बुधवार, अप्रैल 24, 2024

फोन में यह सेटिंग कर लो मोबाइल कभी भी हैंग नहीं होगा / new trick

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

mobile hang हो तो क्या करें :– नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। Mpowerglobal में। आज की पोस्ट के अदर मैं आपको बताऊंगी कि अगर आपका मोबाइल फोन हैंग हो रहा है तो क्या करें। Mobile phone hang solution in Hindi / Mobile phone hang solution ap.

दोस्तों बहुत बार मोबाइल चलाने और अधिक इस्तेमाल करने के कारण हमारा मोबाइल का प्रोसेसर अच्छी तरह काम करना बंद कर देता है जिसके कारण हमारा मोबाइल बहुत ही धीरे-धीरे काम करता है और हैंग होने लग जाता है। इसके कारण अभी हम मोबाइल चलाते हैं तो हमारा मोबाइल चलाने का मन नहीं करता और गुस्सा आता है। और ऐसे में हम सोचते हैं कि हम नया मोबाइल ले ले पर कोई भी हम नया मोबाइल लेते हैं वह कुछ समय तक की सही प्रकार से कार्य करता है और उसके बाद में वह भी हैंग होने लग जाता है। आपकी भी मन में बहुत बार यह सवाल आया होगा कि हमारा मोबाइल फोन हैंग क्यों होता है। और अपने मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचाएं। पोस्ट में मैं आपके लिए कुछ ऐसे ही ट्रिक्स एंड टिप्स लेकर आई हूं। जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल को हैंग होने से बचा सकते हैं।

- Advertisement -

मोबाइल हैंग क्यों होता है ?/ Mobile hang kyo hota hai

दोस्तों मोबाइल हैंग होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि:–

  • यदि मोबाइल की internal memory का full हो जाना
  • Mobile में space का कम होना।
  • Cache memory का clean नही करना।
  • फालतू के फोटो, वीडियो, ऐप का मोबाईल में होना
  • Ram का कम होना।
  • Mobile में heavy app का होना
  • जरूरत से ज्यादा mobile को charge करना
  • Apk file download करना
  • Unknown source से किसी फाइल को डाउनलोड करना है या उससे परमिशन देना।

आदि यह कुछ कारण ऐसे होते हैं जो आपके मोबाइल को हैंग करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका मोबाइल पुराना है या नहीं अगर आप किसी भी unkonwn source koi फाइल डाउनलोड करते हैं या फिर उसे परमिशन देते हैं और आपके मोबाइल में यदि पता है और स्पेस नहीं है आपकी फोन की आंतरिक मेमोरी पूर्ण रूप से भरी हुई है तो जाहिर सी बात है कि आपका फोन हैंग होगा ही होगा। अब बात यह उठती है कि फोन को हैंग होने से कैसे बचाएं। यदि आप अपनी फोन को हैंग होने से बचाना चाहते हैं तो यहां पर मैं आपको कुछ टिप्स बता रही हूं जिसे करके आप अपने फोन को हैंग होने से बचा सकते हैं और आपका फोन बिल्कुल भी हैंग नहीं करेगा इसके साथ साथी आपका फोन बिल्कुल पहले जैसा काम करने लग जाएगा।

यह भी पढ़े :– लड़कियों से वीडियो कॉल करने वाले ऐप


Mobile hang होने पर क्या करे ? Mobile hang problem कैसे ठीक करे ?

दोस्त मैंने ऊपर जो कारण बताए हैं उससे आशा करती हूं कि आप यह समझ गए होंगे कि आपका फोन हैंग क्यों होता है। अगर आपको फोन बार-बार हैंग हो रहा है और आप उसमें ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आप नीचे दिए tips को follow करे।

1.unnecessary files को delete करे

हम हमारे फोन के अंदर बिना ध्यान दिए बहुत सारी अनावश्क फाइल्स जैसे कि photos, video , audio दी को फोन में बिना सोचे समझे इकट्ठा कर लेते हैं और इसके कारण हमारे फोन की मेमोरी धीरे-धीरे बढ़ने लग जाती हो और हमारे फोन में स्पेस नहीं रहता। आप यदि अपने फोन को हैंग होने से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर से की फोटोस वीडियोस ऑडियो अधिक और और कोई भी डाक्यूमेंट्स फाइल है इनको डिलीट करना होगा।

अगर आप की फोटोस वीडियो और ऑडियो बहुत जरूरी है जिन्हें आप डिलीट नहीं करना चाहते तो आप google drive की मदद ले सकते हैं आप अपनी गूगल ड्राइव के अंदर अपनी फोटो और डाल सकते हैं इससे आपके फोन के अंदर आपकी फोन की मेमोरी नहीं भरेगी। और आपके फोन का स्पेस खाली हो जाएगा।

- Advertisement -
Phone ko hang hone se kese bachaye
Save your photo and video

2.chache data clear करे ।

दोस्त बहुत सारे ऐप होते हैं जो अपने फोन के अंदर फालतू का कचरा भर लेते हैं। और उस कचरे को chache data बोलते हैं। के कारण भी हमारा फोन हैंग होने लग जाता है। तो इसके लिए आप अपने फोन से chache data को clear करे।

chache data को clear करने के लिए सबसे पहले न फोन की सेटिंग को ओपन करें।

Settings के अंदर आपको app management का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

आपको सबसे हैवी ऐप को सिलेक्ट करना है और उसके बाद में उसमें chache data मे जाकर chache data को clear करे ।

3. unnecessary app को uninstall करे।

दोस्तों बहुत बार हम किसी ऐसे ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं जो हमारे लिए लंबे समय तक इस्तेमाल करने वाले नहीं होते हैं। और उनको डाउनलोड करने के बाद में हमारा काम हो जाने के बाद हम उनको uninstall करना भूल जाते हैं। अपने फोन के अंदर ऐसे एप्स को देखना है जिनको आप लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं या फिर बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। आजकल नेट सभी के पास होता है आप जब भी चाहे उस ऐप को जरूरत पड़ने पर वापस इंस्टॉल कर सकते हैं। इसलिए यदि आपके फोन के अंदर ऐसा कोई ऐप है जिसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। लंबे समय तक है आप के काम आने वाला नहीं है तो आप उसको uninstall कर दीजिए।

यह भी पढ़े :– fake number se call kese kare

4. Anitivarus ऐप download करे ?

दोस्त जब भी कभी हम फोन के अंदर किसी apk file से या फिर किसी unknown source से बीएफ या कोई भी फाइल फोटो डाउनलोड कर लेते हैं तो हमारे फोन के अंदर वायरस आ जाते हैं। मैं फायरस हमारे प्रोसेसर को स्लो बना देते हैं जिसके कारण हमारा फोन हैंग होने लग जाता है। सबसे पहले आपको उस ऐप को यह फाइल को अन इंस्टॉल करना है जिससे आपने unknown source से डाउनलोड किया है। बाद में भी अगर वह फाइल आपके फोन के अंदर बनी हुई है तो आपको एक ऐप्स जरूरत पड़ेगी जिसकी सहायता से आप फोन से virus delete कर सकते हैं। मैंने यहां पर आपको उस ऐप का लिंक दिया है और आप चाहो तो प्ले स्टोर से भी safe security antivirus app डाउनलोड कर सकते हैं। करने की बात नहीं है एप ऑटोमेटिक आपके फोन के अंदर boost दिल लग जाता है और आपके फोन से अनावश्यक डाटा और वायरस को क्लियर कर देता है।

Phone ko hang hone se kese bachaye

5. Multitasking मत करे ।

दोस्तों कहीं बाहर हम अपने फोन के अंदर एक साथ बहुत सारे काम करने लग जाते हैं जैसे वीडियो देख रही है, दूसरी तरफ गाने सुन रहे ,हैं तीसरे तरफ चैटिंग कर रहे हैं। ऐसे करने से फोन के अंदर heavy load आता है। और इसके कारण आपका फोन हैंग होने लग जाता है। दोस्तों आपको फोन हैंग होने से बचाने के लिए छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। अभी आप अपने फोन को हैंग होने से बचा सकते हैं और इसके साथ-साथ आपका फोन भी बहुत ही softly work करेगा। हम कभी भी अपने फोन के अंदर multitasking ना करें।

6. Pre install app को force stop / disable करे।

अभी हम फोन खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से हमें कुछ app गुड मिलते हैं जिनको हम डिलीट करना भूल जाते हैं। इनमें से बहुत सारे ऐसे होते हैं जिनको हम डिलीट नहीं कर सकते। आपको सबसे पहले जो ऐप आपके काम की नहीं है इन ऐप को डिलीट करें और यदि इन ऐप को डिलीट करने का ऑप्शन आपको नहीं मिलता है तो आपको फोन की setting के अंदर जाना है और वहां पर app management में जाकर उसको सेलेक्ट करना है इसके बाद में उस ऐप के नीचे आपको force stop का बटन दिखाई देगा और साथ ही में disable का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। ऐसा करने से यह अप आपकी फोन की मेमोरी जगह नहीं करेंगे और फोन कुछ हद तक हैंग होने से बचा रहेगा।

7. phone update करते रहे ?

फोन को हैंग होने से बचाने के लिए उससे निरंतर क्लीन तो करते ही रहना है। इसके अलावा जब भी आपके फोन के अंदर किसी भी ऐप का update आई या फिर फोन के सॉफ्टवेयर का अपडेट आया तो आपको बिना किसी कंजूसी के अपने फोन को और ऐप को सही समय पर अपडेट करते रहना है जिससे आपके फोन की कैपेसिटी बढ़ेगी और आपका फोन और अच्छे से वर्क करेगा और आपका फोन हैंग नहीं होगा।

यह भी पढ़े :– दूसरों की call अपने phone में कैसे सुने।

Final word :–

दोस्तों हमारी बहुत सारी छोटी-छोटी गलतियां होती है जिसके कारण हमारा फोन हैंग होने लग जाता है। यहां पर मैंने आपको जो भी ट्रिक्स एंड टिप्स बताए हैं। उनको फॉलो करके आप अपने फोन को बहुत ही आसानी से हैंग होने से बचा सकते। Phone ko hang hone se kese bachaye / phone hang hone ke situation me kya kare /

Phone को hang होने से कैसे रोके ?

दोस्तो फोन को हैंग होने को बचाने का सबसे सीधा और सही तरीका यह है कि फ़ोन के अंदर जितना संभव हो सके फोन की मेमोरी को खाली रखें। Photo video सेव करने के लिए आप google drive, memory card का इस्तेमाल करें। आपकी फोन के अंदर जो भी अननेसेसरी डाटा उसको क्लियर करें और फोन की मेमोरी को हफ्ते में एक से दो बार तक क्लीन कर ले इसके लिए आप किसी एंटीवायरस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo