सोमवार, दिसम्बर 11, 2023

National cinema Day, मूवी टिकट मिल रही है मात्र 99 रुपए में, जल्दी करें बुकिंग

<
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
- विज्ञापन -

यदि आप लंबे समय से मूवी देखने का प्रोग्राम बना रहे हैं लेकिन किसी कारण से मूवी देखने नहीं जा पा रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है कल आप मूवी देखने का प्रोग्राम बना सकते हैं क्योंकि कल अंतरराष्ट्रीय सिनेमा दे है और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा डे पर आपको एक शानदार ऑफर मिल रहा है कल आप किसी भी मूवी टिकट को मात्र 99 में बुकिंग कर सकते हैं।

दोस्तों कई बार हम मूवी देखने का प्लान बनाते हैं लेकिन मूवी टिकट की प्राइस हाई होने के कारण हम फैमिली के साथ फ्रेंड्स के साथ मूवी देखने नहीं जा पाए अगर आप भी एक लंबे ब्रेक के बाद में अपनी पसंदीदा मूवी देखना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है क्योंकि हर सिनेमा घर के अंदर कल 13 अक्टूबर 2023 को मात्र 99 रुपए के अंदर मूवी दिखाई जाएगी प्रत्येक व्यक्ति मात्र 99 रुपए के अंदर मूवी देख सकता है।

- Advertisement -

Multiplex assoication of india

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ke द्वारा national cinema day पर सिनेमा लवर्स के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। बीते साल नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day 2023) की सफलता के बाद इस साल भी ये खास दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। नेशनल सिनेमा डे पर देशभर के लगभग सभी थिएटर्स में फिल्मों के टिकटों के दाम बेहद कम कर दिए जाएंगे। और सिनेमा लवर मात्र 99 में मूवी देख पाएंगे।

National cinema Day
National cinema Day

फूड आइटम्स पर भी मिलेगी भारी छूट ?

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर मूवी टिकट के साथ साथ खाने-पीने की चीजों पर भी भरी छूट दी जाएगी। पीवीआर सिनेमा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि नेशनल सिनेमा डे पर दर्शक popcorn, coldrink, cofee और बाकी फूड आइटम्स का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं। ,सभी के लिए food special offer निकाला जाएगा। जिनकी कीमते सिर्फ 99 रुपये से शुरू होंगी।

नेशनल सिनेमा डे पर सिनेमा घर में लगने वाली फेमस मूवी

  • मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू
  • ‘द वैक्सीन वॉर’: वैश्विक कोविड-19 युद्ध की कहानी
  • फिल्म ‘फुकरे 3’ – एक फ्रेंचाइज की तीसरी किस्त
  • थैंक्यू फॉर कमिंग
  • 800
  • द एक्सरोसीट: बिलीवर
  • डब मनी
  • धक धक

नेशनल सिनेमा डे 2023 के लिए टिकट कैसे बुक करें

दोस्तों अगर आप भी नेशनल सिनेमा दे के लिए केवल 99 रुपए में टिकट को बुक करना चाहते हैं तो आप बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम,माय बुक शो और ऑफिशियल सिनेमा चैन(Paytm,My Book show & Offical Cinema Chain) के वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और केवल 99 मूवी का मजा उठा सकते हैं।


Join My telegram

Join My Whatsapp

<
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?