गुरूवार, मार्च 28, 2024

whatsapp ke delete message ko kaise padhe

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

WhatsApp delete massage kaise dekhe

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको व्हाट्सएप की एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाली हूं जो ट्रिक आपके बहुत ही ज्यादा काम की होने वाली है। दोस्तों आपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा कि कई बार लोग मैसेज भेज कर वापस डिलीट कर देते हैं ।पहले व्हाट्सएप पर सिर्फ हमारी साइड से ही मैसेज डिलीट होता था परंतु अब व्हाट्सएप का एक नया फीचर आ गया है जिसका इस्तेमाल करके हम दोनों साइड के मैसेज डिलीट कर सकते हैं हम दोनों साइड के मैसेज सिर्फ जो हमने भेजी हैं वही मैसेज डिलीट कर सकते हैं। कहीं दोस्त आप ऐसा ना समझने लग जाए कि हम उनके भेजे हुए मैसेज भी डिलीट कर सकते हैं नहीं ऐसा नहीं होगा जो सिर्फ आपने भेजे हैं सिर्फ वही मैसेज या फोटो आप अपने फोन के द्वारा उनके फोन से भी डिलीट कर सकते हैं इस फिचर के द्वारा लोगों को कोई परेशानी का सामना भी करना पड़ा है या फिर ऐसा हुआ है कि काफी ज्यादा समय हो जाने पर सामने वाला व्यक्ति उस मैसेज को डिलीट कर देता है और हम पूरे समय यह सोचने लग जाते हैं कि सामने वाले व्यक्ति ने हमें क्या मैसेज भेजा था परंतु दोस्तों अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम जो ट्रिक बताएंगे उस ट्रिक का इस्तेमाल करते हुए आप डिलीट मैसेज को भी आसानी से देख सकते हैं।

WhatsApp delete message kaise dekhe


दोस्तों कई बार आपने देखा है लोग अपने भेजे हुए मैसेज को delete for everyone कर देता है जिससे वह मैसेज आपकी तरफ से भी डिलीट हो जाता है। परंतु मैं जो ट्रिक बताने जा रही हो उसके द्वारा आप डिलीट हुए मैसेज में देख पाएंगे तो चलिए दोस्तों प्रोसेस को शुरू करते हैं

- Advertisement -


[WhatsApp delete message देखने के लिए आपको एक ऐप की आवश्यकता होगी जिसका नाम है WAMR
दोस्तों व्हाट्सएप डिलीट चैट पढ़ने के लिए आपको WAMR ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं वरना आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधा यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • 1 WARM ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है।
  • 2 इसके बाद आपसे जो भी परमिशन मांगी जाए उसे एक्सेप्ट allow करना है।
  • 3. अब आपको व्हाट्सएप के डिलीट चैट देखनी है तो व्हाट्सएप को सेलेक्ट करें।
  • 4. अब मल्टीमीडिया multimedia और नोटिफिकेशन रीडर notification reader की परमिशन को enable करें।
  • 5. दोस्तों अब यह है आपके फोन में व्हाट्सएप बैकग्राउंड की तरह रहेगा और व्हाट्सएप पर आने वाले सभी मैसेज आपको यहां भी दिखाई देंगे।

Notice:– दोस्तों इस ऐप के द्वारा आप व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज देख पाएंगे, परंतु दोस्तों अगर जरूरत ना हो तो इस ऐप का इस्तेमाल ना करें क्योंकि यह एक थर्ड पार्टी ऐप है। जो पूर्ण रूप से सिक्योर नहीं है यह आपकी प्राइवेसी लिक कर सकता है। फिलहाल इस ऐप को लेकर अभी तक ऐसी कोई न्यूज़ नहीं आई है कि कोई भी प्राइवेसी लिक हुई है। परंतु यह थर्ड पार्टी ऐप होने के कारण प्राइवेसी लीक होने का डर रहता है। जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि व्हाट्सएप एक सिक्योर ऐप है तो उसमें प्राइवेसी के लीक होने का डर नहीं लगा रहता। तो दोस्तों मैं आप को यही सलाह दूंगी कि इस ऐप का यूज़ तभी क्या करें जब इसकी आपको ज्यादा जरूरत हो।

बिना किसी third party app के whatsapp की delete chat कैसे पढ़े

दोस्तों अब मैं आपको एक और तरीका बताने वाली हूं जिसमें आप व्हाट्सएप के डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं परंतु इस ट्रिक में आपको किसी अन्य ऐप की आवश्यकता नहीं होगी। यह बस आपके फोन की सेटिंग के द्वारा ही हो जाएगा। तो चलिए दोस्तों मैं इसके भी आपको स्टेप्स बताती हूं उनको फॉलो करके आप डिलीट हुए मैसेज भी देख पाएंगे।


  • 1. फोन के सेटिंग ऑप्शन में जाएं।
  • 2. अब आपको यहां पर notification and status bar का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
  • 3. More setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • 4. अब आप को नोटिफिकेशन हिस्ट्री notification history को on करना है।
  • 5. अब जब भी आपको व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज देखें तो फिर आपको इसे देखने के लिए सेटिंग का ऑप्शन में जाना है।
  • 6. नोटिफिकेशन हिस्ट्री में आना है।
  • 7. यहां पर आपको व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री मिल जाएगी ।दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरीके से सिर्फ वही चैट देखेगी जो आपने नहीं देखी है। अगर आपने वह मैसेज पढ़ लिया है तो आपको वह मैसेज नहीं दिखेगा और दोस्तों 99% यह फीचर सभी फोन में मिल जाएगा तो इससे आपको किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप की आवश्यकता नहीं होगी और इस तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी से डिलीट मैसेज देख पाएंगे।

आज की पोस्ट में क्या सीखा:–

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको ऐसे 2 तरीके बताए हैं जिसकी सहायता से आप whatsapp कि डिलीट हुई चैट को पढ़ सकते हैं। दोस्तों यदि आपको व्हाट्सएप की डिलीट चैट को कैसे पढ़ें से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?