नमस्कार दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट Google Free Courses के बारे में हैं। आजकल के दौर की बढ़ती प्रतिस्पर्धा में अच्छा करियर बनाना इतना आसान नहीं है। आज के दौर में अच्छी नौकरी पाने के लिए सिर्फ डिग्री होना काफी नहीं है। यदि आपको कुछ Skills आती हों तो नौकरी पाना या नौकरी में तरक्की का रास्ता और भी आसान हो जाता है। लेकिन विभिन्न शिक्षण संस्थान ऐसे कोर्स करवाने के लिए आपसे हजारों रुपए फीस वसूल करते हैं। ऐसे में गूगल आपको ऐसे कई कोर्स बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध करवाता है और कोर्स पूरा होने पर आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। । तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Google Free Courses के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। Google free courses / google free course ke benefit kya hoge / Google free course ke liye apply kese kre / Type of Google free course /
Google Free Courses 2023 :-
दोस्तों अगर आप भी इंटरनेट पर कोई भी कोर्स करना चाहते हैं जिसके बाद आपको कोई सर्टिफिकेट भी मिले तो आपके लिए सुनहरा मौका हैं। आजकल डिजिटल ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है, चाहे वो एजुकेशन हो या फिर कारोबार। गूगल ने भी ऐसे कई कोर्स फ्री में उपलब्ध करवाए हैं जो छात्रों को उनके करियर में मददगार साबित हो सकती है। इस लेख में हम गूगल के मुफ्त कोर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। इससे आप अपने Knowledge को बढ़ा सकते हैं और अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
Google Free Courses का क्या लाभ है ?
जैसे कि हमने आपको बताया कि गूगल पर हम Free Courses कर सकते हैं। गूगल द्वारा संचालित फ्री कोर्सेज आपको नौकरी के लिए तैयार करते हैं । Google Free Courses में हमें कई तरह के Benefits हो सकते हैं। आपके पास एजुकेशन की कोई डिग्री होने के बावजूद भी Skills और Knowledge का भी होना जरूरी है । Google Free Courses आपको ऐसे स्किल्स सीखने में मदद करते हैं जो आपको विभिन्न प्रकार की नौकरियों में मदद करते हैं। Free Courses करके आप अच्छा करियर भी बना सकते हैं ।
Google के कुछ मुफ्त पाठ्यक्रम Google Free Online Course आपको इंटरनेट मार्केटिंग और अन्य डिजिटल कौशल के बारे में सिखाते हैं । इन सब के जरिए घर बैठे ₹100000 तक की कमाई कर सकते हैं।
Google Free Courses Details 🙁 कुछ विशेष जानकारी)
#1. योग्यता
गूगल फ्री कोशिश करने के लिए कोई भी स्पेशल Demand नहीं रखी गई है । कोई भी व्यक्ति गूगल के ये फ्री कोर्सेज कर सकता है। इन कोर्सेज के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10th या 12th पास होना निर्धारित है। आप अपनी सूची के अनुसार और अपनी शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए इन Free Course का लाभ उठा सकते हैं ।
#2. अवधि :-Time Duration –
गूगल द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले ज्यादातर कोर्सेस की कोई निश्चित अवधि Decide नहीं होती है । आप अपने हिसाब से कुछ घंटों का समय निकालकर ये कोर्स कर सकते हैं । Google free courses की अवधि एक घंटे से 12 घंटे के बीच की रहती है। अपनी भागदौड़ भरी ज़िंदगी से कुछ घंटों का समय निकाल कर आप एक नया कोर्स कर सकते हैं और अपनी Skills को बढ़ा सकते हैं।
#3. कब मिलता है Certificate :-
Google free course पूरा होने के बाद जब आपको लगे कि आप परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं तब ऑनलाइन माध्यम से ही आपके Exam लिए जाएंगे और प्राप्त हुए Marks के आधार पर ही आपको आपका Certificate मिल जाएगा । जिस कोर्स के लिए आपने Apply किया है , Exam दिए हैं , उसके According आपको Certificate मिलेगा ।
Google Free Courses List :-
Google Free Courses –
वैसे तो गूगल पर 160 तरह के ऑनलाइनकोर्सेज उपलब्ध है । हम यहां पर कुछ विशेष Courses के बारे में बता रहे हैं । गूगल के इन कोर्सेज को करके आप अपने करियर को बूस्ट कर सकते है जो कि इस प्रकार है-
Types of Google Free Courses :-
1. Affiliate Marketing:-
इसमें आपको किसी दूसरे बिजनेस या कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को उन्हें प्रमोट करना होता है और बदले में आपको कमीशन मिलता है। इसके लिए, आप विभिन्न Affiliate Marketing प्लेटफ़ॉर्म जैसे Amazon Associates, ShareAsale, Commission Junction, आदि का उपयोग कर सकते हैं।
2. Social Media Marketing :-
इसमें आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए विभिन्न विज्ञापन और प्रचार कार्य करने होते हैं और उनसे आप अपनी वेबसाइट या उत्पादों का प्रचार कर सकते हैं। आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर , यूट्यूब और Pinterest जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।
3.Artificial Intelligence Course :-
अगर आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI में Interest है और आप इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो गूगल आपके लिए फ्री में ऐसे कई कोर्स उपलब्ध करवा रहा है जिसके जरिए आप AI की बेसिक सीख सकते हैं। इनमें से एक ‘AI बेसिक्स’ का कोर्स हैं। बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फ्यूचर में बहुत कारगर साबित होगी। इसलिए इसके बारे में बेसिक जानकारी आप इस कोर्स के जरिए सीख सकते हैं।
4. Machine Learning Course :-
यदि आपका मन मशीनों को समझने और उन्हें रिपेयर करने में ज्यादा लगता है तो आप गूगल की मशीन लर्निंग कोर्स अपना सकते हैं। इस कोर्स से आप इसकी बेसिक चीजों को सीख सकते हैं। बता दें कि ये कोर्स भी गूगल पर मुफ्त में उपलब्ध है। गूगल से आप वीडियो के जरिए पढ़ाई कर धीरे-धीरे इसके बारे में समझ सकते हैं। साथ ही आपको ये सुविधा मिलती है कि अगर आपको एक बार में कोई चीज समझ नहीं आती है तो आप इसे दोबारा भी देख सकते हैं और अच्छे से समझ सकते हैं।
How to Apply Google Free Course :-
- इसमें आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदकों को इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद फॉर्म अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जहां पर Enroll Now का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा ।
- उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन पूरा होता है और आपको एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा ।
- जिसकी मदद से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा लॉग इन करने के बाद मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भरने के बाद इस फॉर्म को सबमिट कर देना है और आप इस कोर्स को इनरोल कर लेते हैं।
सारांश:- Google Free Courses
दोस्तों यह थी आज की Google Free Online Course 2023 के बारें में सम्पूर्ण जानकारी । इस पोस्ट में आपको Google Free Online Course 2023 के Benefits, Courses के Types आदि की जानकारी दी है |ताकि आपके Google Free Online Course 2023 से जुडी जितने भी सारे सवाल है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके । दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी , इसे जितना हो सके शेयर और लाइक जरूर करें ।
Bhupandar Kumar
Mara nam bhupandar Kumar h ma muradabad ka rahana bala hu ma blumber ke job karta hu
Job free course