Chat Gpt क्या है? आखिर क्यों बन गया है यह Google का सर दर्द

दोस्तों  काफी टाइम से मार्केट में सर्च इंजन में गूगल का दबदबा रहा है।

Chat Box

गूगल के दमखम के आगे बड़ी-बड़ी tech कंपनियां टिक नहीं पाई।

लेकिन अभी 2 हफ्ते पहले एक experimaental चैट बोट Gpt रिलीज हुआ।

Green Round Banner

जिसने पूरी industry में हल मचा दी है और google के सर दर्द का कारण बन गया है।

आइए जानते है chat Gpt क्या है?

Chat Gpt एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर है। इसका पूरा नाम जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर है।

यही एक सर्च इंजन की तरह ही काम करता है और आपके सभी सवालों का एकदम तर्क सहित स्पष्ट और  सही जवाब देता है।

इस कारण मार्केट में इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है |और इसके कारण गूगल का मार्केट कम हो रहा है और यह गूगल के लिए एक सर दर्द का कारण बनता जा रहा है।

वैसे यह सुर्खियां भी बाजार में आ रही है इसको कॉम्पिट करने के लिए गूगल अपना खुद का Ai बना रहा है।

दोस्त chat bot कैसे काम करता है और इसके बारे में अगर आप और अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।