बुधवार, जून 7, 2023

अपनी फोटो से 2023 new year poster कैसे बनाएं।

- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि आप अपनी फोटो से नव वर्ष का बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Happy newyear wishes poster kaise bnaye। 2023 newyear poster kaise bnaye। Happy New Year Poster Kaise Banaye 2023: हैप्पी न्यू ईयर पोस्टर कैसे बनाए 2023?, फ्री मोबाइल से बैकग्राऊंड डाउनलोड करके (Saturday, 31 December 2022)

Happy New year 2023 poster kaise bnaye

सर्वप्रथम mpower global की तरफ से आप सभी लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। Happy New years 2023

- Advertisement -

दोस्तों जैसे कि दिसंबर का महीना चल रहा है। और यह वर्ष का सबसे अंतिम महीना होता है और जल्द ही नया साल आने वाला है। नया साल पुरी विश्व भर में किसी भी त्योहार से कम नहीं होता क्योंकि नए साल पर सभी लोग एक दूसरे को बधाइयां देते हैं और यह कामना करते हैं कि यह पूरा वर्ष सभी लोगों के लिए सुख शांति से भरा हुआ होगा। लोग दिसंबर महीने की अंतिम तारीख को अपने सारे मनमुटाव भुलाकर नई साल की शुरूआत करते हैं और सभी लोगों को Happy New year wish करते हैं। दोस्तों आप भी सभी लोगों को हैप्पी न्यू ईयर बोलते हैं ।लेकिन इसके साथ साथ सोशल मीडिया का भी जमाना है लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी फोटोस और स्टोरी डालना पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपनी फोटो से न्यू ईयर का पोस्टर बनाना चाहते हैं तो मिनियां पर आपको बहुत ही आसान स्टेप बताएं जिनकी सहायता से आप मात्र 2 मिनट में अपनी फोटो का न्यू ईयर पोस्टर बना सकते हैं।

दोस्त जब भी नया साल आता है लोग अक्सर गूगल पर सर्च करने लग जाते हैं कि Happy New Year Poster Kaise Banaye 2023: how to make happy new year poster | happy new year kaise banaya jata hai | happy new year kaise banate hain | how to make happy new year poster | create happy new year poster | नववर्ष का पोस्टर कैसे बनाएं | नए साल का पोस्टर कैसे बनाएं 2023,

अगर आप भी गूगल पर नए साल का पोस्टर बनाने के बारे में सर्च करने लग जाते है और मात्र 2 मिनट के अंदर अपना न्यू ईयर का बहुत ही सुंदर सा प्यारा सा बधाई पोस्टर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप से बहुत आसानी से आप नई साल का बधाई पोस्टर बना सकते हैं ।

Happy New year poster kaise bnaye / 2023 नए साल का पोस्टर कैसे बनाएं/

Background image:– दोस्तों अपनी फोटो से न्यू ईयर का पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ बैकग्राउंड इमेज की आवश्यकता पड़ेगी जहां पर आप अपनी फोटो को आसानी से लगा सके। दोस्तों यदि आप एक अच्छे फोटो एडिटर है तो आप अपनी इच्छा से बैकग्राउंड पोस्टर बना सकते हैं लेकिन यदि आपको बैकग्राउंड पोस्टर बनाना नहीं आता तो सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना पड़ेगा हैप्पी न्यू ईयर पोस्टर ( happy New year wish poster) अब आपको ऐसे पोस्टर को डाउनलोड करना है जहां पर आपको खाली जगह दिखाई दे रही है जहां पर आप अपनी फोटो आसानी से लगा सके।

दोस्तों यदि आपको गूगल पर नहीं समझ में आ रहा कि आपको कौन सी इमेज डाउनलोड करनी चाहिए तो हम यहां पर आपको तीन से चार फ्री नई नई साल की बैकग्राउंड इमेज उपलब्ध करवा रहे हैं यह इमेज आपको गूगल पर कहीं भी नहीं मिलेगी यह सिर्फ और सिर्फ आपको हमारी साइट में मिलेगी फ्री बैकग्राउंड इमेज डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए डाउनलोड बैकग्राउंड बटन पर क्लिक करना है।

इस प्रकार के पोस्टर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

- Advertisement -

Download :- Newyear wishes stickers

photo editing app :– दोस्तो फोटो को एडिट करने के लिए आपको एक फोटो एडिटिंग एप की जरूरत पड़ेगी। वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ऐप उपलब्ध है लेकिन मैं जिस ऐप का इस्तेमाल करते जहां से आप एक ही आपकी सहायता से बहुत आसानी से और बहुत सुंदर सपना न्यू ईयर का पोस्टर बना सकते हैं तो वह है picsart app। इसके अंदर आपको बैकग्राउंड हटाने से लेकर नाम मैसेज लिखने वेसकर के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। तो आप इसे गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :– अपनी फोटो से नए साल का कैलेंडर कैसे बनाएं

picsart apps se New year poster kaise banaye

दोस्तों में फोटो एडिटिंग करने के लिए, पोस्टर बनाने के लिए पिक्स आर्ट ऐप का इस्तेमाल करती हूं इसलिए मैं आपको पिक्स आर्ट ऐप के सहायता से न्यू ईयर पोस्टर बनाना सिखा रही हूं। दोस्त यहां पर मैंने आपको जो स्टेप बताएं हैं उन स्टेप को follow करके आप बहुत आसानी से नए साल का बधाई पोस्टर बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको गूगल में जाकर पिक्स आर्ट ऐप डाउनलोड कर लेना है क्योंकि यहां पर आपको यह फ्री में मिल जाता है।
  • अब Gmail की सहायता से इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • यहां पर आपको (+) का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। और edit a photo के बटन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको उस बैकग्राउंड को सिलेक्ट करना है जो आपने गूगल से डाउनलोड किया है।
Newyear wishes poster
  • अब नीचे की तरफ आप को add a photo का बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें। और अपनी फोटो को सेलेक्ट करें जो आप new year poster मे लगाना चाहते हैं।
  • उसी के ठीक नीचे आपको background eraser का ऑप्शन दिखाई देगा उसे आप अपनी फोटो का यदि बैकग्राउंड रिमूव करना चाहे तो उसका बैकग्राउंड भी रिमूव कर सकते हैं और अगर उसमें बॉर्डर लगाना चाहिए तो बॉर्डर भी लगा सकते हैं।
New year poster kaise bnaye
newyear wishes poster kaise bnaye
  • दोस्तों यदि आप यहां पर अपना नाम लिखना चाहते हैं तो आपको नीचे की तरफ Text का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपना नाम लिख सकते हैं और इसके अलावा जो भी ईमेल वगैरह आप लिखना चाहते हैं वह भी लिख सकते हैं, स्टाइलिश भी कर सकते हैं।
  • दोस्तों यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं आप जैसे चाहे इस पोस्टर को नाम स्टीकर 3D इफेक्ट लगाकर चेंज कर सकते हैं।
  • अब आप को ऊपर की तरफ डाउनलोड का बटन दिखाई देता है उस पर क्लिक करके आप इस फोटो को अपनी गैलरी में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Happy New year poster
newyear wishes poster

अपनी फोटो से न्यू ईयर पोस्टर बनाने का आसान तरीका

दोस्तों यदि आप इस प्रकार का ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं और आपको एक लंबी प्रोसेस लगती है तो मैं एक सबसे आसान तरीका बता रही हूं जिसकी सहायता से भी आप न्यू ईयर का पोस्टर बहुत आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आपको

प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर सर्च करना है। New year poster 2023.

यहां पर आपको अलग-अलग फ्रेम के बहुत सारे app मिल जाएंगे।

अब आपको उनमें से कोई ऐसा ऐप ढूंढना है जिसके सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाले हो और उसकी रेटिंग जाता हो।

उसे डाउनलोड कर ले ।

दोस्तों यह आप इस तरीके से बनाए जाते हैं कि आप यहां पर मात्र अपनी फोटो डाल कर एक क्लिक में पोस्टर बना सकते हैं।

आज की पोस्ट में क्या सीखा:–

दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको मोबाइल से किस प्रकार से आप बहुत आसानी से नव वर्ष का बधाई पोस्टर यानी happy New year wishes poster बना सकते हैं। दोस्तों यदि आपको new year poster बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें कमेंट जरूर करें हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे।

नए साल का पोस्टर कैसे बनाएं

नई साल का पोस्टर बनाने के लिए आपको एक बैकग्राउंड इमेज और एक फोटो एडिटिंग ऐप की आवश्यकता पड़ेगी। बैकग्राउंड इमेज ऑफ गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं नहीं तो हमारे द्वारा दिए गए बटन से भी डाउनलोड कर सकते हैं। फोटो एडिटिंग ऐप की सहायता से आप इस बैकग्राउंड की इमेज के ऊपर अपनी फोटो लगा सकते हैं और नाम नंबर लिखकर बहुत आसानी से नए साल का बधाई पोस्टर बना सकते हैं।

नई साल का बधाई पोस्टर बनाने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

नई साल का बधाई पोस्टर बनाने के लिए सबसे बढ़िया ऐप की बात करें तो आप PicsArt ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। पिक्स आर्ट ऐप के अंदर आपको बहुत सारी सुविधाएं मिल जाती है जिसकी सहायता से आप दो क्लिक के अंदर अपना नए साल का बधाई पोस्टर बना सकते हैं।

क्या नए साल का बधाई पोस्टर मोबाइल से बन जाएगा।

हां picsart app की सहायता से आप मोबाइल 2 मिनट साल का एकदम बढ़िया सा बधाई पोस्टर बना सकते हैं।


Join My telegram

Join My Whatsapp

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

6 टिप्पणी

  1. Happy new year 🎆🎆❤️❤️ 2023 की आप सभी भारत वासियों को दिल से हार्दिक शुभ कामनाएं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट