रविवार, सितम्बर 8, 2024

Paysense app se personal loan kaise le/ PaySense क्या है?,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप लोगों का हमारे पोस्ट में स्वागत, आज की पोस्ट में जानेंगे कि Paysense app se personal loan kaise le? PaySense App क्या है? PaySense App में पर्सनल लोन के प्रकार? PaySense App से लोन लेने के शर्तें? आवश्यक दस्तावेज इत्यादि।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको PaySense Loan App के बारे में बताने वाले हैं और हम आपको इस ऐप से जुड़े सभी जानकारियां देने वाले हैं और यह भी बताएंगे की आप Paysense app से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं। यह ऐप भारत में बहुत ज्यादा प्रचलित है और बहुत से लोग इस प्लेटफार्म से लोन लेते हैं क्योंकि वे इसे लोन लेने का बहुत अच्छा जरिया मानते हैं। तो सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए तो चलिए शुरू करते हैं-

- Advertisement -

PaySense App क्या है (Paysense app kya hai)

PaySense App एक ऐसा प्लेटफार्म है जो लोगों को लोन देता है जिसमें आप 5000 से लेकर 5 लाख तक का लोन इस प्लेटफार्म से ले सकते हैं और इस एप्लीकेशन की हिस्ट्री की बात करें तो इसे फ़रवरी 2016 में शुरू किया गया था जिसे तब से 50 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और इस प्लेटफार्म का यूज करके लोन ले रहे हैं। हम भारत में लगभग 60 से ज्यादा शहरों में यह एप लोन देने का काम करती है और अगर आप भी इस प्लेटफार्म से लोगों लेना चाहते हैं तो आप यहां से लोन ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर पर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसे 4.1 से ज्यादा की रेटिंग दी गई है।

दोस्तो यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि Paysense app से पर्सनल लोन कैसे ले? PaySense App क्या है? PaySense App में पर्सनल लोन के प्रकार? PaySense App से लोन लेने के शर्तें? आवश्यक दस्तावेज इत्यादि, तो आज के इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम सभी लोगों को Paysense app से जुड़ी सभी जानकारी देने वाला हूं।

PaySense App में पर्सनल लोन के प्रकार (Paysense app me personal loan k prakar)

PaySense App में आपको बहुत से तरह के पर्सनल लोन दिए जाते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं – शादी विवाह के लिए पर्सनल लोन, नहीं या किसी पुरानी बाइक या फिर कार के लिए एक पर्सनल लोन, education के लिए अलग पर्सनल लोन, किसी कीमती वस्तुओं के लिए अलग पर्सनल लोन, किसी इमरजेंसी या स्वास्थ्य आपातकाल के लिए अलग पर्सनल लोन, घर के रिनोवेशन के लिए अलग पर्सनल लोन, ट्रैवल और क्रेडिट कार्ड बिल के लिए अलग पर्सनल लोन के द्वारा आपको दिया जाता है। तो आपको इतनी तरह के पर्सनल लोन दिए जाते हैं जिनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार जिसके लिए आपको पर्सनल लोन चाहिए उसके लिए आप आसानी से इस प्लेटफार्म के जरिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Paysense app से पर्सनल लोन कैसे ले? Step by step process:

अगर आपने भी इस प्लेटफार्म पर लोन लेने का मन बना लिया है तो आपको लोन लेने के लिए बहुत सारे स्टेप्स को फॉलो करना होता है और अपने मोबाइल पर ही आप इसे आसानी से कर सकते हैं मगर आपको यह करने में कोई दिक्कत या परेशानी हो रही है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें जिससे आप आसानी से लोन ले सकेंगे-

Step 1 – paysense app को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और आपको इसी नाम से सर्च करना होगा जिसके बाद आपके सामने यह एप्प आ जाएगा और अब आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है।

Step 2 – डाउनलोड करने के बाद आपके सामने लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा और लैंग्वेज सिलेक्ट करने के बाद आपको Get Started वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

- Advertisement -

Step 3 – इसके बाद आपके सामने कुछ परमिशन मांगने वाले ऑप्शंस आएंगे, उन्हें आपको allow कर देना है।

Step 4 – लव करने के बाद आपको Create Your Account वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 5 – इसके बाद आपको यहां कुछ फॉर्म भरने होंगे, जिसमें आपको अपने बेसिक इनफॉरमेशन देने हैं जैसे कि जेंडर, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, Employment Type, PAN Number, एड्रेस इत्यादि सभी डिटेल्स भरकर आपको सेव कर देना है, उसके बाद आपको कंटिन्यू वाला बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 6 – इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसपर आपने रजिस्ट्रेशन किया है। उस ओटीपी को वहां fill कर लीजिए।

Step 7 – इसके बाद आपको लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट से सके आधार पैन कार्ड बैंक अकाउंट डिटेल्स इत्यादि भरकर केवाईसी को कंप्लीट करना है। इसके बाद आपका डाटा रिव्यु में जाएगा और अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको लोन दिया जाएगा अगर और अगर नहीं होते हैं तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाएगा और इसके बाद आप 2 महीने बाद ही इस प्लेटफार्म पर फिर से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Step 8 – अगर केवाईसी कंपलीट करने के बाद आपके अकाउंट डिटेल्स को वेरीफाई करके आपको एलिजिबल कर दिया जाता है तो लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है।

PaySense App से लोन लेने के क्या शर्तें हैं?

अगर आप PaySense App से लोन लेना चाहते हैं तो इसके भी बहुत से शर्तें हैं जिसका पालन आपको करना है, जो इस प्रकार हैं –

  • लोन के लिए एलिजिबल होने के लिए सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना होगा और अगर आप भारत के नागरिक नहीं है तो आपको लोन नहीं दिया जाएगा।
  • इसके अलावा आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए तभी आपको लोन मुहैया कराया जाएगा।
  • इसके अलावा अगर आप बड़े शहरों जैसे कि दिल्ली या मुंबई में रहते हैं या कहीं और तो आपकी मासिक आय minimum ₹20000 तक होनी चाहिए। साथ ही आप अन्य शहरों मे रहते हैं तो आप की मासिक आय कम से कम ₹18000 होनी चाहिए।
  • PaySense App सिर्फ भारत के 60 शहरों में रहने वाले लोगों को ही लोन मुहैया कराता है, अगर आप उन शहरों में नहीं रहते हैं तो आपको कोई लोन नहीं दिया जाएगा इसलिए हो सकता है कि आपकी एप्लीकेशन रिजल्ट कर दी जाए।

PaySense App भारत के किन 60 शहरों को लोन देता है?

यह एप्लीकेशन भारत के सिर्फ 60 शहरों में ही लोन देने की सुविधा आपको देता है जिनमें से कुछ शहरों के नाम इस प्रकार है –

गाज़ियाबाद, गोवा, गोरखपुर, गुंटूर, करनाल, कोलकाता, कोटा, कोट्टायम, कुरुक्षेत्र, लुधियाना, मदुरै, मेडक, गुरुग्राम, हरिद्वार, हैदराबाद, सलेम, तिरुपूर, तिरुचिरापल्ली, तिरुवल्लुर, तिरुवनंतपुरम इत्यादि, इंदौर, जबलपुर, आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, आनंद, बेंगलुरु, भरूच, भोपाल, मुंबई, मैसूर, नागपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, कटक, देहरादून, दिल्ली, एर्नाकुलम, फरीदाबाद, गांधीनगर, जयपुर, जमशेदपुर, जोधपुर, नेल्लोर, रांची, सहारनपुर, मेहसाणा, मेरठ, मोहाली, नासिक, मुंबई इत्यादि।

PaySense App से लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

इस PaySense App में लोन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा डाक्यूमेंट्स नहीं देने पड़ते हैं, सिर्फ कुछ ही डॉक्यूमेंट जमा करने पर आपको लोन देने की सुविधा दी जाती है जो इस प्रकार हैं –

•पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड या पैन कार्ड (जिससे यह पता चलेगा कि अब भारत के नागरिक हैं या नहीं)
•निवास प्रमाण पत्र, पानी, बिजली या गैस का बिल
•बैंक का डिटेल
•आपको फोटो

PaySense App Contact Details And Contact Number

अगर PaySense App पर आपको जरूरी डाक्यूमेंट्स भरने में या फिर लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप PaySense की टीम से तुरंत कांटेक्ट कर सकते हैं।

App namePaysense
App typefinance, loan
Downloader10m
Review107k
Rating4.3

Website : – https://www.gopaysense.com/
E–mail ID : – [email protected]
Office Address :- Jaivilla Dev Shakti, Navyug Colony, Mumbai
Pincode : 400054

conclusion :–

तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Paysense app se personal loan kaise le? PaySense App क्या है? PaySense App में पर्सनल लोन के प्रकार? PaySense App से लोन लेने के शर्तें? आवश्यक दस्तावेज इत्यादि। इसके अलावा हमने इस आर्टिकल में यह भी बताया कि PaySense App से लोन के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं? अगर आपको इस आर्टिकल्स से जुड़े हुए किसी भी सवाल का जवाब चाहिए तो हमने कृपया कमेंट करिए, हम आपको जवाब जरूर देंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?