₹8 से पहुंच गया ₹400 पार, 1 लाख बना दिया 2 करोड़
एक ऐसा स्टॉक जिसने अपने निवेशकों के एकला को बदल जा दो करोड़ में
आज तक का इस स्टॉक का सबसे निचला स्तर ₹0.17 और सबसे ऊंचा स्तर ₹833.35 का है।
इस कंपनी का मार्केट कैप 5300 करोड़ का बन चुका है जिसमें लगभग 4 लाख ट्रेडिंग होती है।
इस स्टॉक ने 10 साल में 5000% से भी ज्यादा रिटर्न दे दिया है।
5 अप्रैल 2013 को यह स्टॉक BSE पर ₹8.19 पर ट्रेड कर रहा था।
अगस्त 2018 को इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 3:1 के अनुपात में बोनस share दिया था।
इस स्टॉक का नाम है Borosil Renewable Limited जो फिलहाल ₹410 पर ट्रेड कर रहा है।