रविवार, सितम्बर 8, 2024

Super voice Screen lock App Download

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है, दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे स्पेशल ऐप के बारे में बताने वाले हैं. जिसके सहायता से आप कभी भी कहीं भी अपनी वॉइस से अपने फोन को कंट्रोल कर सकते हैं और मान लीजिए आप एक ऐसी सिचुएशन के अंदर है. जहां पर आप अपने फोन को किसी कारण से अपने हाथ से टच नहीं कर सकते तो ऐसे में आप बोलकर अपने फोन से अपना सारा काम करवा सकते हैं. इसके साथ ही बोलकर अपने फोन को लॉक भी करवा सकते हैं.

इस ऐप का नाम है Special voice Screen lock

- Advertisement -

Super voice Screen lock

सुपर वॉइस स्क्रीन लॉक एक ऐसा शानदार अप जिसकी सहायता से आप अपने फोन को बहुत आसानी से अपनी आवाज की सहायता से लॉक कर सकते हैं.

मान लीजिए आप अपने फोन को लॉक करना भूल गए हैं और गलती से आपकी गर्लफ्रेंड के हाथ में आपका फोन लग गया है. और आप चाहते हैं कि गर्लफ्रेंड के हाथ से फोन लिए बिना आपका फोन ऑटोमेटिक लॉक हो जाए और उसको पता भी ना चले तो बस आपको अपने फोन को कुछ स्पेशल कमान देनी है और ऑटोमेटिक आपका फोन बंद हो जाएगा और आपकी गर्लफ्रेंड को पता भी नहीं चलेगा.

यहां पर आप अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं और यहां पर लॉक करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन भी मिल जाते हैं जैसे पैटर्न लॉक टाइम लॉक वॉइस स्क्रीन लॉक, वॉइस स्क्रीन लॉक की सहायता से आप फोन को कमान देख सकते हैं यह एक बहुत ही शानदार lock एप्लीकेशन है.

Super voice Screen lock App Download

अगर आप सुपर वॉइस स्क्रीन लॉक ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर से या नीचे देकर डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते हैं.

How to use Super voice Screen lock App

  1. सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से Super voice Screen lock App Download करें.
  2. अभी से ऐप को ओपन करें यहां पर आपको lock type के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  3. voice lock के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपना सीक्रेट कोड या कोई भी voice password डालें(जैसे की पावर ऑफ)
  4. इसके बाद में आपको अपने फोन को परमिशन देनी है और आपका फोन में यह सीक्रेट वॉइस लॉक एप लग जाएगा

जब भी आपको अपने फोन को लॉक करना हो बस आपको बोलना है power off और आपका फोन ऑटोमेटिक लॉक हो जाएगा


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?