दोस्तों कई बार में फोटो खींचते हैं और उस फोटो के अंदर ऐसी चीजें , या लोग आ जाते है। जो हम नहीं चाहते हमारी फोटो के अंदर हो। सोचते हैं कि काश कोई ऐसा ऐप होता जिस की सहायता से हम अनावश्यक चीजों को हमारी फोटो से हटा सके दोस्तों यदि आपके पास भी ऐसी कोई फोटो है , कुछ ऐसी चीजें हैं जिसे आप अपनी फोटो में से हटाना चाहते हैं तो बहुत मजेदार वेबसाइट के बारे में बताने वाली हूं जिसकी सहायता से आप मात्र एक क्लिक के अंदर अंदर अपनी फोटो में से उस अनावश्यक चीज को हटा देंगे।
अपनी फोटो से अनावश्यक चीजों को कैसे हटाए ?
फोटो से अनावश्यक चीजों को हटाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- यहां पर जाकर आपको अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है ।
- इसके बाद में आपको नीचे की तरफ upload a photo का दिखाई देगा उस पर क्लिक करके।
- वहां पर अपलोड करें जिस फोटो से आप अनवांटेड चीजें हटाना चाहते हैं।
- अभी यहां पर आपको एक पेंसिल का निशान दिखाई दे रहा होगा। उस पेंसिल पर क्लिक करके उन चीजों को सिलेक्ट करें ।
- जिन चीजों का आप हटाना चाहते हैं और erase के बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप erase के बटन पर क्लिक करेंगे आपकी फोटो से अनवांटेड चीजें हट जाएगी।