SBI buisness loan kaise le :- नमस्कार दोस्तो मैं हूं कृष्णा और आप सभी लोग पढ़ रहे है। Mpowergal.com जहां पर आप सभी को रोज बिजनेस से संबंधित आइडिया, पैसे कमाने से संबंधित आईडिया, और मार्केट में जो नए-नए ऐप और बिजनेस संबंधी ऐप आते रहते हैं।ए उनके बारे में अवगत कराता है। दोस्तों उसी की लाइन में आज हम आप सभी को एक बिजनेस का आप स्टार्टअप कैसे कर सकते हैं। उसके बारे में बताएंगे। दोस्तों यदि आपके पास बिजनेस करने के लिए किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं है तो आप किस प्रकार से अपने बिजनेस को इन्वेस्टमेंट करके स्टार्ट कर सकते हैं।
दोस्तों दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं|जिनके दिमाग में बिजनेस संबंधित आइडिया और विचार आते रहते हैं। परंतु वह नया बिजनेस इसलिए नहीं शुरु कर पाते क्योंकि उनके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं होते। पैसों की कमी की वजह से वह अपना नया बिजनेस शुरू नहीं कर पाते। क्या दोस्तों आप सभी लोग भी एक नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं परंतु पैसों की कमी की वजह से शुरू नहीं कर पा रहे हैं। तो दोस्तों अब आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज के पोस्ट में आप उन सभी लोगों के लिए लेकर आई हूं जो अपना एक नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और पैसों के कारण नहीं कर पा रहे।
दोस्तों जब भी हम किसी नए काम को शुरू करना चाहते हैं या कुछ कार्य करना चाहते हैं तो हमें पैसे की आवश्यकता जरूर पड़ती है और ऐसे में हम किसी और से उधार लेने की सोचते हैं। ऐसे में हमारे रिश्तेदार हमें किसी ने किसी प्रकार से बहाना बनाकर लोन देने से मना कर देते हैं। या फिर बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो ऊंची दरों पर लोन देते हैं। जिसके कारण हम चाह कर भी उनसे लोन नहीं ले पाते। दोस्तों बहुत सारे सरकारी बैंक होते हैं जो अपने उपभोक्ताओं को तरह तरह के लोन देते हैं। और उनकी ब्याज की दर भी कम होती है। दोस्तों इसलिए आज के पोस्ट में मैं आपको यह बताऊंगी कि आप यदि एक नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है तो आप किस प्रकार से बिजनेस लोन ले सकते हैं। बिजनेस लोन लेने के लिए कौन सा बैंक सही है।
दोस्तों में जिस बैंक की बात कर रही हूं उस बैंक का नाम है एसबीआई(sbi)। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि SBI एक सरकारी बैंक है। जो आरबीआई द्वारा संचालित है। सरकार द्वारा संचालित SBI Bank समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए loan से संबंधित नई नई योजनाएं चलाती रहती है। जैसे कि home loan,gold loan, personal loan इन्हीं योजनाओं में से एक लोन buisness loan भी है। दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आप किस प्रकार से बिजनेस लोन लेकर नए बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप एसबीआई बैंक से किस प्रकार से SBI Bank से लोन ले सकते हैं? क्या एसबीआई से बिजनेस लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं? SBI से बिजनेस लोन कितने समय के लिए मिलेगा? SBI का लोन लेने के लिए ब्याज दर कितनी है? तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम एसबीआई से लोन संबंधित संपूर्ण जानकारी को अपनी इस पोस्ट में जानेंगे?
SBI बिजनेस लोन क्या है??
SBI अपने ग्राहकों को कुछ निश्चित ब्याज दरों और कुछ निश्चित शर्तों व कुछ दस्तावेजी कार्यवाही को पूर्ण करने के बाद में एक नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन मुहैया करवाती है। भारत में एसबीआई बिजनेस लोन सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक unsecured financial assistant है। इसका मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों को जहां तक संभव हो सके शीघ्र से शीघ्र मुझे कार्यवाही को पूरा कर बिजनेस के लिए धनराशि उपलब्ध करवाना है। जिस व्यक्ति को अपना नया व्यापार शुरू करने के लिए धन की आवश्यकता होती है वह एसबीआई की बिजनेस लोन योजना के द्वारा आसानी से बिजनेस लोन प्राप्त कर सकता है। सभी प्रकार के बिजनेसमैन जैसे कि sole propertiership, privately held company, partnership firms
SbI बिजनेस लोन योग्यता व शर्तें
Qualification required for SBI business loan:-SBI ने अपने ग्राहकों को बिजनेस लोन देने के लिए कुछ योग्यता व शर्तों निर्धारित कर रखी है। प्रत्येक ग्राहक को को एसबीआई से बिजनेस लोन लेने के लिए इन योग्यता व शर्तों को पूरा करना होता है।
SBI Bank से बिजनेस लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?
Documents required for applying SBI buisness loan:-दोस्तों यदि आप एसबीआई बैंक से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं। आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है जिनके बिना आप एसबीआई से बिजनेस लोन नहीं ले सकते। इसलिए जब भी आप एसबीआई से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो उससे पहले आप इन दस्तावेजों को एक बार अपने पास जरूर रखें। SBI buisness loan आवेदन करते समय आवेदक को बैंक कर्मचारी को यह सभी दस्तावेज प्रदान करने होते हैं ताकि बैंक आवेदक उसके व्यवसाय की जानकारी को पूर्ण रूप से वेरीफाई कर सके।
SBI से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- पहचान पत्र (ID proof): पैन कार्ड /आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट।
- मूल निवास(address proof): आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी/ पासपोर्ट।
- पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट( last 6 month bank statement।
- प्रॉपर्टी राइटर/ फर्म/ कंपनी का पैन कार्ड।
- ITR मेंबलेश सीट , आय शामिल होनी चाहिए।
- ITR: न्यूनतम दो फाइनैंशल वर्षों का आयकर रिटर्न।
- कार्यलय निवास स्थान का प्रमाण पत्र।
- सेल्स टैक्स लाइसेंस व्यापार गतिविधियों को करने के लिए उपयोगी किए जाने वाले लाइसेंस।
- व्यापार जारी रखने के संबंध में प्रमाण उपलब्ध करवाने वाला लाइसेंस।
SBI से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ।
SBI buisness loan के लिए आवेदन करने का तरीका: – SBI से बिजनेस लोन लेने के लिए प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा। तभी आप SBI से बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- सबसे पहले एसबीआई से बिजनेस लोन लेने के लिए आपको अपने संपूर्ण दस्तावेजों वह एसबीआई द्वारा निर्धारित योग्यता को जांच लेना चाहिए।
- अपनी योग्यता की जांच करने के पश्चात, आपको अपने नजदीकी SbI बैंक में जाना है।
- SBI में बिजनेस लोन के लिए एक विशेष प्रकार का फॉर्म दिया जाता है। आपको वहां जाकर बैंक कार्यकर्ता से एसबीआई बिजनेस लोन का फार्म लेना है।
- अब आपको इस फॉर्म के अंदर मांगी गई अपनी संपूर्ण जानकारी भरनी है।
- इसके बाद इसमें मांगी गई संपूर्ण दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ संलग्न करना है।
- संपूर्ण फॉर्म भरने के बाद में आपको इससे बैंक कर्मचारी के पास जमा करवा देना है।
- बैंक कर्मचारी आपके द्वारा दिए गए संपूर्ण दस्तावेजों व फॉर्म की जांच करता है।
- बैंक कर्मचारी संपूर्ण दस्तावेजों की जांच करने के पश्चात आपसे संपर्क करते हैं। इस प्रक्रिया में 24 घंटे से लेकर 7 दिन का समय लग सकता है।
- यदि जांच में आपके संपूर्ण दस्तावेज यदि सही होते हैं उन्हें किसी भी प्रकार की कमी नहीं होते तो वह आपके बिजनेस लोन के लिए सहमति दे देते हैं।
- कुछ दिनों के अंदर लोन की राशि आपके खाते में जमा हो जाती है।
SBI मैं ऑनलाइन बिजनेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें??
- सबसे पहले SBI बैंक की website मे login करना है।
- इसके बाद में SBI loan पर click करे।
- इसके बाद में वहां पर आपको बिजनेस लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अभी यहां पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा आपको वह फॉर्म भरना है।
- यहां पर आपको अपने कुछ जरूरी दस्तावेज ऐसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदी को सबमिट करना है।
- और अप्लाई के बटन पर क्लिक करें।
SBI से बिजनेस लोन की ब्याज दरें कितनी है??
SBI loan interest rate:- SBI से बिजनेस लोन लेने के लिए आपको कुछ निर्धारित ब्याज दरें चुकानी पड़ती है। वैसे तो एसबीआई की ब्याज दरें समय-समय पर निर्धारित होती रहती है। और बदलती रहती है। परंतु ज्यादातर एसबीआई की बिजनेस लोन की ब्याज दरें 11.20%- 16.30% हैं।
SBI लोन एप्लिकशन स्टेटस कैसे ट्रैक करें।
SBI loan application status :- SBI Bank मे buisness loan के लिए आवेदन करने के बाद में आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाता है जिसे आप track करके आपने लोन का स्टेटस जान सकते हैं।
https://onlineapply.sbi.co.in/personal-banking/application-status
- Step:-1 अपने loan के status को ट्रैक करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस साइट पर सीधे जा सकते हैं।
- Step 2 :- इसके बाद में यहां पर आपको refrence number अर्थाथ track number डालना है।
- Step 3:- अब track number पर click करे।
SBI से कितना बिजनेस लोन ले सकते है??
दोस्तों आप SBI से 10,000 से लेकर 500,00,000 तक लोन ले सकते हैं।
SBI customer care number (SBI बिजनेस लोन कस्टमर केयर)
SBI अपने ग्राहकों की समस्या का समाधान करने के लिए कस्टमर केयर नंबर अर्थाथ ग्राहक नंबर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। उस पर ग्राहक एसबीआई से लोन लेने के लिए business time में कभी भी कॉल कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) टोल फ्री नंबर: – 1800112211/18004253800
इन नंबर्स के अलावा SBI ने अपने ग्राहकों को एक अन्य नंबर और उपलब्ध करवाया है जिसके अंदर कॉलिंग का सामान्य शुल्क लग सकता है। 080-26599990
आज हमने क्या सीखा :- तो दोस्तों आशा करती हूं कि आज के पोस्ट में हमने SBI से बिजनेस लोन कैसे ले, SBI बिजनेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें, SBI loan के अप्लाई करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए। SBI बिजनेस लोन की interest रेट क्या है। अधिक सभी के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। आशा करती हूं आपको मेरे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई होगी। यदि एसबीआई बिजनेस लोन से संबंधित किसी भी प्रकार कि आपके कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
हैलो सर, आप बहुत बढ़िया हैं! मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले इस तरह से कुछ भी पढ़ा है। इस विषय पर अद्वितीय विचारों वाले किसी अन्य व्यक्ति को पाकर बहुत अच्छा लगा। वाकई.. मुझे अच्छा लगता है जब लोग एक साथ मिलते हैं और विचार साझा करते हैं। बढ़िया ब्लॉग।