hello friends, एम पावर ग्लोबल में आपका स्वागत है। हम नई-नई technical tricks लेकर आते रहते हैं, आज भी हम आपके लिए बहुत ही स्पेशल जानकारी आपके साथ share करने जा रहे हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि कोई भी नई सिम कार्ड ले रहे हैं तो वीआईपी मोबाइल नंबर कैसे खरीदें (Vip sim card mobile number buy). अगर आप भी अपनी नई SIM CARD का mobile नंबर वीआईपी चाहते हैं जो की याद करने में आसान हो और किसी बड़ी company की तरह वह professional phone number दिखे।
दोस्तों यदि आपको वीआईपी नंबर की जरूरत है तो आपको यह जानना होगा कि किस तरीके के वीआईपी नंबर चाहिए? क्योंकि मार्केट में ढेरों तरीके के वीआईपी मोबाइल नंबर होते हैं, जैसे कि लगातार same digits number वाले vip sim card या क्रम संख्या डिजिट वाले मोबाइल नंबर।
vip number type list
अपने नए mobile number online booking कर रहे हो तो आपको बहुत तरीके के अलग-अलग है वीआईपी और प्रीमियम मोबाइल नंबर देखगे। यहां पर भी आई पी नंबर के कुछ प्रकार की लिस्ट दी हुई है।
- fancy numbers 9999999999
- Normal vip number
- super vip number
- vip number for business
- vip number for normal prepaid SIM card
- 786786786 mobile number
Vip mobile number लेते समय इन बातो का रखे ध्यान।
VIP या premium phone number को book करने या खरीदने से पहले हमें बहुत सारी जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है। नहीं तो आपके वीआईपी नंबर खरीदने (vip number buy in india) में जो पैसे और समय बर्बाद होता है, वह सब कुछ useless हो सकता है।
नया प्रीमियम नंबर ( primium VIP number) लेते समय सबसे पहले अपनी जरूरत को जाने कि हमको यह vip phone number क्यों चाहिए। अगर आपको यह नंबर किसी भी कारण से चाहिए उसके हिसाब से आपको अपना एक budget बनाना है। और फिर आप वह स्पेशल fancy number खरीदने के लिए कोशिश करें, जो आप चाहते हो सकता है कि जो आप नंबर चाह रहे हो वह पहले से ही किसी और के पास जा चुका हो। तो ऐसे में आपको उस से मिलता जुलता mobile number देखना पड़ेगा।
आपका नंबर जितना ज्यादा V.I.P दिखेगा उतना ही ज्यादा आपको पैसे देने पड़ेंगे। जैसे कि यहां पर आपको मैं कुछ ईजी वीआईपी नंबर लिस्ट दिखाता हू, जो वीआईपी नंबर है। और उन नंबर के आधार पर उनकी प्राइस भी अलग-अलग है, जो नंबर जितना आसान दिखता है वह नंबर उतना ही महंगा है।
Super vip number क्या होता है?
अगर किसी नंबर में लगातार एक ही नंबर रिपीट हो अधिकांश तो वह नंबर बहुत ही खास हो जाता है और ऐसे नंबर बहुत कम मिलते हैं। इसलिए सबसे ज्यादा आसान और सबसे ज्यादा वीआईपी टिकने वाले नंबर को सुपर वीआईप नंबर (super VIP phone number) कहा जाता है। Super vip mobile number की price आपको ₹20000 से ज्यादा और ₹100000 से भी अधिक देखने को मिल सकती है। यह कीमत आपके द्वारा चुना गया सुपर वीआईपी नंबर कैसा है इस बात पर निर्भर करता है।
सुपर वीआईपी नंबर लिस्ट | vip number price |
---|---|
8100000000 | Rs:- 10,49,000 |
8100700000 | Rs:- 86,349 |
9901300000 | Rs:- 1,32,550 |
7229777777 | Rs:- 86,350 |
8585858585 | Rs:- 4,49,000 |
9999899999 | Rs:- 5,00,000 |

Normal use premium VIP number
दोस्तों अगर आप अपना मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं जो वीआईपी देखें फैंसी नंबर का हो लेकिन आपका कोई बिजनेस यहां आपका merchant नहीं है तो ऐसे में आपको normal VIP phone number in india कम Price में मिल जाते हैं। जिनको हम Primium fancy number भी बोलते हैं, तो चलिए हम यहां पर नॉर्मल सा वीआईपी नंबर कैसे खरीदें primium VIP phone number kaise buy kare? जान लेते हैं।
वीआईपी मोबाइल नंबर कैसे खरीदें?
अगर आपको वीआईपी नंबर चाहिए तो आपको ₹2000 से लेकर लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके लिए मैं आपको एक वेबसाइट यहां बताने जा रहा हूं। उस वेबसाइट पर आप बहुत सारे primium, super VIP और vip नंबर मिलते हैं। जो भी आपको पसंद आया उसे ऐड टू काट कर के आप उसे खरीद सकते हैं।

- सबसे पहले numberwale.com वेबसाइट पर जाएं।
- अभी यहां पर बहुत सारे नंबर दिखेंगे इन नंबरों में से आपको जो चाहिए वह पसंद करें।
- नंबर पसंद करते समय उसकी कीमत और अपना बजट जरूर देख लें।
- अंबे अपना पसंद किया हुआ वीआईपी नंबर के नीचे Add to Cart का बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद में Process पर क्लिक करें और अब यहां पर अपना अकाउंट लॉगइन कर ले।
- इसके बाद आप अपना यहां पर Paymemt कर दीजिए और अब आपको वह कांटेक्ट करेंगे और आपकी id जैसे आधार कार्ड के जरिए वह आपकी VIP SIM को activate करा देंगे।
Final word
वीआईपी नंबर कैसे खरीदें इस पोस्ट को अपने पूरा पढ लिया है। पोस्ट को पूरी तरीके से और समझ कर पढ़ने के लिए धन्यवाद। दोस्तों इस पोस्ट में आपने जान लिया होगा, कि वीआईपी नंबर (नॉर्मल फैंसी वीआईपी नंबर) और सुपर वीआईपी नंबर (super vip number) आपको कैसे खरीदना (buy) है। और इनको purchese से पहले क्या क्या हमें सावधानी रखनी चाहिए। अगर हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आती है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
Join My telegram
Join My Whatsapp
Thanks