बुधवार, अप्रैल 24, 2024

top 10 best free education app for students

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

Best study app 2021:-नमस्कार दोस्तों mpowerglobal.com में आपका स्वागत है। दोस्तों आधुनिक युग में शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर इंटरनेट का बहुत ही योगदान रहा है। आजकल अधिकांश कार्य कंप्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से ही संपन्न किए जाते हैं। पिछले दो-तीन सालों में जब से कोरोना महामारी का जोर पड़ा है। तब से ऑनलाइन शिक्षा को अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में मार्केट के अंदर बहुत सारे ऐप आए जो बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए तथा उनकी पढ़ाई में सहायता करने के लिए बहुत ही उपयोगी है। दोस्तों आज के पोस्ट में मैं आपको उन्हीं top 10 best free study app के बारे में बताने वाली हूं जो प्रत्येक स्टूडेंट के मोबाइल में जरूर होने चाहिए।

आजकल बच्चे ऑनलाइन पढ़ना पसंद करते हैं। इसके अलावा अधिकांश बड़ी-बड़ी एजुकेशन वेबसाइट भी ऑनलाइन शिक्षा को महत्व देती है। और ऑनलाइन क्लास से बच्चों को उपलब्ध करवाती हैं। ऐसे में प्रत्येक बच्चे के मोबाइल के अंदर ऐसे best study app होने चाहिए। जो उनकी पूर्ण रूप से पढ़ाई में मदद कर सके। दोस्तों यह ऐप चाहे 10th ,12th class का धरती हो या चाहे कॉलेज का प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए यह बेस्ट स्टडी एप है। जिन्हें प्रत्येक विद्यार्थी को अपने मोबाइल फोन के अंदर जरूर रखने चाहिए।

- Advertisement -

Best study app for students

दोस्तों इंडिया कितना भी आधुनिक क्यों ना हो गया हो बचपन से विद्यार्थी स्कूल के अंदर कॉपी किताब और पेन से ही पढ़ते आ रहे हैं। ऐसे में अचानक उन्हें पूर्ण रूप से डिजिटल बना देना तथा पूर्ण रूप से मोबाइल के ऊपर ऑनलाइन क्लासेज के ऊपर निर्भर कर देने से उन्हें अनेक प्रकार की सुविधाओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि पीडीएफ फाइल बनाना, अपने सवालों कि जवाब ढूंढना, नोट्स बनाना तो आज जो भी study app विद्यार्थियों को बताने वाली हूं प्रत्येक विद्यार्थी अगर उन बेस्ट स्टडी ऐप का इस्तेमाल करता है। ऑनलाइन पढ़ते वक्त उसे जिस प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ता है। उसे उन समस्याओं का सामना करना नहीं पड़ेगा। यह 2021 के best new best study app है। जिन विद्यार्थियों की सिद्धा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके साथ साथ ही यह best free study app है। दोस्तो मेने यहां जो best student study app के बारे में बताया है उनके नीचे ही download का बटन दिया गया है वहां पर जाकर आप study app को डाउनलोड कर सकते हैं। ताकि विद्यार्थियों को इन स्टडी ऐप को डाउनलोड करने के लिए इधर से उधर वेबसाइटों पर न भटकना पड़े। और एक ही वेबसाइट के जरिए उन्हें सभी प्रकार के मददगार ऐप उपलब्ध हो सके। दोस्तों अब हम बात करते हैं उन top 10 + best study app ke bare mein

10+ best Free study app

दोस्तों मैंने ऊपर जिन टॉप 10+ best study app की बात की है उन सभी की लिस्ट यहां पर नीचे दी जा रही हैं।

Google drive

दोस्तों आपने googl drive के बारे में तो जरूर सुना ही होगा। Google drive के बारे में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो नहीं जानता होगा। Google drive को लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। मूख्यतः लोग गूगल ड्राइव का इस्तेमाल अपनी फोटो वीडियो को सेव करने के लिए करते हैं। परन्त एक विद्यार्थी के लिए भी यह एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है। google drive को best study app की लिस्ट सबसे पहले इसलिए रखा गया है । क्योंकि प्रत्येक फोन के अंदर यह पहले से डाउनलोड होता है परंतु विद्यार्थी इसका इस्तेमाल किस प्रकार से करना है नहीं जानते। प्रत्येक स्टूडेंट गूगल ड्राइव का इस्तेमाल अपने study संबंधित जरूरी दस्तावेजों को गूगल ड्राइव के अंदर संभाल कर रख सकते हैं। और जब चाहे जहां चाहे इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए गूगल ड्राइव best study students app में से एक है।


Evernote

बहुत सारे बच्चों को पढ़ाई के दौरान नोट्स बनाने की आदत होती है। ऐसे में यदि आप कोई बेस्ट नोट्स एप ढूंढ रहे हैं तो evernote एक बहुत ही बेहतरीन नोट्स मेकर एप है। इस ऐप में आप बहुत ही आसानी से अपने नोट्स को डिजाइन कर सकते हैं उन्हें हाईलाइट कर सकते हैं। बुकमार्क लगा सकते हैं। इस ऐप को चलाना बहुत ही आसान है और यह बहुत ही आसानी से आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाता है। आप नीचे दिए गए लिंक से भी बेस्ट स्टडी एप एवरनोट को डाउनलोड कर सकते हैं।

best study students app

doughtnut

हमारा तीसरा free best study app doughtnut। प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाई करते वक्त कोई ना कोई समस्या तो आती ही है उस प्रश्न से संबंधित उसे किसी ने किसी प्रकार की समस्या रहती ही रहती है। ऐसे में प्रत्येक विद्यार्थी के लिए doughtnut study app फायदेमंद है क्योंकि इसके जरिए विद्यार्थी फोटो खींचकर किसी भी प्रश्न का हल निकाल सकते हैं। चाहे गणित हो चाहे विज्ञान हर एक प्रश्न का जवाब आपको doughtnut ऐप के अंदर मिल जाता है। ऐप को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि प्रत्येक विधार्थी मात्र फोटो खींचकर ही अपने क्वेश्चन का आंसर ढूंढ सकते हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को doughnut को जरुर डाउनलोड करना चाहिए।

फोटो खिंचकर क्वेश्चन का उत्तर खोजे।

mathway

जिन विद्यार्थियों को गणित प्रश्नों को हल करने में समस्या आती है उनके लिए matgway best study app है। Mathway संबंधी समस्या को हल करने वाला एप्प है। इस ऐप को चलाना बहुत ही आसान है। अपने आप अपने कैमरे से स्कैन करके तथा अपनी समस्या को टाइप करके अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। यह एक निशुल्क गणित समस्या को हल करने वाला ऐप है।

- Advertisement -
math solver best app

umang app

स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार द्वारा बनाया गया यह umang app पढ़ने में बहुत ही मददगार और बेस्ट स्टडी एप है। इस ऐप को स्पेशली स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए डिजाइन किया गया है। जाने वाले बच्चों के लिए है इस ऐप के अंदर एक करोड़ से भी ज्यादा इबुक्स ऑडियो फाइल्स और वीडियोस मौजूद है जिसके जरिए बच्चे बहुत ही आसानी से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। प्राइमरी स्कूल से लेकर सेकेंडरी स्कूल तक के बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छे कंटेंट मिल जाते हैं।

duolingo

Dunlingo अमेरिकन लैंग्वेज लर्निंग वेबसाइट और मोबाइल ऐप है। दोस्तों यदि आपको तरह-तरह की भाषाएं सीखने का शौक है। तो आप dunlingo ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। Dunlingo ऐप की मदद से 35 + भाषा आप सीख सकते है। एक विद्यार्थी के लिए यह बेस्ट स्टडी एप इसलिए है कि जिन विद्यार्थियों को इंग्लिश सीखनी है। आपकी सहायता से बहुत ही आसानी से इंग्लिश सीख सकता है। भाषाओं को सिखाने के लिए कई तरह के feature आपको मिलते हैं। भाषा सिखाने के लिए कई छोटे-छोटे लेसन बनाए गए हैं और उनको प्रैक्टिस करवाने के लिए भी कई प्रकार विदाई अपने यूजर्स को दी जाती है ताकि वह लिखने की पढ़ने की सुनने की आदि सभी प्रकार की प्रैक्टिस कर सके और उनकी vocabulary और grammer skills अच्छी हो सके।

Oxford dictionary

प्रत्येक स्टूडेंट के मोबाइल अंदर कुछ हो या ना हो उनके फोन में शब्दकोश जरूर होना चाहिए। किसी भी फोन में डिक्शनरी होती है तो उसके सहायता से वह बहुत ही आसानी से किसी भी शब्द का अर्थ आराम से ढूंढ कर पता लगा सकते हैं। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी आपके लिए काफी फायदेमंद होगी। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी प्रत्येक स्टूडेंट के लिए एकदम से बेस्ट स्टडी एप है।

आई स्टोरी बुक ऐप

बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं खेल खेल में पढ़ना बहुत ही पसंद होता है और वह खेल-खेल में कब किसी चीज को सीख जाते हैं उनको पता भी नहीं चलता है ऐसे में एक ऐप है आई स्टोरी बुक ऐप। यह छोटे छोटे बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद है उपयोगी ऐप है। की सहायता से बच्चे स्टडी कर सकते हैं। इस ऐप में कहानियों के माध्यम से बच्चों को समझाया वह पढ़ाया जाता है। इसके साथ साथ ही बच्चों को पढ़ाने के लिए चित्रों में आवाजों किस विधा भी की गई है और यह बिल्कुल फ्री स्टडी एप है। जिसकी सहायता से बच्चे बहुत ही आसानी से पढ़ व सीख सकते हैं।

adobe scanner

बच्चों को काफी बार ऑनलाइन ओट्स बनाने के साथ-साथ पीडीएफ फाइल भी बनानी पड़ती है। इसलिए adobe scanner बच्चों की पढ़ाई के लिए काफी फायदेमंद होता है कई बार बच्चों को पीडीएफ फाइल बनाने में काफी दिक्कत आती है। इसलिए आप पीडीएफ फाइल बनाने के लिए adobe scanner सस्ते माल कर सकते है। Adobe scanner की सहायता से बहुत ही आसानी से पीडीएफ फाइल बनाई जा सकती है इसके साथ साथ ही इससे बहुत ही आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शेयर किया जा सकता है।

zoom app

आजकल अधिकांश coaching centre, school ऑफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई को भी अत्यधिक महत्व दे रही है। यदि आप ऑनलाइन क्लासेस लेते हैं तो जूम एप आपके लिए सबसे बेस्ट स्टडी एप होगा क्योंकि आप को चलाना काफी आसान होता है और इसकी सहायता से बहुत ही आसानी से आप ऑनलाइन क्लास से ले सकते हैं।

दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने आपको उन बेस्ट स्टडी एप के बारे में बताया है जिसकी सहायता से बच्चे बहुत ही आसानी से अपने dought solve कर सकते हैं,Notes सकते हैं, Pdf फाइल बना सकते हैं, यह ऐप सभी विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद होने वाले हैं । इसके अलावा भी आपको बहुत सारे ऐसे एप्प हैं जिनकी मदद से आप अपनी स्टडी लेवल को अपग्रेड कर सकते हैं। आप किसी भी समस्या का समाधान ढूंढने के लिए विकिपीडिया और यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट best study students app कैसी लगी। तथा आपको इससे संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo