रविवार, अप्रैल 28, 2024

हिंदी दिवस पोस्टर कैसे बनाएं/Hindi diwas poster kaise banaye

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि आप मात्र 2 मिनट में अपने मोबाइल से हिंदी दिवस पोस्टर कैसे बना सकते हैं/Hindi diwas poster kaise banaye/ Hindi diwas banner kaise bnaye

हिंदी दिवस पोस्टर:- हिंदी भाषा हिंदी भाषा भारत की एक राष्ट्रभाषा है और भारत में 75% से ज्यादा हिंदी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है देश भर में हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में हिंदी भाषा पर गर्व करने व हिंदी भाषा को सम्मानित करने के लिए तथा हिंदी भाषा की एक अलग पहचान बनाने के लिए हिंदी दिवस बनाया जाता है। भारत में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है अपितु भारत में ही नहीं हिंदी भाषा पूरे विश्व के अंदर तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए हिंदी दिवस मनाया जाता है।

- Advertisement -

आजादी के मिलने के बाद में 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा के रूप में घोषित किया गया था और इसके बाद में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए वह राष्ट्रभाषा का प्रचार प्रसार करने के लिए 1953 से पूरे भारत वर्ष में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में बनाया जाता है।

यदि आप भी अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी को सम्मानित करना चाहते हैं तो आप भी हिंदी दिवस का पोस्टर बनाकर किसी भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं और हिंदी दिवस में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं।

अगर आपको हिंदी दिवस का पोस्टर बनाना नहीं आता तो हम यहां पर आपको कुछ आसान स्टेप बता रहे हैं जिसकी सहायता से आप मात्र 5 मिनट में अपना हिंदी दिवस पोस्टर तैयार कर सकते हैं। hindi diwas poster kaise banaye


Hindi diwas poster kaise banaye/ हिंदी दिवस पोस्टर कैसे बनाएं

Background poster:-हिंदी दिवस का पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक background poster की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी सहायता से आप आसानी से हिंदी दिवस का पोस्टर बना सकते हैं अगर आपको बैकग्राउंड पोस्टर बनाना आता है तो आप अपनी पसंद का बैकग्राउंड पोस्टर बना सकते हैं यदि नहीं तो आप गूगल पर आपको सर्च करना है हिंदी दिवस पोस्टर और यहां से एक ऐसी पोस्ट का चयन करना है जहां पर आपको खाली स्पेस दिखाई दे और आप अपनी फोटो को आसानी से वहां पर लगा सके।

picsart app:- बैकग्राउंड पोस्टर के ऊपर अपनी फोटो लगाने के लिए आपको एक फोटो एडिटिंग एप की आवश्यकता पड़ेगी आप किसी भी फोटो एडिटिंग एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर किसी आसन अप की बात की जाए जिससे आप जल्द से जल्द बैकग्राउंड पर अपना पोस्टर लगा सके तो आप PicsArt ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हिन्दी दिवस पोस्टर कैसे बनाएं?

  • picsart app को open करे।
  • Edit a photo के पर क्लिक करें।
  • उस background photo को select करे। जो गूगल से download की है।
  • add a photo के बटन पर क्लिक करें और अपनी photo select करे।
  • Remove bg की अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाए और उसे एक कॉर्नर में सेट कर दे।
  • Text,sticker, आदि की सहायता से आप अपनी फोटो के अंदर टेक्स्ट, स्टिकर लगा सकते हैं।
  • Download के बटन पर क्लिक करें। अपनी फोटो download करे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo