आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में मै आप सभी को बताने वाली हूं कि आप नवरात्रि के 5 वे दिन का पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Navratri 5 day wishes poster
navratri 9day(mahanavmi) poster kaise banaye
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि पूरे भारतवर्ष में नवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और यह त्यौहार लगभग 9 दिनों तक चलता है। नवरात्रि के 9 दिनों के अंदर अलग-अलग देवियों की पूजा की जाती है जो शक्ति का रूप होती है। आज की पोस्ट में हम नवरात्रि के 9 वे दिन की बात करने वाले हैं नवरात्रि के 9 वे दिन सिद्धिदात्री का दिन माना जाता है।
उसमें आप सभी लोगों को यह बताने वाली हूं कि आप नवरात्रि के 9 दिन का बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Navratri wishes 9 day poster। नवरात्रि के 9 दिनों के लिए अलग-अलग पोस्टर बना सकते हैं और अलग-अलग पोस्टर में अपनी फोटोस भी लगा सकते इसके साथ-साथ अगर आप किसी प्रकार का बिजनेस करना चाहते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ावा देना चाहते हैं तो उसका पोस्टर भी आप बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं नवरात्री के 5 वे दिन का पोस्टर कैसे बनाएं।
Navratri 9 day wishes poster kese bnaye
नवरात्रि के 9 वे दिन का पोस्टर बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के लैपटॉप , सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं है। आप अपने मोबाइल से मात्र 5 मिनट के अंदर नवरात्रि के 9 वे( महानवमी) दिन का पोस्टर बना सकते हैं। नवरात्रि का पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर दो चीजें डाउनलोड करनी होगी।
background image :–
दोस्तों किसी भी प्रकार का पोस्टर बनाने में सबसे ज्यादा टाइम background images बनाने में लगता है। पर आपको यह खुद नहीं बनाना इसे आप सीधा क्रोम ब्राउजर से डाउनलोड कर सकते हैं आपको क्रोम ब्राउजर में लिखकर सर्च करना है नवरात्रि के 9,( महानवमी)दिन का पोस्टर। और वहां से किसी ऐसे पोस्टर को डाउनलोड कर लेना है जिसके अंदर आपको थोड़ी खाली जगह दिखाई दे जहां पर आप अपनी फोटो और अपना नाम लिख सके। आप चाहे तो मैंने यहां पर नीचे आपको 3 पोस्टर दिए हैं उनमें से भी आप पोस्टर डाउनलोड कर सकते हैं।
picsart app :–
दोस्तों पोस्टर के अंदर अपनी फोटो लगाने के लिए आपको एक फोटो एडिटिंग ऐप की जो आवश्यकता पड़ेगी उसके लिए आप पिक्स आर्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं पिक्स आर्ट ऐप के अंदर फोटो एडिटिंग करना बहुत आसान है। इसे आप गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं।
Navratri wishes poster kaise bnaye
- step1 नवरात्रि के 9वें दिन( महानवमि) का पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको पिक्स आर्ट ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- Step 2 यहां पर आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से या फिर ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाना है।
- Step 3 अभी यहां पर आपको 1 प्लस का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और edit a photo के बटन पर क्लिक करें।

- step 4 अब आपको उस बैकग्राउंड को यहां पर सिलेक्ट करना है जो आपने डाउनलोड किया है।

step 5 इसके नीचे आपको एक add a photo का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपनी फोटो जो आप नवरात्रि के 9वे दिन के पोस्टर पर लगाना चाहते हैं उसे यहां पर सिलेक्ट करें।

step 6 आपको नीचे की तरफ रिमूव पर बैकग्राउंड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो से बैकग्राउंड से रिमूव कर सकते हैं बैकग्राउंड वो करने के बाद उसे एक कोने में सेट कर दे।
step 7 आपको नीचे की तरफ एक text का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो में कोई भी नाम लगा सकते हैं।
step 8 अब आप का पोस्टर बनकर तैयार हो चुका है आप ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस फोटो को अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

Final word:– दोस्तों आज की पोस्ट मैंने आप सभी लोगों को नवरात्रि के पांचवे दिन का पोस्टर बनाना सिखाएं है कि कैसे आप मात्र 2 मिनट में अपने मोबाइल की सहायता से नवरात्रि के 9 दिन का बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Navratri wishes poster 9day। मोबाइल से पोस्टर बनाना बहुत आसान होता है आप मात्र कुछ टाइप को फॉलो करके ही बहुत आसानी से नवरात्रि के पोस्टर बना सकते हैं। यदि आपको नवरात्रि के महानवमी दिन का बधाई पोस्ट बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें कमेंट जरूर करें और अगर हमारी नवरात्रि के महानवमी दिन का पोस्टर कैसे बनाएं पोस्ट पसंद आई है तो कमेंट में हमें जय माता दी लिखना ना भूले
Join My telegram
Join My Whatsapp