बुधवार, अप्रैल 24, 2024

Whatsapp की delete chat को वापस कैसे लाए। New trick 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि आप whatsapp की डिलीट हुई चैट को वापस कैसे ला सकते हैं। How to recover whatsapp delete chat /

WhatsApp की delete chat को recover कैसे करें?

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आजकल whatsapp का प्रचलन कितना ज्यादा बढ़ गया है। यदि किसी व्यक्ति को फोटो, वीडियो, जरुरी दस्तावेजों का आदान प्रदान करना होता है तो अक्सर whatsapp का इस्तेमाल करते है। लेकिन दोस्तों यह टेक्नोलॉजी कई बार अक्सर ऐसा होता है कि हम किसी व्यक्ति को जरूरी दस्तावेज या फोटो वीडियो भेजते हैं और chat को डिलीट कर देते हैं या किसी भी कारण से गलती से डिलीट हो जाती है। दिल तो आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपकी कोई जरूरी चैट जिसने आपका कोई दस्तावेज है या कोई महत्वपूर्ण चैट है जो डिलीट हो चुकी है। और आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि whatsapp की delete हुई चैट वापस कैसे लाए। तो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप whatsapp ki delete chat wapas kaise la sakte hai। या whatsapp की delete chat ko recover kaise kare.

- Advertisement -

बिना बैकअप के whatsapp chat recover कैसे करें।

दोस्तों यदि आप व्हाट्सएप से किसी भी चैट को रिकवर करना चाहते हैं। जिसे आपने गलती से या अन्य किसी भी कारण से डिलीट कर दी है तो आपके पास सबसे पहले उस चैट का बैकअप होना चाहिए। बिना चैट के Backup के आप किसी भी व्हाट्सएप चैट को रिकवर नहीं कर सकते हैं। दोस्तों आपने यूट्यूब पर या फिर गूगल पर बहुत सारे आर्टिकल और वीडियो देखे होंगे जिसमें वह बिना बैकअप के चैट को रिकवर करना बताते हैं और आपने उन्हें ट्राई भी किया होगा लेकिन यह बिल्कुल भी संभव नहीं है कि आप बिना मेकअप के व्हाट्सएप की चैट को रिकवर कर सकते हैं।

दोस्तों whatsapp की पॉलिसी के अनुसार जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को मैसेज भेजता है तो यह पूरी तरीके से encrypted होता है। इस कारण आपकी चैट व्हाट्सएप कि सरवर पर भी उपलब्ध नहीं होती है। इसलिए ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसकी सहायता से आप बिना बैकअप के व्हाट्सएप की चैट रिकवर कर सके।

हालांकि कुछ व्यक्ति ऐसा दावा करते हैं कि वह व्हाट्सएप की चैट को बिना बेकअप के रिकवर कर देंगे। लेकिन ज्यादातर दावे यह झूठे होते हैं और कुछ व्यक्ति ऐसा यदि कर सकते हैं तो वह केवल आपके फोन के लेवल पर कर सकते हैं लेकिन इससे बहुत ज्यादा रिसको होता है। आपको भविष्य में कानूनी समस्या का सामना उठाना पड़ सकता है।


Whatsapp chat ko recover kaise kare ( with backup)

दोस्तों यदि आपने व्हाट्सएप की चैट का बैकअप ले रखा है और आपको रिकवर करना नहीं आता है तो आप नीचे देकर स्टेप को फॉलो करते हुए whatsapp chat का backup ले सकते हैं। और आपको व्हाट्सएप की चैट का बैकअप लेना नहीं आता है तो हमने आपको नीचे पूरी प्रक्रिया बताइए जिसकी सहायता से आप व्हाट्सएप की चैट का बैकअप ले सकते हैं।

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने गूगल ड्राइव के अंदर जाकर चेक करना है कि आपके पास व्हाट्सएप का बैकअप है या नहीं।
  • जैसे ही आप गूगल ड्राइव ओपन करते हैं वहां पर आपको 3dot का निशान दिखाई देता है। उस पर क्लिक करें।

यहां पर आपको Backup का ऑप्शन दिखाई देता है इस पर क्लिक करके चेक करें कि क्या आपके पास आपकी पुरानी चैट का बैकअप है।

  • यदि हां तो आप बहुत आसानी से अपनी व्हाट्सएप की चैट को रिकवर कर सकते हैं।

Backup को whatsapp में install कैसे करें

  • backup को व्हाट्सएप में इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपनी पुरानी व्हाट्सएप को डिलीट मारे।
  • इसके बाद में आपको वापस प्लेस्टोर पर जाकर व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना है।
  • अब आपको उस नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है जिस नंबर की आपने बैकअप ली है।
  • जैसी आप नंबर डालते हैं आपको नीचे की तरफ Restore का ऑप्शन दिखाई देता है। उस पर क्लिक करें।
  • Restore पर बटन क्लिक करते ही आपका जो बैकअप है वह रिस्टोर हो जाएगा और आपके व्हाट्सएप चैट रिकवर हो जाएगी।

chat ka backup kaise le ?

दोस्तों यदि आपने अभी तक अपनी चैट का बैकअप नहीं लिया है तो आप नीचे देते स्टेप को फॉलो करके चैट का बैकअप ले सकते हैं ताकि भविष्य में यदि आपकी चैट गलती से डिलीट हो जाए तो आप उस चैट को वापस रिकवर कर सके।

- Advertisement -
  • चैट का बैकअप लेने के लिए अपने व्हाट्सएप को ओपन करें और सेटिंग के अंदर जाएं।
  • यहां पर आपको चैट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें और नीचे की तरफ आपको chat backup ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको अपनी email id डालनी होती है जिसके अंदर आप चैट बैकअप लेना चाहते हैं।
  • और save के बटन पर क्लिक करें
Whatsapp ki chat ko recover kaise kare

लोकल बैकअप के द्वारा व्हाट्सएप चैट कैसे रिकवर करें।

दोस्तों लोकल बैकअप के द्वारा व्हाट्सएप चैट रिकवर करने के लिए आपको कंप्यूटर फाइल एक्सप्लोरर एसडी कार्ड मेमोरी कार्ड की आवश्यकता होगी।

इस्तेमाल करते हुए आप किसी अन्य डिवाइस में चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं।लोकल बैकअप से व्हाट्सएप चैट रीस्टोर करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

  • फाइल मैनेजर एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
  • फाइल मैनेजर को ओपन करें और लोकल स्टोरेज या एसडी कार्ड में जाए व्हाट्सएप पर क्लिक करें ।
  • डेटाबेस में जाए अगर आप का बैकअप एसडी कार्ड में सेव नहीं है। तो आपको यह बैकअप अपने फोन के इंटरनल स्टोरेज के हाल ही में सेव करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको अपना व्हाट्सएप इंस्टॉल करना है और सेम नंबर के साथ वेरीफाई करना है।
  • जब भी आपको बैकअप का ऑप्शन दिखाई दे उस पर क्लिक करके अपनी चैट या मीडिया रिकवर कर सकते हैं।

दोस्तों आपको कुछ चीजें बता देते हो जो ध्यान रखने योग्य है।इसमें हर 7 दिन से चैट अपने आप रिकवर होती रहती है। यह चैट ब्रेकअप प्राय रात में 2:00 बजे लिया जाता है।दोस्तों अगर यह बैकअप डाटा आपके एसडी कार्ड में नहीं दिखाई देता है तो आपको इंटरनल स्टोरेज या डाटा स्टोरेज में दिख जाएगा ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo