muthoot finance se gold loan kaise le :-आप सभी लोग पढ़ रहे है। mpowerglobal आज के ब्लॉग में हम जानेंगे कि आप कौन से सोने पर कितनी ब्याज दर मुथूट फाइनेंस से ब्याज ले सकते हैं।
दोस्त पैसे की जरूरत किसे नहीं होती सभी को कभी ना कभी किसी ने किसी कार्य के लिए पैसे की आवश्यकता होती है चाहे वह घर बनाने के लिए हो , चाहे शादी के लिए हो या चाहे नया बिजनेस शुरू करने के लिए ऐसे में हम दूसरों से पैसे उधार मांगते हैं। जिसमें बहुत सारे रिश्तेदार लेने के लिए मना कर देते हैं। आप सभी लोग परेशान हो जाते हैं। परंतु दोस्तों अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है यदि आपके घर में पड़ा है सोना। क्योंकि अब बहुत सारी सरकारी बैंक के और गैर सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को गोल्ड के बदले में लोन मुहैया करवाती है। जिसके बदले में कुछ ब्याज दर निर्धारित करती है। जेसे की SBI Bank, Yes Bank,kenerabank, muthoot finance bank। इसलिए दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि
Gold लोन क्या है??
गोल्ड लोन क्या है : गोल्ड लोन एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन होता है। यदि किसी व्यक्ति को किसी भी आवश्यक कार्य के लिए पैसों की आवश्यकता होती है और उसके पास गोल्ड होता है तो वह बैंक में गोल्ड को सिक्योरिटी के रूप में जमा करवा कर तथा बैंक द्वारा निर्धारित शर्तों व योग्यता को पूर्ण करके अपने गोल्ड के ऊपर लोन प्राप्त कर सकता है। यही कार्य गोल्ड लोन कहलाता है।
कौनसे बैंक से गोल्ड लोन सबसे बेस्ट है??
भारत के अंदर बहुत सारी ऐसी बैंक हैं। जो अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन उपलब्ध करवाती हैं। परंतु उन सब में से यदि सबसे बेस्ट बैंक की बात करें तो आप Muthoot finance bank गोल्ड लोन ले सकते हैं। यह बैंक 135 सालों से सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय बैंक है जो अपने ग्राहकों को बहुत ही कम ब्याज दरों पर और बहुत ही सरल प्रक्रिया पर गोल्ड लोन उपलब्ध करवाती है। इसके साथ साथ ही आपका सोना पूरी तरीके से सुरक्षित रहता है।
Muthoot finance गोल्ड लोन लेने के लिए योग्यता
qualification Muthoot finance gold loan :- सभी बैंक गोल्ड लोन देने के लिए कुछ ना कुछ योग्यता व शर्ते जरूर रखती है। यदि आप उन शर्तों पर खरे नहीं उतरते हैं तो आप गोल्ड लोन नहीं ले सकते। मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए।
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- भारत के नागरिक होने चाहिए।
- और आपके पास 18 से 24 कैरेट का गोल्ड होना चाहिए।
मुथूट फाइनेंस में गोल्ड लोन लेने के लिए दस्तावेज
जैसा कि हमने ऊपर बताया गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है। इसलिए आपको मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी परंतु सिक्योरिटी के लिए बैंक कुछ दस्तावेज मांगती है। बैंक की तसल्ली के लिए आपको अपना पहचान पत्र और निवास स्थान यानी पते का प्रूफ देना पड़ता है।
- पहचान पत्र(id proof) :- पहचान पत्र के लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इसके अलावा सरकार द्वारा ऑथराइज्ड कोई भी दस्तावेज
- पते का प्रमाण ( adress proof) :- पते के प्रमाण के लिए आप पासपोर्ट ,आधार कार्ड ,इलेक्ट्रिसिटी बिल या फिर कोई भी सरकार द्वारा ऑथराइज्ड प्रमाण पत्र जिसमें आपका पता प्रमाणित किया गया हो।
- दो पासपोर्ट फोटो( passport size photo)
Muthoot finance से गोल्ड लोन कैसे ले।
आप अपने नजदीकी किसी भी मुथूट फाइनेंस ब्रांच में जाकर वहां पर सारे डॉक्यूमेंट जमा करवाकर व गोल्ड लोन आवेदन भरकर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।
मुथूट फाइनेंस आपके घर आकर देगा गोल्ड लोन
कि आप सभी लोग जानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण सभी लोगों का घर से निकलना बंद हो गया था। सभी के बिजनेस बंद हो गए थे। लोगों को पैसों की तत्काल आवश्यकता थी। ऐसे में मुथूट फाइनेंस ने गोल्ड लोन की एक नई सर्विस शुरू की जिसे (लोन@होम) से जाना जाता है। जिसके तहत अपने एनबीएफसी को को स्वयं उनके घर जाकर उन्हें गोल्ड लोन देगा। इसके लिए आपको फाइनेंस की वेबसाइट पर जाकर या फिर उसके ऐप के ऊपर जाकर गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। उसके बाद में आपके द्वारा दिए थे इस समय व स्थान के ऊपर मुथु फाइनेंस की तरफ से कर्मचारी आपके घर पर आते हैं । सोने की जांच करते हैं और उसके बाद में सभी प्रक्रिया को पूर्ण होने के बाद में लोन की राशी आपके खाते में जमा हो जाता है।
मुथूट फाइनेंस में गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें??
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करे। Clickhere
इसके बाद में आपको गोल्ड लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यहां पर आपको एक आवेदन दिखाई देगा जिसमें आपको अपना नाम, फोन नंबर , कितनी अमाउंट राशि आपको चाहिए और कितने ग्राम आपके पास गोल्ड हैं। आदि डिटेल भरनी है।
अब आप को जनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दरें
Muthoot finance interest rate:- फाइनेंस की ब्याज दरें अलग-अलग हैं। मुथूट फाइनेंस अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन लेने के लिए अलग-अलग तरह की किस स्कीम्स देता है। यदि आप अपने गोल्ड का 75% पैसा प्राप्त करते हैं तो आपका ब्याज 1.5% लगाता है। कहीं आप अपने गोल्ड का 60% पैसे लेते हैं तो आपको 1% ब्याज लगता है।
सभी बैंकों की ब्याज दरें क्या है??
Bank | Interest Rate | time perid | loan amount |
mhuthoot | 12-27 | 36 | 1500 से शुरू |
SBI | 0.95%+mclr | 36 | 20000से 20 लाख |
ICICI | 10-19.67 | 6 से 12 महीना तक | 10000-15 लाख |
Iiafl | 9.24-24 | 3 से 11 महीना तक | सोने की कीमत का 75% |
yes bank | 12 | 36 | 25000-20 लाख |
kenra bank | 9.95 | 12 | 10000-10 लाख |
manipur bank | 14-29 | 12 | 1500 – 1.5 करोड़ |
bank of baroda | 3%+mclr | 12 | 12 |
Axix | 14 | 6 से 36 महीने | 25000-20 लाख |
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के समय अवधि
मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन 7 दिन से लेकर 3 साल यानी 36 महीने तक ले सकते हैं। 36 महीने के बाद में इसे वापस रिन्यू करवाया जा सकता है।
मुथूट फाइनेंस से कितना गोल्ड लोन ले सकते हैं?
आप मुथूट फाइनेंस से ₹1500 से लेकर अनलिमिटेड जितना आपके पास गोल्ड है और जितना आप लेना चाहते हैं उतना लोन ले सकते हैं।
मुथूट फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर(coustomer care)
आपको मुथूट फाइनेंस में गोल्ड लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप उसके कस्टमर केयर में बात करके भी अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
- 80952 55577
- 18003131212
आज की पोस्ट में क्या सीखा :-
तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम सभी नहीं है जाना गोल्ड लोन क्या है। किस प्रकार गोल्ड लोन ले सकते हैं?? कौन सी बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे बेस्ट है?? मुथूट फाइनेंस की गोल्ड इंटरेस्ट रेट क्या है। दोस्तो आपके इससे संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।