भारत में जल्द ही लांच होने वाला है iphone 16, फीचर्स कर देंगे हैरान
भारत में अब एप्पल का मेगा इवेंट अगले महीने होने वाला है। जिसमें आपको कई सारे नये आईफोन देखने को मिलेंगे।
सूत्रों से पता चला है कि 10 सितंबर 2024 को एप्पल कंपनी आईफोन 16 की सीरीज लॉन्च करेगी।
इस बार आईफोन 16 की सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16, प्रो आईफोन 16 प्रो मैक्स को लांच किया जाएगा।
आपको iphone 16 की सीरीज मे 5 कलर्स वेरिएंट मिल जाएंगे।
इसके अलावा सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि इस बार आईफोन 16 के सीरीज के कैमरे के डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं।
कई वर्षों बाद iphone का साइज अपडेट हुआ है। जिसमे iphone 16 pro की स्क्रीन का आकार 6.3 इंच और ipone 16 pro max की screen 6.9 इंच बढ़ाई गई है।
आपको इस iphone 16 सीरीज में डायनामिक आईलेड भी देखने को मिलेगा।
ऐसी और new update के लिए हमें follow करो।