नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में आप सभी को बताने वाली हूं कि आप अपने नाम व फोटो का ओणम फेस्टिवल बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Onam wishes poster and banner
Onam wishes poster and banner
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारत अनेक धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं इसके कारण यहां पर उत्सव व त्यौहारों का मेला लगा रहता है। 31 अगस्त को जहां पर पूरे भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा वहीं पर कर्नाटक में ओणम फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
ओणम का त्योहार केरल में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। केरल का राष्ट्रीय पर्व माना जाता है। हर साल सितंबर के महीने में राजा महाबली के स्वागत हेतु प्रतिवर्ष ओणम का उत्सव मनाया जाता है। यह उत्सव लगभग 10 दिन तक चलता है।
ओणम के खास मौके पर तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं. ।इसमें पचडी,रसम, पुलीसेरी, एरीसेरी, खीर और अवियल आदि शामिल हैं. केरल के लोग ओणम के त्योहार के दौरान केवल दूध से 18 व्यंजन बनाते हैं. इस उत्सव के दौरान लोग दूर-दूर से यहां घूमने के लिए आते हैं.।
दोस्तों यह तो रही थी और हम कैसे बना सकते हैं ? पर आप इसके साथ-साथ ओणम का बधाई पोस्टर बनाकर भी ओणम को सेलिब्रेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ओणम का बधाई पोस्टर कैसे बनाएं। Onam wishes poster kese bnaye/ अपनी फोटो से onam wishes poster कैसे बनाएं
अपनी फोटो से onam wishes poster कैसे बनाएं ?
दोस्तो अपनी फोटो से onam ओणम फेस्टिवल बधाई पोस्टर बनाने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। तभी आप onam wishes poster बना सकते हैं।
- background images
- Photo editing app
background images:– ओणम का बधाई पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बैकग्राउंड इमेज डाउनलोड करना होगा ।इसे आप गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं ।गूगल में लिखकर आपको सर्च करना है। Onam wishes poster। यहां पर आपको ओणम से संबंधित बहुत सारे पोस्टर मिलेंगे लेकिन आपको एक ऐसे पोस्टर का चयन करना है जहां पर थोड़ी जगह खाली हो ताकि आप अपना नाम और अपनी फोटो वहां पर लगा सके।
PicsArt app:– दोस्तों background में अपनी फोटो जोड़ने के लिए picsart app का इस्तेमाल कर सकते हो। Google पर आपको search करना है। Picsart free app
onam wishes poster kese bnaye
ओणम का बधाई पोस्टर बनाने के लिए नीचे दिए गए निचे दिए गए step को follow करें।
step 1:– सबसे पहले आपको पिक्स आर्ट ऐप को ओपन करना है और वहां पर (+)बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
step 2 :–अब यहां पर आपको edit a photo का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। यहां पर आपको उस बैकग्राउंड पोस्टर को सिलेक्ट करना है जो आपने डाउनलोड किया है।
step 3 :– अब नीचे की तरफ आपको add a photo का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। और अपनी फोटो को सेलेक्ट करें जो आप पोस्टर में लगाना चाहते हैं।
step 4 :– अगर आप अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं। तो निचे आपको remove background का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। अब अपनी फोटो को जिस कोने में आप लगाना चाहते हैं उस कोने में सेट कर दे।
step 5 :– यदि आप अपने फोटो में कोई नाम लिखना चाहते हैं तो आपको नीचे की तरफ text का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो में अपना नाम अपने फोन नंबर ईमेल आईडी जो भी आप लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं।
step 6 :– आपको यहां पर नीचे sticker का ऑप्शन भी मिलता है। उस पर क्लिक करें। और यहां पर सर्च करें ओणम। आपको और उनसे संबंधित बहुत सारे स्टिकर मिलेंगे आप वह भी अपने पोस्टर में लगा सकते हैं।
step 7:– अब आपका पोस्टर बनकर तैयार हो चुका है। आपको ऊपर की तरफ एक डाउनलोड का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
आज क्या सीखा :–
दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी लोगों को ओणम बधाई पोस्टर बनाना सिखाया है। दोस्तो पिक्स आर्ट फोटो एडिटिंग का बहुत ही शानदार ऐप है। इसकी सहायता से आप मात्र 2 मिनट में ओणम का बधाई पोस्टर बना सकते हैं। यदि आपको ओणम का बधाई पोस्टर बनाने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट जरूर करें। और आप सभी लोगों को ओणम की हार्दिक बधाइयां।
9785114678
Mera poster banai