नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप भी नई TV खरीदना चाहते है। परंतु TV LED खरीदने में अत्यधिक पैसा खर्च करना पड़ता है। और आप फिर भी अपने बजट के अनुसार टीवी या एलईडी खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं शानदार मोका। जिसमें आपको आपकी सोच से भी सस्ते दामों पर TV उपलब्ध होगी।
130 मिनट धमाकेदार सेल
फ्रांस की एक कंपनी के 130 साल पूरे होने की खुशी में कंपनी द्वारा 130 मिनट की धमाकेदार से निकाली गई है। फ्रांस का दिग्गज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड थॉमसन की कंपनी के 130 साल पूरे होने की खुशी में सभी यूजर्स के लिए 130 मिनट की धमाकेदार से ऑफर लेकर आया है। इस सेल के दौरान उपभोक्ताओं को बंपर डिस्काउंट प्राप्त होने वाला है। इस 130 मिनट सेल्फ में आपको काफी ज्यादा डिस्काउंट के साथ बेस्ट क्वालिटी के टीवी प्राप्त होने वाले हैं।
दोस्तों अगर आप में से कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण से नई टीवी खरीदने का सोच रहा है,तो उसके लिए यह खुश खबरी बड़े ही काम की होने वाली है।
थॉमसन द्वारा अपनी टीवी में काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं। जिसमें हाई क्वालिटी प्रोसेसर एवं हाय डेवलपमेंट किया गया है। थॉमसन ने अपनी टीवी की रेंज को भी बढ़ा दिया है जिसमें 43 इंच की TV में QLED, OATH Pro Max और रियल टेक प्रोसेसर वाले 43 इंच के नए FA टीवी सीरीज को लॉन्च किया है। इसके अलावा 4K डिस्प्ले वाले 55 इंच के नए गूगल टीवी को भी भारत में लॉन्च करेगी। यह सभी हाई क्वालिटी वाले BBD TV है।
इन सभी हाई क्वालिटी एवं रेंज वाले टीवी को थॉमसन की कंपनी के 130 साल पूर्ण होने की खुशी में पूरे भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है। इन सभी टीवी को खरीदने के लिए 130 मिनट के धमाकेदार ऑफर सेल निकाली गई है।यह सिर्फ यह सेल फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन सेल के दौरान 130 मिनट के लिए आएगी।अभी तक इसकी तारीख निर्धारित नहीं की गई है।
शानदार फीचर्स और लैंस
अगर हम FA TV के फीचर्स और लेंस के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स और लेंस काफी ज्यादा शानदार और जबरदस्त होने वाले हैं। फीचर्स और लेंस के साथ-साथ उनके दाम भी ऐसे हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति द्वारा आसानी से खरीदा जा सकता है। 43 इंच की FA TV की कीमत 17499 रुपए तथा 55 इंच की टीवी की कीमत 32999 रुपए होने वाली है। अगर हम FA TV के फीचर्स के बात कर तो इसमें आपको FA के शानदार व तगड़े डिजाइन देखने को मिल जाते हैं, इसके अलावा इसमें आपको 30 वोट का स्पीकर, डॉल्बी डिजिटल,बिल्ट इन नेटफ्लिक्स के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो,एप्पल टीवी व disney+ hotstar के अलावा यह कंपनी आपको 6000 से भी ज्यादा अप ऑफर करती है। इस टीवी में आपको 2GB रेम व 16GB से भी कम की स्टोरेज मिल जाती है। और यही नहीं यह टीवी आपको बेजललेस डिजाइन के साथ डॉल्बी विजन,HR+10, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 40 वाट का डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स बॉक्स स्पीकर भी देखने को मिल जाता है।
इसके साथ ही 130 मिनट सेल के दौरान कंपनी द्वारा QLED TV में फ्रेमलेस डिजाइन के साथ डॉल्बी विजन, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डॉल्बी एटमॉस, डीटीएस ट्री साउंड के साथ-साथ 40 वोट के डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स के अलावा 2gb रैम तथा 16gb इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध करवाया जा रहा है। इन फीचर्स के अलावा वॉइस कंट्रोल, स्मार्ट होम कंट्रोल तथा सभी यूजर्स के लिए पर्सनलाइज्ड होम स्क्रीन को भी इंट्रोड्यूस किया गया है। इन सभी फैसिलिटी के साथ 43 इंच की टीवी की कीमत 26999 रुपए होने वाली है।
EMI 808 buy FA TV
दोस्तों, वैसे तो इस टीवी की प्राइस फ्लिपकार्ट की मिनट की सेल पर यह टीवी आपको केवल 17499 व 32,999 पर मिल रही है।परंतु आप एक साथ इतने पैसे नहीं चुका सकते तो आप इन टीवी को EMI पर भी ले सकते हैं।अगर आप जिसके लिए अगर आप एचडीएफसी(HDFC BANK) का कार्ड से आपको हर महीने 842 EMI भरनी है। इसके अलावा अगर आप एक्सिस बैंक(Axis Bank) का कार्ड इस्तेमाल करते हैं,तो आपको हर महीने 808 कि EMI भरनी होगी यह EMI आपको 24 महीने तक भरनी होगी।