नमस्कर दोस्तो, आपका हमारे आर्टिकल में स्वागत है। दोस्तो,अगर आप भी लंबे समय से आईफोन खरीदन चाहते है।तो इस फेस्टीवल सीजन आपके सुनहरा मौका हैं। लाखों के आईफोन को एंड्रॉयड के दाम में लेने का। क्योंकि दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं, भारत में अब फेस्टीवल सीज़न शुरु होने वाला है। जिसके चलते काफ़ी सारी बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनिया अपनी सेल को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के तगड़े ऑफर निकालती रहती है। और इस फेस्टीवल सीज़न भारत की दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनिया अमेजॉन व फ्लिपकार्ट साल की सबसे बड़ी से निकलती है। और अब अमेजॉन ने अपनी ग्रेट इंडियन सेल और फ्लिपकार्ट ने भी अपनी बिग बिलीयन डे शुरू कर दी है। यह सेल 8 अक्टूबर 2023 को रात 12:00 बजे शुरू कर दी गई थी। और यह सेल 15 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी। इस सेल के अंतर्गत आप आपको आईफोन पर तगड़ा ऑफर मिल रहा है इस सेल में आपको आईफोन केवल एंड्रॉयड के दाम पर ही मिल रहा है अगर आपने अभी तक आईफोन नहीं खरीदा है तो अब आप इन फेस्टिवल सीजन में आईफोन खरीद सकते हो। क्योंकि इस दिवाली सेल में आपकों आईफोन पर तरह तरह के ऑफ़र दिए। जा रहे है,जिससे आपकों 60,000 का iphone केवल ₹15,999 में मिल रहा है। अगर आप इन सभी ऑफर को लगाते है,आप केवल ₹15,999में ले सकते हैं। तो चलिए इन ऑफर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Apple iphone 13
दोस्तो, हम बात करने वाले है Apple iphone 13 पर चल रहे ऑफर के बारे में, तो अगर हम Apple iphone 13 की ओरिजनल प्राइस की बात करें, इस फोन की मार्केट प्राइस 59,000 है, लेकिन सेल के दौरान आपकों इस फोन पर 7,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। यानि कि यह आईफोन आपकों केवल 51,700 में मिल रहा है। इसके आलावा इस फ़ोन पर और अधिक डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए इस फोन का भूगतान आप Axis Credit Card व ICICI Bank Credit Card से कर सकते हो,क्योंकि इन कार्ड से पेमेंट करने पर आप इस फोन पर 1,000-1,500 रुपए तक का डिस्काउंट और प्राप्त कर सकते हो। इसके आलावा इस सेल के दौरान अगर आपके पास कोई पुराना मोबाइल है, और सही कंडिशन में है।तो आप अपने पुराने फोन को iphone 13 से एक्सचेंज भी करवा सकते हो,जिसपर आपको 24,000 रुपए का डिस्काउंट और मिल जाता है।और ऑफर यही खत्म नही होते है, इसके अलावा अगर आप टैक्स payer है तो आप इस आईफोन पर पूरे 28% का डिस्काउंट और प्राप्त कर सकते हैं।
अगर हम इन सब गणित को लगाते है तो आप इस फेस्टिवल सेल के में Apple iphone 13 आधे से भी यानी 15,999 रूपए तक ले सकते हो।
EMI पर ले Apple iphone 13
इसके अलावा अगर आप एक साथ 15,999 का इंतजाम नहीं कर सकते तो, आपके पास एक और ऑप्शन देता है कि आप इस फोन को EMI पर भी ले सकते हैं।जिसके लिए आपको हर महीने तक 2,457 की EMI भरनी होगी और यह फोन आपका हो जाएगा।
Apple iphone 13 के दमदार फिचर
दोस्तो,अगर हम Apple iphone 13 के फिचर की बात करे तो,इस फोन में आपको। में 6.1 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले मिल जाता है।और इस आईफोन 13 की कैमरा क्वालिटी की बात करे ईसमें रियर में ड्यूल 12MP कैमरा सेटअप है, जिसमें मैन कैमरा और दूसरा वाइड-एंगल कैमरा शामिल हैं। साथ ही, फ्रंट में भी 12MP कैमरा दिया गया है।और आईफोन 13 में Apple का A15 Bionic चिपसेट है, जिससे आप फ़ास्ट परफ़ॉर्मेंस और गेमिंग का अनुभव में प्राप्त कर सकते है।इस फोन की बैटरी लाइफ भी काफी दमदार है, एक सिंगल चार्ज में आप आसानी से एक दिन के लिए इस फोन का उपयोग कर सकते हैं।Apple iphone 13 iOS पर चलता है, जिसका मतलब है कि आपको नवीनतम सुरक्षा अपडेट्स और एप्लिकेशन को लंबे समय सुरक्षित रखता है।