नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि आप personal loan kaise le skte hai. Personal loan kaise milgea.
personal loan kaise milgea
आज के समय में महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि एक आम आदमी की व्यक्ति से घर खर्च चलना संभव नहीं हो पाता । ऐसे में अगर कोई इमरजेंसी आ जाती है , ऐसे में कभी कोई ऐसा काम हो जाता है जिसके लिए हमें पैसे की आवश्यकता होती है। दोस्तों एक समय हुआ करता था जब हमें पैसों की आवश्यकता होती थी तो हमें दूसरे व्यक्तियों के पास से ऊंची ब्याज दरों पर उधार लेना पड़ता था लेकिन अब समय बदल चुका है भारत में अनेक प्रकार के बैंक और आज के समय में मार्केट में भी बहुत सारे ऐसे ऐप आ गए हैं ।जहां पर आप बहुत आसानी से कुछ शर्तों को पूरा करके personal loan ले सकते है।
दोस्तों यदि आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। और आपको personal लोन की जरूरत है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि यहां पर मैं आपको बताने वाली हूं कि आप कौन सी बैंक से या फिर कौन से ऐप से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
personal loan kaise milega
प्रत्येक बैंक और प्रत्येक एप के द्वारा किसी भी व्यक्ति को लोन देने के लिए अलग-अलग प्रक्रियाएं होती है। सभी का अपना अपना interest rate, tener, amount, processing fees होता है। यदि आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं। या फिर आप ऑनलाइन पर्सनल लोन ले रहे हैं तो इससे पहले आपको यह चेक करना आवश्यक होता है कि कौन सी बैंक सिक्योर है। इसके साथ साथ किस बैंक के द्वारा हमें कम इंटरेस्ट रेट पर ज्यादा से ज्यादा पर्सनल लोन मिल सकता है।
personal loan kaise milgea
Bank name | interest rate | bank name | Interest |
---|---|---|---|
यूनियन बैंक | 8.90% | यस बैंक | 10.40% |
सेंटर बैंक | 8.90% | फेडरल बैंक | 10.49% |
पीएनबी | 8.90% | आईडीएफसी | 10.49% |
इंडियन बैंक | 9.05% | एचडीएफसी | 10.50% |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 8.45% | इंडेंसटेंड बैंक | 11.80% |
पंजाब एंड सिंध बैंक | 9.50% | कनाड़ा बैंक | 11.25% |
आईडीबीआई बैंक | 9.50% | धनलक्ष्मी बैंक | 11.90% |
यूसीओ बैंक | 10.05% | एक्सिक्स बैंक | 12.00% |
कोटक बैंक | 10.25% | कनूर बैंक | 12.00% |
एसबीआई बैंक | 9.60% | आईसीआईसी बैंक | 10.50% |
सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है?
दोस्तों अगर आप लोन लेना चाहते हैं । तो सबसे सिक्योर लोन लेने का तरीका बैंक है जहां पर आप आसानी से लोन ले सकते हैं। दोस्तों मैंने ऊपर आपको एक टेबल उपलब्ध कराई है। जहां पर आप यह देख सकते हैं कि कौन से बैंक से आपको कितने पर्सेंट ब्याज दर पर लोन मिल रहा है। यहां पर आप देख सकते हैं कि 3 सरकारी बैंक है जो सबसे सस्ता पर्सनल लोन उपलब्ध करवा रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन आपको यूनियन बैंक का मिलेगा जो कि 8.90 फ़ीसदी की ब्याज दर से आप ले सकते हैं।
दोस्तों यदि आप ₹500000 तक का लोन लेना चाहते हैं तो आप यूनियन बैंक से ले सकते हैं यहां पर आपको ₹500000 का ब्याज 5 साल के लिए केवल 8.90% पर मिल जाएगा। इसके साथ साथ यदि आप Emi करना चाहते हैं तो आपको प्रतिमाह सिर्फ ₹10,355 का भुगतान करना पड़ेगा।
यूनियन बैंक के अलावा आप सेंट्रल बैंक और पंजाब नेशनल बैंक से भी 8.90 फीसदी पर लोन ले सकते हैं ।इन तीनों बैंकों का इंटरेस्ट रेट्स समान है। और भुगतान का तरीका भी सेम ही है।
पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
पहचान पत्र | पैन कार्ड/ वोटर आईडी/आधार कार्ड/ पासपोर्ट /वोटर आईडी |
पता प्रमाण | बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ आधार कार्ड/ प्रॉपर्टी परचेज एग्रीमेंट/ यूटिलिटी बिल (पिछले 3 महीनों से पुराना नहीं)/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस |
आय प्रमाण | नौकरी पेशा के लिए: सैलरी स्लिप/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ फॉर्म 16 गैर नौकरी पेशा के लिए : पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न/ पर्सनल लोन स्टेटमेंट और बैलेंस शीट/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
बिजनेस प्रमाण | बिजनेस इनकॉरपोरेशन सर्टिफिकेट/ प्रोफेशनल डिग्री/ सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस/ पार्टनरशिप एग्रीमेंट/GST रजिस्ट्रेशन और फीलिंग डाक्यूमेंट्स/MOA और AOA/ शॉप एक्ट लाइसेंस |
पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता
उम्र: आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
आय: गैर नौकरी पेशा व्यक्ति के लिए कम से कम ₹500000 प्रति वर्ष और सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति के लिए न्यूनतम सैलरी 15000 रुपए प्रतिमाह होनी चाहिए।
क्रेडिट स्कोर: 750 या उससे ज्यादा।
बिजनेस की निरंतरता: गैस नौकरी पेशा प्रोफेशनल कम से कम 2 साल से बिजनेस चला रहा हो।
स्थित रोजगार:कुल कार्य अनुभव 2 वर्ष, जिसमें से 1 वर्ष से एक ही नौकरी में लगा होना चाहिए।
रोजगार के प्रकार: प्रतिष्ठित संस्थानों, सरकारी संस्थानों, प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, MNC, PSU में काम करने वाले व्यक्ति।
पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
दोस्तों पर्सनल लोन देने के लिए सबसे पहले आपको बैंक जाना होगा। अन्यथा आप मोबाइल के द्वारा एक औपचारिक फॉर्म फिल कर सकते हैं। अगर आप मोबाइल के द्वारा अप्लाई करते हैं तो आपके पास उस बैंक से कॉल आ जाएगा जिस बैंक के लिए आपने अप्लाई किया है। आप अगर किसी बैंक में जाकर ही लोन प्राप्त करते हैं। तो आपको वहां पर जाकर एक फॉर्म फिल करना होगा। इसके साथ ही साथ आपको उस फोरम के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लगाने होंगे। इसके बाद बैंक वाले उन दस्तावेजों की जांच करता है। और अगर आप उन्हें लोन लेने के योग्य लगते हैं तो बैंक के द्वारा कुछ प्रोसेस पूरी की जाती है। उस प्रोसेस के बाद आपको लोन का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
loan àpprové होने में कितना समय लगेगा।
दोस्त जब भी आप बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो वह आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेजों की जांच करते हैं । और आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की सही होने पर आपका लोन 24 से 48 घंटे में अप्रूव हो जाता है।
Final word :– दोस्तों अक्सर हमें कभी किसी ने किसी काम के लिए अर्जेंट पैसों की आवश्यकता होती है ऐसे में पर्सनल लोन लेना प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभदायक होता है क्योंकि पर्सनल लोन लेकर वह बहुत ही कम ब्याज दरों पर आसानी से लोन ले सकता है, । दोस्ती हां पर हमने आपको तीन ऐसे बैंक बताए हैं जहां से आप बहुत ही सस्ता और कम ब्याज दरों पर लोन ले सकते हैं। यदि आपको पर्सनल लोन लेने से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट भी पूछ सकते हैं।
Join My telegram
Join My Whatsapp