शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

अपने फोन को बिना Touch किये Call उठाओ देखकर सब चौक जाएंगे/ Amazing Trick 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

mobile new trick 2023 :–

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। Mpowerglobal में दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर में आप सभी को मोबाइल की एक शानदार ट्रक के बारे में बताने वाली हूं जिसका इस्तेमाल करके आप कहेंगे वाह क्या बात है ?

दोस्तों जब भी हमारे फोन के ऊपर कोई कॉल आता है। तो हमें फोन को टच करके उसे उठाना पड़ता है बिना टच किए बिना या बिना फोन को हाथ लगाए बिना आप फोन को कोई भी कमांड नहीं दे सकते। आपको फोन को हाथ लगाना ही पड़ता है।

- Advertisement -

लेकिन दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर मैं आपको एक ऐसे बहुत ही शानदार ऐप के बारे में बताने वाली हूं जिसकी सहायता से आप अपने फोन को कमांड दे सकते हैं। बिना हाथ लगाए फोन को चला सकते हैं।

इस फोन सेटिंग के अंदर आपको बहुत ही मजा आने वाला है। क्योंकि इस सेटिंग के अंदर आप अपने फोन की कॉल को अपने वॉइस से कंट्रोल कर पाएंगे। जब भी आपकी फोन पर दूसरे व्यक्ति का call aayega और आप अपनी फोन से कहेंगे कि फोन उठ जा तो आपका फोन उठ जाएगा। यदि आप उसे कहेंगे कि speaker on तो वह speaker पर हो जायेगा। आप जैसे चाहेंगे वैसे अपने फोन को कंट्रोल कर पाएंगे अपने वॉइस से। खाना दोस्तों बहुत ही कमाल की ट्रिक आज आपको मैं यही बताने वाली हूं कि आप किस प्रकार से अपने फोन को अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं।

यह भी पढे :–दूसरों की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे सुने


Phone को अपनी आवाज से control कैसे करें ?

फोन को अपनी आवाज से कंट्रोल करने के लिए हमारे फोन के अंदर कोई special function नहीं होता है। इसके लिए आपको एक ऐप की आवश्यकता पड़ेगी। जिस ऐप का नाम है। Vani dialer

सबसे पहले आपको अपने फोन को एक्सेस करने के लिए प्ले स्टोर से या फिर नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से vani dialer app download करना होगा।

mobile ko voice se access kese kare

डाउनलोड करने के बाद भी यहां पर आपको इसे कुछ परमिशन देनी पड़ती है। By default अपने फोन की जगह vani dialer app को by default के रूप में सेट करना होगा।

- Advertisement -

सेट करने के बाद में आप इसके home page में पहुंच जाते हैं। पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं।

जैसे आपको किसी का फोन pickup करना है। तो आपको hello कहना है। यदि कट करना है तो No कहना है। Speaker पर करना है तो speaker कहना है।

यहां पर आपको जो भी नाम दिखाई जाते हैं वह by default होते हैं। यदि आप चाहे तो अपना पसंदीदा नाम भी यहां पर डाल सकते हैं। आपको सबसे पहले यहां पर आपको जो भी setting करनी है उसके आगे एक माइक का ऑप्शन दिखाई देगा। mic के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना पसंदिद नाम डाल सकते है।

Phone को आवाज से access kese kare

plz also subscribe my channel

Final word

दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हमने यह सीखा कि हम किस प्रकार से एक ऐप की सहायता से अपने फोन को इस प्रकार से कमांड दे सकते हैं और उसे बिना छुए बिना टच किए अपनी वॉइस की सहायता से एक्सेस कर सकते हैं। आशा करती हूं दोस्तों आपको मैंने जो यह ट्रिक बताई है वह आपको पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह पसंद आई कि फोन को किस प्रकार आवाज से एक्सेस करें। तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo