बुधवार, अप्रैल 24, 2024

अपनी photo से मुहर्रम पोस्टर कैसे बनाएं? Muharram poster

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपनी फोटो से मुहर्रम का पोस्टर कैसे बना सकते हैं ? Muhrram/ poster design and banner

muhrram poster design kese kare

Muharram मुस्लिम संप्रदाय का एक प्रमुख त्योहार माना जाता है। इसे मुस्लिम धर्म के लोग बड़े धूम धाम से मनाते है। मोहर्रम एक महीना होता है और इस महीने में इस्लामिक धर्म के साल की शुरुआत मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि मुहर्रम के दसवें दिन हजरत इमाम हुसैन की याद में मातम बनाया जाता है और उनकी शहादत को याद करते हुए मुस्लिम लोग स्वयं को कष्ट पहुंचाते हैं और मातम मनाते हैं। वैसे तो यह त्यौहार मातम के रूप में बनाया जाता है लेकिन बहुत सारे लोग इस उत्सव पर अपनी फोटो से पोस्टर बनाकर लोगों को देखना पसंद करते हैं। आप भी अपनी फोटो से मोरम का पोस्टर बनाना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे बहुत ही शानदार और आसान ट्रिक बताइए जिसकी सहायता से आप मुहर्रम का पोस्टर बना सकते हैं।

- Advertisement -

muhrram poster kese banaye

यदि आप भी muhrram का बधाई पोस्टर बनाना चाहते हैं तो बहुत आसानी से मोबाइल की सहायता से बना सकते हैं। मोरम का बधाई पोस्टर बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

background images:– दोस्तों मुहर्रम बधाई पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बैकग्राउंड इमेज की आवश्यकता पड़ेगी तो इसके लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में लिखना है। मुहर्रम पोस्टर । और वहां पर आपको जो भी पोस्टर पसंद आए आप उसको डाउनलोड कर ले।

PicsArt :– दोस्तों इस पोस्टर पर अपनी फोटो लगाने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐप की आवश्यकता पड़ेगी तो आप पिक्स आर्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके पास पहले से पिक्स आर्ट ऐप है तो आप उसका इस्तेमाल करें नहीं तो नीचे देकर डाउनलोड बटन से क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिए।


please subscribe my channel

मोहर्रम बैनर कैसे बनाएं?

सबसे पहले आपको पिक्स आर्ट ऐप ओपन करना है। और edit a photo फोटो के बटन पर क्लिक करना है।

Muharram wishes banner kaise banaen

अब आपको वह पोस्ट सिलेक्ट करना है जिस पोस्ट को आप एडिट करना चाहते हो और अपनी फोटो लगाना चाहते हो।

- Advertisement -

अभी हां पर आपको ऐड फोटो का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपने फोटो को सिलक्ट करें जो आपको पोस्टर में लगानी है।

Muharram poster kese bnaye

आप चाहे तो अपनी फोटो का बैकग्राउंड भी रिमूव कर सकते हैं आप अपनी फोटो को सिलेक्ट करें और आपको नीचे Remove a background ka option दिखाई देगा।

इससे आपकी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा अब आप अपनी फोटो को जहां पर भी चाहे वहां पर अपनी फोटो की drag करके सेट कर सकते हैं।

आप चाहे तो अपनी फोटो के अंदर कोई भी टेक्स्ट अपना नाम ,अपने फोन नंबर, स्टिकर आदि भी लगा सकते हैं।

अंत में डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके से डाउनलोड कर सकते हैं।

अपनी फोटो से muhrram wishes poster कैसे बनाएं।

conclusion :–

दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर मैंने आपको मुहर्रम का पोस्टर बनाना बताया है। इस आसान सी ट्रिक का इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से और मात्र 2 मिनट के अंदर अपने फोटो से मुहर्रम का पोस्टर बना सकते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo