नमस्कार दोस्तों mpowerglobal.com में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में आपको बताने वाली हूं कि आप upstox से पैसे कैसे कमा सकते हैं। Upstox पर account कैसे बनाएं?
upstox पर account बनाकर पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तो आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के कई आसान तरीके मार्केट में आ चुके हैं। जिसके कारण बहुत ही आसानी से लोग ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं| इसमें कुछ लोग ऑनलाइन काम करके पैसा कमाते हैं तो बहुत सारे लोग ऐसा होता है जो अपने कमाए हुए पैसों को इन्वेस्ट करके उनसे पैसा कमाना चाहते हैं। और उसी लाइन में ऑनलाइन से पैसे कमाने के तरीको में से एक तरीका है| stock market में trade करके पैसा कमाना।
आप भी stock market में invest करके पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं या फ़िर long time investe करके पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आप म्यूच्यूअल फंड या डिजिटल गोल्ड खरीद कर बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं ।परंतु इन सब के लिए दोस्तों आपको एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी।एक ऐसा प्लेटफार्म जो 100% विश्वसनीय हो ओर चलाने में बहुत ही आसान हो। दोस्तों जिस ऐप कि मैं बात कर रही हूं वह है| upstox , आज की पोस्ट में मैं आपको यही बताऊंगी कि-
- Upstox app क्या हे?
- upstox में demate account कैसे बनाएं
- Upstox से पैसे कैसे कमाए
- Upstox में refer and earn करके पैसे कैसे कमाए
- Upstox ऐप बेस्ट क्यों?
तो दोस्तों इस प्रकार आज की पोस्ट में मैं आपको upstox के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाली हूं कि upstox app क्या है ?? Upstox app kya hai in hindi. क्या upstox को use करना सेफ है । कन्ही यह कोई फर्जी ऐप तो नहीं क्या इसमें हमारे पैसे डूब तो नहीं जाएंगे इस प्रकार के अनेक सवाल जो आपके मन में upstox को लेकर आते हैं, स्टॉक मार्केट को लेकर आते हैं उन सब का समाधान हम इस पोस्ट में करने वाले हैं। साथ साथ ही दोस्तों इस ऐप की खास बात यह है कि आप इसमें refer करके भी पैसा कमा सकते हैं मतलब आपने कोई investment नहीं किया आपने अपने ऐप के जरिए किसी और को डाउनलोड करवाया तो एक ऐप के ऊपर आपको 1200 रुपए मिलने वाले हैं। हम आपको बताएंगे कि आप कैसे upstox के जरिए एक रेफर के द्वारा 1200 कमा सकते हैं।
Upstox क्या है?
Upstox एक ऐसी application हैं । Online stock trending /mutual fund/ and digital gold / IPO आदि में इन्वेस्टमेंट करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। upstox भारत की डिजिटल स्टॉक मार्केटिंग की एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से stock market मैं trading कर सकते हैं यह कंपनी लगभग पिछले 10 से 12 सालों से अपने इन्वेस्टर को बहुत बेहतरीन सुविधा दे रही है यह काफी विश्वसनीय ऐप है।
Upstox best क्यों है??
दोस्तों आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि मार्केट में इतने अच्छे trading app है तो upstox ही best क्यों है। तो हम यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि upstox डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में ट्रेंडिंग number1 बेस्ट ऐप है जो काफी विश्वसनीय है और इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । आप इसी इडली अपने मोबाइल फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसका खुद का अपना एक ऐप है और एक वेबसाइट भी है आप चाहे तो आपको भी इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे तो वेबसाइट के थ्रू भी अब upstox मे trading कर सकते हैं।
इसके साथ साथ हम आपको यहां पर बताना चाहेंगे कि लाखों लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर रखा है यहां तक कि इस कंपनी ने 1 महीने में एक लाख से ज्यादा लोगों को इस ऐप को डाउनलोड करने पर मजबूर कर दिया तो आप खुद सोच सकते हैं कि यह कितना विश्वसनीय ऐप है।upstox कि 200 बड़े stockbrokers में गिनती होती है। आज के समय में इस पर भारत के करीब 50 से 60 लाख लोग एक्टिव यूजर्स के रूप में काम कर रहे हैं।
Upstox के फायदे
Upstox एक ऐसी mobile application हैं । की सहायता से आप बहुत ही आसानी से stock marketing में share को खरीद व बेच सकते हैं। इस ऐप को चलाना बहुत ही आसान है। शेयर्स को खरीदने के साथ साथ ही डिमैट अकाउंट ट्रेडिंग अकाउंट या म्यूचुअल फंड रेफर एंड अर्न जैसे कहीं और ऑप्शन आपको मिल जाते हैं जिसकी सहायता से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं और इन्वेस्ट कर सकते हैं।
uostox account कैसे बनाएं?
Upstox मैं अकाउंट खोलने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।
Upstox में account खोलने के लिए documents
यदि आप अप स्टॉक में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास यह सारे डॉक्यूमेंट होना जरूरी है इन डॉक्यूमेंट के बिना आप स्टॉक में अकाउंट नहीं खोल सकते।
.आधार कार्ड( फोन नम्बर लिंक होने चाहिए)
. पैन कार्ड
. बैंक अकाउंट
दोस्तों upstox के अंदर डिमैट अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इसका इंटरफेस बहुत ही सिंपल है इसके कारण आप बहुत ही आसानी से इसके अंदर डिमैट अकाउंट बनाने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
Step1.Download upstox app
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए link पर क्लिक करके upstox ऐप को download करे।
Step 2:- create an account in upstox
Upstox app को ओपन करे । Create an account के opption पर क्लिक करे।
Step 3:- Mobile number verification
अब आपको अपने mobile number और email id से varified करना होगा। अब आपके mobile number पर otp आयेंगे । उनसे verified करे। Next बटन पर क्लिक करें।
Step 4:- Enter pan card and other details
इसके बाद आपको pan card number डालना होता है। Next button पर क्लिक करें।
Step 5:- Enter other details
अब आपको other details जैसे:- gender, marrital status, income , father name, trading experience , आदी details fill करें । Next button पर क्लिक करें।
Step 6:- Bank details as bank proof
अब आपको अपनी bank details देनी होगी। जैसे account holder name,IFSC code,Bank account number
उसके बाद next button पर क्लिक करें।
Step 7:- digital signature add करे।
अब आपके सामने photo मे दिखाए अनुसार एक पैनल आएगा । उसमे आपको अपनी अंगूली से अपने signature करने है।
Step 8:- aadhar card se proof kare
अब आपको अपने aadhar card number पर टाईप करे ( उसी aadhar card ko डाले जिसमे mobile number लिंक हो ) उस नंबर पर otp से verfied करे।
Step 9:- add information digital locker
अब आप यदि चाहे तो digital locker में चाहे तो अपनी सारी जानकारियां add कर सकते हैं। इसके लिए आप allow बटन पर क्लिक करें। नही आप deny button पर भी click कर सकते हैं।
Step 10:- Personal details करे।
अब आपको इसमें अपनी personal details भरनी है।जैसे अपना नाम,पता आदी भरने होते हैं। इसके बाद में ही यह है आप की डिटेल्स को चेक करता है और 2 से 3 घंटे के बाद में आपका अकाउंट बंन कर तैयार हो जाता है।
Upstox से refer करके पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों यदि आप किसी भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे नहीं कमाना चाहते हैं तो upstox का एक फायदा यह भी है कि जब आप इसके अंदर एक डिमैट अकाउंट बना लेते हैं तो इसके बाद में आप अपने link से किसी और व्यक्ति को यह ऐप डाउनलोड करवा कर भी बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जब आपका demate account बनकर तैयार हो जाता है तो आपको बायी तरफ एक बटन दिखाई देता है उस बटन के अंदर आपको refer and earn का ऑप्शन मिलता है। जब आप उसके जरिए इस ऐप को शेयर करेंगे तो एक लिंक मिलेगा इस लिंक के जरिए यदि कोई व्यक्ति इस app को डाउनलोड करता है यह तो आपको उसके 1200 रुपए मिलते हैं।
Upstox से पैसे कैसे कमाए।
जैसा कि हमने ऊपर पड़ा कि हम upstox में शेयर्स को खरीद व बेचकर बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ-साथ आप इसमें refer and earn के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप digital gold खरीद कर या फिर mutul fund में इन्वेस्ट करके भी बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
Upstox coustmer care number
आपको upstox के अंदर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उस समस्या का समाधान करने के लिए आपको कस्टमर केयर की सुविधा भी प्रदान की जाती है आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके या उसकी वेबसाइट पर जाकर अपनी समस्याओं का बहुत ही आसानी से समाधान कर सकते हैं।
Old account user coustmer care number:-
0224179,02269042299,02271309999
New user coustmer care number:-
02241792991,02269042291,02271309991
Upstox gmail account:- [email protected]
दोस्तों जैसा कि आपने देखा कि आज की पोस्ट के अंदर upstox से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान की है। आपको अब स्टॉक से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें जहां तक संभव होगा हम upstox से संबंधित आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।