Google पर एक और action, CCI ने लगाया 936.44 करोड़ रुपए का जुर्माना जाने क्यों
पिछले हफ्ते ही गूगल पर Competition Commission of India (सीसीआई) ने करीब 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
गूगल पर Android phone क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग कर प्रतिस्पर्धा को बाधित करने का आरोप है।
मोबाइल एप चलाने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OAS) की आवश्कता होती है।
Google एंड्रायड ओएस का संचालन व प्रबंधन करती है और अन्य एप्लिकेशन के लिए लाइसेंस जारी करती है।
मूल उपकरण निर्माता (OEAM) इस OAS और Google के एप का अपने मोबाइल में इस्तेमाल करते हैं।
OEAM और Google के बीच मोबाइल एंड्रायड और oas के बीच कई प्रकार के contract हुए।
CCI का मानना है कि गूगल ने इन समझौतों का उल्लंघन किया है।
CCI का कहना है कि अमेरिकी कंपनी ने ऑनलाइन जनरल सर्च मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए एंड्रॉयड ओएस के एप स्टोर बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का लाभ उठाया है। यह प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन है।
हालांकि google के द्वारा अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।