शनिवार, अप्रैल 20, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन बधाई पोस्टर कैसे बनाएं/Narendar modi janmdin badhai poster

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तो आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाली हूं कि आप नरेदमोदी जी के साथ अपनी फोटो लगाकर जन्मदिन मुबारक पोस्टर कैसे बना सकते है। Narendar modi birthday wishes poster

नरेंद्र मोदी जन्मदिन मुबारक पोस्टर कैसे बनाएं?

दोस्तो 17 सितंबर को हमारे देश के माननीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है। क्या आप भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं। यदि हां तो आज मैं आपको नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन का बधाई पोस्टर बनाना सीखने वाली हूं। जिसमे आप उनके साथ अपनी फोटो लगाकर उनको जन्मदिन की बधाई दे सकते है।

- Advertisement -

नरेन्द मोदी जी का जन्मदिन मुबारक पोस्टर कैसे बनाएं? (Narendarmodi birthdaywishesposter)

दोस्तों नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन का मुबारक पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको दो चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। एक तो background image और दूसरा picsart app

background image:– दोस्तों आप नरेंद्र मोदी को बधाई पोस्टर देने के लिए बैकग्राउंड इमेज नेट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर मैंने आपको नीचे दो पोस्टर दिए हैं अपन दोनों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PicsArt App:– दोस्तों इन पोस्टर के अंदर अपनी फोटो लगाने के लिए आप पिक्स आर्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं पिक्स आर्ट ऐप के अंदर फोटो एडिटिंग करना बहुत आसान होता है तो आप आसानी से नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के पोस्टर पर अपनी फोटो लगा सकते हैं।


नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की बधाई पोस्टर कैसे बनाएं?

  • पहले आपको पिक्स आर्ट ऐप डाउनलोड कर लेना है इसके साथ-साथ जो मैंने आपको बैकग्राउंड इमेज दी है वह भी डाउनलोड कर लेनी है।
  • इसके बाद में आपको picsart के अंदर 1 (+) बटन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें और वहां पर आपको एक edit a photo का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • Edit a photo के बटन पर क्लिक करके उससे फोटो को सिलेक्ट करे जो आपने डाउनलोड की है।
  • अब यहां पर आपको नीचे की तरफ add a photo का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपनी फोटो को सिलेक्ट करें जो फोटो आप नरेंद्र मोदी जी के बधाई पोस्टर पर लगाना चाहते हैं।
  • जब आप अपनी फोटो को सिलेक्ट कर लेंगे उसके बाद में आपको एक remove background का ऑप्शन दिखाई देगा इससे आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर कर पोस्टर पर लगा सकते हैं।
  • फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के बाद में अपनी फोटो को किसी भी कोने में सेट कर दीजिए।
  • आपको नीचे की तरफ text sticker ऑप्शन भी दिखाई देता है इससे आप अपना नाम पता फोन नंबर या फिर कोई भी मैसेज जो आप देना चाहते हैं वह लिख सकते हैं।
  • अब आपका नरेंद्र मोदी जी के साथ जन्मदिन का बधाई पोस्टर बनकर तैयार हो चुका है आप ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लीजिए।

आज हमने क्या सीखा:– दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने आपको नरेंद्र मोदी जी के साथ जन्मदिन का बधाई पोस्टर बनाना सिखाया है कि आप कैसे उनकी फोटो में के साथ अपनी फोटो लगाकर जन्मदिन का बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं।आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी। Comment जरूर करें। narendarmodi birhdaywishes poster kaise bnaye


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo