भारत सरकार के द्वारा अपनी डिजिटल करेंसी CBDC जारी कर दी गई है

1 दिसंबर से यह भारत में लागू की गई है।

अभी फिलहाल ही है चार प्रमुख देशों बेंगलुरु ,मुंबई, दिल्ली और भुवनेश्वर जारी की गई है इसके बाद ही है धीरे-धीरे अन्य सभी देशों में लागू कर दी जाएगी।

भारत सरकार के द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए अभी 8 बैंकों को चुना गया है जिसका बजट 1.7 करोड़ रुपए का है।

रचित चावला ने बताया है जो फिनवे एफएससी के सीईओ, उनके अनुसार, यह पूरी तरह से क्रिप्टो करेंसी नहीं है बल्कि इससे अलग है ।जोकि डिजिटल टोकन का एक बिल्कुल ही नया स्वरूप है

यह पूरी तरीके से डिजिटल फॉर्म में होगी और इसका आप केवल अपने मोबाइल से डिजिटल रूप में भी इस्तेमाल कर पाएंगे इसका कोई भी फिजिकल स्वरूप नहीं है।

डिजिटल करेंसी ठीक उसी प्रकार काम करेगा जैसे करेंसी नोट्स और सिक्के काम करते हैं.

आरबीआई के द्वारा कहा गया कि इसके ऊपर कैश मनी  की तरह कोई भी ब्याज नहीं लगेगा।

E -Rupay का ट्रांजैक्शन पर्सन टू पर्सन (P2P) यानि दो व्यक्तियों के बीच और पर्सन टू मर्चेंट (P2M) अर्थात किसी व्यक्ति और मर्चेंट के बीच किया जा सकता है

CBDC कैसे खरीदे। और संपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।