नमस्कार दोस्तों आप सभी का फिर से स्वागत है। Mpower global में जहां हम सीखने वाले हैं मोबाइल फोन की एक नई शानदार trick
phone me vip caller tune kese lagaye
दोस्तों बहुत बार आपने अपने मित्रों को रिश्तेदारों को फोन के ऊपर एक vip रिंगटोन लगाते हुए देखा और सुना होगा। जैसे कि ( देख भाई यह एक vip का नंबर है मैं उनका pa बोल रहा हूं सर थोड़ी देर में आपसे संपर्क करेंगे। ) क्या आप भी इस प्रकार की एक vip tune अपने फोन में लगाना चाहते हैं। यदी हां तो आज की पोस्ट में मैंने आपको एक बहुत ही साधारण सा तरीका बताया है जिसको करके आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में vip रिंगटोन लगा सकती है।
फोन में vip रिंगटोन कैसे लगाएं?
पहले अपने फोन के अंदर vip रिंगटोन लगाने के लिए हमें एक मैसेज करना पड़ता था और उसके बाद में कंपनी हमारे फोन के अंदर vip ringtone लगा देती थी। अब ऐसा कोई भी फंडा नहीं है अब आप मात्र 3 स्टेप के अंदर बहुत आसानी से अपने फोन के अंदर वीआईपी रिंगटोन लगा सकते हैं। दोस्तों यहां पर मैं आपको जो तरीका बताने वाली हूं वह आप केवल और केवल जियो सिम के अंदर लगा सकते हैं। तो आजकल अधिकांश लोगों के पास जिओ सिम ही मिलती है फिर भी अगर कोई एयरटेल और वोडाफोन यूजर है तो उनके लिए भी हमने एक तरीका निकाला है जिसकी सहायता से वह भी अपने फोन के अंदर वीआईपी रिंगटोन लगा सकते हैं। दोस्तों हम स्टेप बाय स्टेप तीनों सिम से बात कर लेते हैं कि हम किस प्रकार से अपने फोन के अंदर वीआईपी रिंगटोन कैसे लगाएं।
Jio sim में vip caller tune kese lagaye
दोस्तों सबसे पहले हम बात करते हैं जिओ यूजर्स की जिनके पास जिओ सिम है वह अपने फोन में किस प्रकार से vip tune लगा सकते हैं।
(Step1)सबसे पहले play store में जाकर my jio app download करे।

(step 2) अब उस नंबर से जिओ सिम में रजिस्ट्रेशन करें ।जिस नंबर पर आप vip caller tune लगाना चाहते हैं।
(step3) अब my jio app के होम पेज पर जाएं यहां पर आपको 3 line का सिंबल दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें। और यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा jio tune सिलेक्ट उस पर क्लिक करें।
(step 4) अब यहां पर आप अपना पसंदीदा कोई भी गाना अपनी जिओ की caller tune में लगा सकते हैं। Vip caller tune लगाने के लिए ऊपर की तरफ एक सर्च बार दिखाई देगा। यहां सर्च करें। Mein sir ka pa
(step 5) सर्च करने पर आपके सामने तुरंत vip संबंधित सभी प्रकार की caller tune आ जाएगी उसके सामने ही आपके पास set jio tune का बटन होगा। उस बटन पर क्लिक करके आप बहुत आसानी से vip रिंगटोन अपने फोन लगा सकते हैं।
Vodafone/ Airtel me vip ringtone कैसे लगाएं ?
दोस्तों हम बात करते हैं वोडाफोन और एयरटेल यूजर्स के लिए कि वह किस प्रकार से अपने फोन के अंदर vip tune कैसे लगा सकते हैं ? वोडाफोन और एयरटेल यूज़ अपने फोन में vip tune लगाने के लिए wynk music app का इस्तेमाल कर सकते है।
(Step1)सबसे पहले play store में जाकर wynk music app download करे।
step 2) अब उस नंबर से रजिस्ट्रेशन करें ।जिस नंबर पर आप vip caller tune लगाना चाहते हैं।
step 3) अब यहां पर आप अपना पसंदीदा कोई भी गाना अपनी जिओ की caller tune में लगा सकते हैं। Vip caller tune लगाने के लिए ऊपर की तरफ एक सर्च बार दिखाई देगा। यहां सर्च करें। Mein sir ka pa
step 5) सर्च करने पर आपके सामने तुरंत vip संबंधित सभी प्रकार की caller tune आ जाएगी उसके सामने ही आपके पास set caller tune का बटन होगा। उस बटन पर क्लिक करके आप बहुत आसानी से vip रिंगटोन अपने फोन लगा सकते हैं।

Final word :–
तो दोस्तों इस प्रकार आज की पोस्ट के अंदर हमने सीखा कि हम अपने फोन के अंदर किस प्रकार से अपने फोन के अंदर vip caller tune कैसे लगा सकते हैं। दोस्तों आप चाहे वोडाफोन, user हो ,एयरटेल या जिओ सिम यूजर हमने आपको तीनों सिम के लिए तरीके बताएं हैं। जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से अपने फोन के अंदर phone me vip caller tune laga sakte hai।
Join My telegram
Join My Whatsapp