नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत आज के पोस्टर में आप सभी लोगों को गणतंत्र दिवस के कुछ बधाई मैसेज देने वाले हैं। अपने आप अपने सभी भाई बंधु को भेज सकते हैं।
Top 50 wishes Quotes for Republic day
दोस्तो यहां पर हमने आपको देशभक्ति की और वतन से जुड़ी हुई बहुत सारी शायरियां उपलब्ध करवाइ है। आप इन शायरियो को instragram, whatsapp आदी मे इस्तेमाल कर सकते है।
(1)
ना सरकार मेरी है ,ना रौब मेरा है ,ना बड़ा सा नाम मेरा है ,मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है ,मैं हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(2)
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए
रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए
दिल एक है एक है, जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं।
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(3)
चलो फिर से खुद को जगाते हैं। अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं ।
याद करे उन शुरवीरों की कुर्बानी जिसके कारण हम आज लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं ।
जय हिंद, जय भारत
(4)
कांटों में भी फूल खिलाए ,
इस धरती को स्वर्ग बनाए
आओ सब को गले लगाए
हम गणतंत्र का पर्व मनाए
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(5)
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए
रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए
दिल एक है ,एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है, हम इसकी शान हैं।
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(6)
ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है।
मैं हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(7)
कांटों में भी फूल खिलाए,
इस धरती को स्वर्ग बनाए।
आओ सब को गले लगाए,
हम गणतंत्र का पर्व मनाए।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(8)
तैरना है तो समुंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है।
प्यार करना है ,तो वतन से करो
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है?
(9)
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती।
वतन से मोहब्बत जनाब पूछकर नहीं की जाती!!
(10)
अलग है भाषा, धर्म जात,और प्रांत, भेष, परिवेश,पर हम सब का एक ही गौरव है,राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
(11)
इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ
(12)
जिस मिट्टी में रंग शामिल हर जाति प्रांत हर धर्म का
हक और सम्मान है देश की हर इकाई का
हर बहन हर भाई का
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(13)
ना पूछो जमाने से
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(14)
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।, …
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयां
(15)
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें।…
(16)
आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है।
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है ।
जय हिंद जय भारत
(17)
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं।
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
हैप्पी रिपब्लिक डे
(18)
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे ।
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे ।
बची है जो एक बूंद लहू की तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ।
(19)
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा
यह गणतंत्र हमारा
(20)
चलो फिर से खुद को जगाते है,अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है।, …