद भी BSNL 40Kbps की Speed से Browsing कर सकता है ।
  • BSNL पर Calling का फायदा MTNL वाले दिल्ली और मुंबई सर्किल में भी लोग इसका फायदा ले सकते हैं ।

क्या है BSNL का 94 rupees Plan :-

BSNL की ओर से 94 रुपये का प्लान दिया जा रहा है। जिसमें ग्राहकों को 45 दिनों की Validity मिलती है। जो कि एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान है जिसमें ग्राहकों को कॉलिंग और डाटा का Benefit मिलता है। साथ ही इसमें लोकल और नेशनल कॉलिंग के लिए 200 मिनट की सुविधा भी मिलती है। जिसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं।

- Advertisement -

BSNL New Plan Note :- 

BSNL का New Plan Note वैसे जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए है। इस प्लान के अगर एक दिन के खर्च की बात की जाए तो करीब 6.59 रुपये आता है। इसके हिसाब से महीने का खर्च करीब 2,000 रुपये हो जाता है। यह प्लान केवल जम्मू कश्मीर के निवासियों के लिए तय किया गया है ।

क्या है BSNL का 397 का प्लान ?

इसमें ग्राहकों को रिचार्ज के 60 दिनों तक सभी Benefits मिलते है। इसमें अगले 240 दिनों तक यूजर को हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में Ringtone या Caller Tune की सुविधा मिलती है। Daily Data (Internet) खत्म होने के बाद यूजर 80Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है।

BSNL का 6 महीने का रिचार्ज क्या है ?

BSNL के इस प्लान की कीमत 997 रुपये है। इस रिचार्ज में ग्राहकों को 180 दिन की वैलिडिटी के साथ हर रोज 3GB डेटा और 6 महीने में आपको 540GB डेटा फ्री मिलता है । दोस्तों जहां एक और 2GB डाटा Per Day मिलता है वहीं इस रिचार्ज में 3GB डाटा Per Day मिलेगा ।

(BSNL New Recharge Plan)

दोस्तों आज की इस पोस्ट ” BSNL का न्यू रिचार्ज प्लान और ₹200 में मिलेगा 15 महीने तक फ्री इंटरनेट और कॉलिंग ” में हमने आपको भारतीय टेलीकॉम कंपनी BSNL द्वारा चलाए गए रिचार्ज प्लान के बारे में बताया । नये रिचार्ज प्लान की जानकारी हासिल करके ना कि आप केवल इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं बल्कि आपके Official कामों में भी इंटरनेट की बढ़ती सीमा आपके लिए लाभकारी रहेगी ।

आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी इसे जितना ज्यादा हो सके शेयर और लाइक करें ।

क्या बीएसएनल का ₹2998 का प्लान जियो से बेहतर है ?

जी हां दोस्तों बीएसएनएल का ₹2996 का प्लान 1 साल के रिचार्ज के लिए बेहतर रहेगा क्योंकि यह 1 महीने के रिचार्ज से भी हमारे लिए सस्ता पड़ेगा

क्या है बीएसएनल का 6 महीने का रिचार्ज ?

BSNL के 6 महीने के रिचार्ज की कीमत ₹991 निर्धारित की गई है । इस Recharge की Validity 180 दिन तक रहेगी और इसमें आपको Per Day 3GB डाटा की सुविधा मिलेगी ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo