रविवार, सितम्बर 15, 2024

15 August poster kaise bnaye/ अपनी फोटो से बने 15 अगस्त का पोस्टर

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

आप सभी का स्वागत है| आप सभी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयां, दोस्तों यदि आप 15 अगस्त(independence Day ) के अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शायरी के साथ साथ अपनी फोटो लगाकर 15 अगस्त की बधाई देना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपने बहुत काम की होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट के अंदर मैंने बहुत ही आसान स्टेप के अंदर आपको बताया है कि कैसे आप 15 august(independence day) पोस्टर बना सकते हैं| Independence day poster kaise bnaye

15 August poster kaise bnaye :–

दोस्तो जैसा की आप सभी लोग जानते 15 अगस्त आने वाली है ।और 15 अगस्त के ऊपर सभी लोग एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां देते हैं। Happy independence day. लेकिन आज मैं आपके लिए कुछ अलग तरीका लेकर आई हूं जहां पर आप दूसरों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई बिल्कुल अलग तरीके से दे सकते हैं। अपने फोटो से एक बढ़िया सा सुंदर सा शानदार पोस्टर बना सकते हैं। और उस पोस्टर का इस्तेमाल instragram, facebook, WhatsApp कंही पर भी कर सकते हैं। दोस्तों अपने मोबाइल से 15 अगस्त का पोस्टर बनाना बहुत आसान है। जिन एप्स का इस्तेमाल आप रोजमारा में करते हैं। उनकी सहायता से आप मात्र 2 मिनट में 15 अगस्त(स्वतंत्रता दिवस) का पोस्टर तैयार कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं कि आप अपने मोबाइल से 15 अगस्त का पोस्टर कैसे बना सकते हैं।

15 August poster frame Download
15 august का पोस्टर कैसे बनाएं

15 August ( Independence Day wishes poster kaise banaye)

15 अगस्त का पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐप अपने फोन के अंदर डाउनलोड करने पड़ेंगे। हो सकता है यह ऐप आपकी फोन में पहले से इंस्टॉल भी हो क्योंकि इनका इस्तेमाल हम डेली लाइफ में करते ही करते हैं।

https://www.technicalpariwar.com/festival/15-august-par-shayari-in-hindi

Download Snap chat( 15 august special poster )

अगर आप snap Chet ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं। तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से snap chet एप डाउनलोड करना होगा। एक फोटो इफेक्ट एप है। इसके अंदर आप अलग-अलग effect की फोटो खींच सकते हैं।

  • अब आपको इसके अंदर Account बनाना है। आप अपने mobile number या Gmail से ragistration कर सकते हैं।
  • यहां पर आप अपनी फोटो क्लिक कर सकते हैं। लेकिन आपको 15 अगस्त के लिए फोटो क्लिक करनी है।
  • इसलिए आपको एक 😊 का सिंबल दिखाई देगा जिसके अंदर आपको बहुत सारी इफेक्ट मिलेंगे। यहां पर आपको एक search बार दिखाई देगा वहां पर सर्च करें, Independence day
  • आपको independece day के बहुत सारे effect देखने को मिलेंगे।
  • आप किसी भी effect में independece day की pic खींच सकते है।
  • आप चाहें तो उसमे text, audio भी add कर सकते हैं।

आज हमने क्या सीखा:–

दोस्तों आज मैंने आपको इन शॉर्ट में बताया है कि आप independence day कि अपनी फोटो कैसे खींच सकते हैं। और उससे स्वतंत्रता दिवस की बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं। दोस्तों snap chet app के अंदर आपको बहुत सारे 15 अगस्त के effect देखने को मिल जाते हैं। जिसकी सहायता से आप 15 अगस्त के बधाई पोस्टर बना सकते है।


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

8 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट