नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज की पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत ही खास होने वाली थी जो एक नंबर से एक से अधिक व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं। दोस्तों अक्सर लोग एक नंबर से दो व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं। या यूं कहे की एक नंबर से आप 4 अलग-अलग फोन में whatsapp चला सकेंगे।
एक नंबर से चला सकेंगे 4 whatsapp
दोस्तों आज के समय में व्हाट्सएप हमारी दैनिक दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन गया है। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है लेकिन व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करता हर एक व्यक्ति आज के समय में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है और व्हाट्सएप की इस बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण व्हाट्सएप कंपनी मेटाविन व्हाट्सएप में समय-समय पर नई नई अपडेट लाती रहती है ताकि यूजर व्हाट्सएप की सेवाओं का बेहतरीन आनंद उठा सके। इसी के बीच में अभी व्हाट्सएप का हाल ही में एक नया अपडेट आया है जिसकी सहायता से आप एक नंबर से 4 व्हाट्सएप चला सकते हैं। या फिर यूं कहें कि आप एक नंबर से चार अलग-अलग फोन में एक ही व्हाट्सएप चला सकते हैं।
एक नंबर से 4 व्हाट्सएप कैसे चलाएं
दोस्तों पहले ऐसा होता था कि जब भी हमें दूसरे मोबाइल के अंदर सेम नंबर से व्हाट्सएप चलाना होता था। तो पहले वाले मोबाइल के अंदर ऑटोमेटिक व्हाट्सएप डिस्कनेक्ट हो जाता था हम एक नंबर से दो अलग-अलग फोनों में व्हाट्सएप नहीं चला सकते थे लेकिन अभी हाल ही में व्हाट्सएप का एक नया बिग अपडेट आया जिसकी सहायता से आप एक नंबर से चार अलग-अलग फोन में व्हाट्सएप चला सकते हैं।
एक नंबर से चार अलग-अलग फोन में व्हाट्सएप चलाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे
- (1)दोस्तों यदि आप एक नंबर से चार अलग-अलग फोन में व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पुराने वाले whatsapp को अपडेट करना होगा।
- (2) अब दूसरे तीसरे और चौथे फोन के अंदर आप व्हाट्सएप डाउनलोड करें।
- (3) अब आपको व्हाट्सएप के अंदर वेरिफिकेशन करना है वेरिफिकेशन करने के लिए अक्सर हम मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यहां पर आपको ऊपर की तरफ से 3 डॉट का निशान दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करें
- (4) अब यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा link a device
- (5) इस पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक QR code ओपन हो जाएगा।
- (6) अब आपको अपना पुराना व्हाट्सएप ओपन करना है और यहां पर आपको 3 dot क्लिक करके link a device पर क्लिक करना है।
- (7) ऐसा करने से आपके फोन में एक scanner आ जाएगा उसके अंदर से आपको दूसरे फोन की QR codes को स्कैन करना है। जैसी आपकी बारकोड स्कैन करेंगे सिम नंबर से आपकी उस फोन में व्हाट्सएप चल जाएगा दोस्तों इसे प्रक्रिया को आप दूसरे दो फोन में दोहरा कर अर्थात QR codes को स्कैन करके आप एक ही नंबर से चार अलग-अलग फोन में व्हाट्सएप चला सकते हैं।