WhatsApp एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे ज्यादातर लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है और व्हाट्सएप के द्वारा भी अपने यूजर के एक्सपीरियंस को और बेहतरीन बनाने के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट लाता रहता है अभी व्हाट्सएप के द्वारा तीन नए अपडेट ले गए थे जिसके तहत व्हाट्सएप यूजर अपनी मोबाइल की स्क्रीन शेयर करना, फोटो फुल एचडी में भेजना, वीडियो नोट भेजना, आदि जैसे कार्य कर सकते थे।
अब व्हाट्सएप के द्वारा एक और नया अपडेट लाया गया है जिसके तहत यूजर अपने पसंदीदा किसी भी सेलिब्रिटी चाहे वह ( कोई सुपरस्टार हो ,क्रिकेटर हो, या अन्य कोई सेलिब्रिटी) उससे व्हाट्सएप पर फॉलो कर सकेंगे और इसके साथ-साथ उनकीक एक्टिविटी पर भी नजर रख सकेंगे।
जल्दी whatsapp new update यूजर को channel का ऑप्शन दिखाई देने वाला है उसे चैनल के ऑप्शन में क्लिक करके वह अपने किसी भी पसंदीदा सेलिब्रिटी को फॉलो कर सकते हैं और उसकी एक्टिविटी को चेक कर सकते हैं।
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर Channels पेश कर दिया है। कंपनी के Channels फीचर के जरिए लोगों को कई अहम अपडेट दिए जाएंगे। कंपनी का लक्ष्य इस फीचर के साथ एक पर्सनल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस बनाना है। अब यह फीचर कैसे इस्तेमाल किया जाएगा और इससे क्या किया जा सकेगा, चलिए जानते हैं।

क्या है whatsapp का यह धमाकेदार फीचर
व्हाट्सएप कंपनी ने भारत में घोषणा करते हुए कहा कि अब व्हाट्सएप एक नया फीचर लाने जा रहा है जिसके यूजर अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को व्हाट्सएप से ट्रैक कर सकेंगे इसके साथ-साथ BCCI अभी व्हाट्सएप चैनल पर शामिल हो गया है और उन्होंने व्हाट्सएप पर ” इंडियन क्रिकेट टीम” नाम से चैनल बनाया है जिसके तहत यूजर अपने फेवरेट पसंदीदा खिलाड़ी को व्हाट्सएप के जरिए ट्रैक कर सकेंगे।
Whatsapp का धमाकेदार अपडेट ” channel एक ब्रॉडकास्ट टूल है जिसके तहत यह चैनल एडमिन को फोटो, वीडियो, स्टोरी, और पॉल करवाने की सुविधा प्रदान करता है।
Whatsapp chat पर अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को कैसे फॉलो करें?
- पहले आपको अपने whatsapp को update कर लेना है।अप
- डेट करने के बाद में जब आप अपना whatsapp ओपन करेंगे तब यहां पर आपको chat के पास में एक channel का ऑप्शन दिखाई देगा।
- उसे पर क्लिक करें यहां पर आपको एक सर्च बार का ऑप्शन भी दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके आप अपने पसंदीदा किसी भी सेलिब्रिटी को ढूंढ सकते हैं।
- आपका पसंदीदा सेलिब्रिटी ने यदि व्हाट्सएप पर चैनल बना रखा है तो वहां पर आपको दिखाई देगा ठीक उसके नीचे Follow का बटन भी होगा उसे पर क्लिक करके आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को फॉलो भी कर सकते हैं और अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की दैनिक दिनचर्या और एक्टिविटी के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।