बुधवार, अप्रैल 24, 2024

Paytm से घर बैठे पैसे कमाए :- Earn money from paytm

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Paytm Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले है । यदि आप भी एक Paytm यूजर हैं और Paytm का इस्तेमाल करके कुछ कमाई करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है। Paytm se ghar bethe paise kaise kamaye ? How to earn money from paytm ?

Paytm Se Paise Kamaye:-

दोस्तों एक ओर जहां पेटीएम का इस्तेमाल रुपए ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है। लेकिन दोस्तों कई लोग यह नहीं जानते कि आज के समय में पेटीएम बहुत एडवांस हो चुका है और अब पेटीएम की सहायता से कई और भी कार्य कर सकते हैं जैसे कि गेम खेल सकते हैं लोन ले सकते हैं इसके साथ-साथ अगर आप एटीएम का सही इस्तेमाल करते हैं तो आप इसस पैसे भी कमा सकते हैं । इसका फायदा लोग कई तरह से उठा भी रहे हैं और कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त नहीं होने की वजह से वह इस बात से अनजान है कि Paytm हमारी इनकम का साधन भी हो सकता है । आज मैं आपको हमारे इस आर्टिकल में पेटीएम से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे ।

- Advertisement -

वैसे तो Paytm से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, उन्हीं में से हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बतायेंगें जिनकी मदद से आप कहीं भी और कभी भी अपने खाली समय में Paytm से पैसे कमा पायेंगें । सबसे पहले पेटीएम से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि पेटीएम का उपयोग कैसे होता है ? Paytm Kya Hain?

Paytm App क्या है ? How to download paytm?

दोस्तों पेटीएम एक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ऐप है । Paytm का इस्तेमाल करके आप अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, ऑनलाइन बसों, फ्लाइट, आदि की टिकट बुकिंग कर सकते हैं और किसी व्यक्ति को पैसे भी भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं।

Paytm एक ऐसा App है, जिससे हमारे देश को Digital India बनने में काफी Help हुई है । क्योंकि इसकी Help से सभी दुकानदार, एम्पलॉइज और बिजनेस करने वालो को बहुत फायदा हुआ है। इसी मदद से हम छोटी से छोटी लेन देन आसानी से कर रहे है।


ऑनलाइन लेनदेन के अलावा Paytm अपने यूजर को कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है । Paytm अपने यूजर को एक डिजिटल वॉलेट भी देता है , जिसमें आप पैसों को डिजिटल रूप में जमा कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर उसका उपयोग ऑनलाइन लेनदेन में कर सकते हैं। Paytm personal loan, gaming और shopping की सुविधाएं भी देता है ।।

Paytm App को डाउनलोड करें :-

Paytm Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Paytm App को Install करना होगा । Paytm App को Install करने के लिए हम आपको कुछ Steps बता रहे हैं । इन्हें फॉलो करके आप पेटीएम ऐप को Install कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले अपने Mobile में Play store में जाना है ।
  • अब Search वाले Option में आपको Paytm Type करके Search करना है ।
  • Paytm App मिलने के बाद आप Download पर Click करके Paytm को डाउनलोड कर सकते हैं ।
  • Download करने के बाद आपको Install की प्रक्रिया भी पूरी कर लेनी है।

How to Create Paytm Account :-

पेटीएम एप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसके अंदर अकाउंट बनाना पड़ेगा तब नीचे देकर स्टेप को फॉलो करके बहुत आसानी से पेटीएम के अंदर अकाउंट बना सकते हैं।

- Advertisement -
  • Step 1: Paytm App को डाउनलोड करने के बाद आपको उसे Open करना है ।
  • Step 2: अब आपके सामने Login To Paytm का Option आएगा, इस पर Click करें ।
  • Step 3: उसके बाद आपको 2 Options दिखाई देंगे – Login और Create A New Account , इसमें आपको New Account बनाना है, इसलिए आपको Second Option “Create A New Account” पर Click करना है ।
  • Step 4: अब आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा । यहां पर आपको वही मोबाइल नंबर डालना है , जिस पर आप अपना Paytm Account बनाना चाहते है । नंबर डालने के बाद आपको Proceed Securely पर Click करना है ।
  • Step 5: अब अपने जो नंबर enter किया था उस पर एक OTP आयेगा । आप OTP को enter करके Verify करवा लीजिये।
  • Step 6: अगले Step में आपको अपनी कुछ Details भरनी है जैसे कि, आपका पूरा नाम, आपकी जन्मतिथि ( Dob) इत्यादि ।
  • Step 7: इसके बाद आपको अपने KYC डॉक्यूमेंट Submit कर लेने है । जैसे – Pan card, Aadhaar card.

यह सारी Process Complete करने के बाद आपको Confirm पर Click करना है । Click करते ही आपका Paytm Account बन जाएगा ।

Paytm App से पैसे कैसे कमाए :-

Paytm App से पैसे कमाने के तरीके :- दोस्त आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी। की बूंद बूंद से घड़ा भरता है दोस्त हम यह नहीं कहते कि आप पेटीएम की सहायता से हर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन पेटीएम की सहायता से आप छोटी-छोटी बचत करके एक अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं। दोस्तों अब हम आपको बताने वाले हैं Paytm App से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में ।

Cashback से पैसे कमाए :-

Paytm से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है कैशबैक प्राप्त करना । जब भी आप Paytm के द्वारा कोई लेनदेन करते हैं, रिचार्ज करते हैं, बिलों का भुगतान करते हैं, Paytm Wallet में पैसे Add करते हैं या पैसे ट्रान्सफर करते हैं तो Paytm आपको एक Scratch Card देता है, इस कार्ड को Scratch करने पर आप कैशबैक जीत सकते है ।

Paytm आपको कैशबैक के साथ ढेर सारे कंपनियों का भी कूपन कोड देता है, जिसका इस्तेमाल करके आप उन कंपनियों के प्रोडक्ट खरीदने पर Discount प्राप्त कर सकते हैं ।

Investment करके पैसे कमाए :-

आजकल लोग शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, IPO में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने में बहुत अधिक रूचि दिखाते हैं, क्योंकि मार्केट में अनेक सारी ऐसी Trending Application मौजूद हैं , जहाँ पर आप अपना Account बनाकर निवेश कर सकते हैं ।

Paytm भी आपको म्यूच्यूअल फंड, IPO और शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है, आप केवल 500 रूपये से Paytm में अपनी इन्वेस्टमेंट की शुरुवात कर सकते हैं, और निवेश से पैसे कमा सकते हैं।

आप Paytm के द्वारा जीरो चार्ज पर अपना Account Open कर सकते हैं और फिर अपने पसंदीदा शेयरों, म्यूच्यूअल फंड, IPO में निवेश करके या ट्रेडिंग करके अच्छा Profit कमा सकते हैं ।

Refer and Earn प्रोग्राम से पैसे कमाए :-

अन्य ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जैसे Paytm भी अपने उपयोगकर्ताओं को Refer And Earn के द्वारा पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है । Paytm प्रत्येक सफलतापूर्वक रेफ़र का 100 रूपये देता है । अगर आप दिन भर में 5 लोगों को भी Paytm में अपनी रेफरल लिंक से join करवा लेते हैं तो 500 रूपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं ।

आप Paytm को अन्य लोगों के साथ Refer कर सकते हैं और अगर कोई भी व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक के द्वारा Paytm में अपना अकाउंट बनाता है तो Paytm आपको 100 रूपये रेफरल कमाई के तौर पर देता है।

Promo Code से Discount लेकर :-

Paytm बिल पेमेंट, रिचार्ज, पैसे ट्रान्सफर करने पर तो Cashback देता है लेकिन कई सारे त्योंहारों पर Paytm अपने उपयोगकर्ताओं को Promo Code देता है । इस प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके पर आपको Paytm Mall से खरीददारी करने में Discount मिलता ह । इसके साथ ही आप ऑनलाइन Transaction पर भी प्रोमो कोड Apply करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं ।

Game खेल कर पैसे कमाए :-

लोगों के गेमिंग की तरह बढ़ते आकर्षण को देखकर Paytm ने भी Paytm First Games नाम से अपनी एक गेमिंग एप्लीकेशन लांच की है । जहाँ पर यूजर एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर अनेक सारे गेम खेल सकते हैं।

Paytm First Game पर आप रम्मी, कार्ड गेम, लूडो, पोकर, Fantasy गेम जैसे कई सारे पैसे कमाने वाले गेम खेल सकते हैं । इन गेम को खेलने के लिए आपको थोड़ी सी Entry fees देनी पड़ती है और अगर आप गेम में जीत जाते हैं तो अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

Paytm First Game आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसे Apk File के रूप में डाउनलोड कर के अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं और अपने पसंदीदा गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों इस तरह हमने आपको काफी तरीके बता दिए हैं , जिनके जरिए आप पेटीएम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।

निष्कर्ष ( Paytm se paise Kamaye) :-

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको पेटीएम से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं । जहां एक और पेटीएम का उपयोग हम पैसों की ट्रांजैक्शन के लिए करते हैं , वहीं हमने आपको पेटीएम के जरिए” आप घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं ” इन सब के बारे में बताया । हमने जो आपको तरीके बताए हैं अगर उनमें से आप किसी एक पर भी काम करते हैं तो आप घर बैठे अच्छी खासी Income कर सकते हैं ।

आशा करते हैं आप तो हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आई होगी इसे जितना ज्यादा हो सके शेयर और लाइक करें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo