रविवार, सितम्बर 8, 2024

अगर फोन हैंग होता है तो तुरंत करें यह सेटिंग, phone hang solution 100% working

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

आप सभी का स्वागत है। आज हम जानेंगे कि कि यदि हमारा मोबाइल बार-बार हैंग होता है तो हम अपने मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचा सकती हैं? अपने मोबाइल को हैंग होने पर कैसे रोक सकते हैं? Phone hang solution 100% working tricks

सामान्य परिचय ( mobile hang hone pr kya kare)

दोस्तों जब भी हम कोई मोबाइल फोन लेकर आते हैं तो वह कुछ दिनों तक सही रूप से कार्य करता है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है। मोबाइल की क्षमता कम होती जाती है और हमारा मोबाइल हैंग होने लग जाता है। पूर्ण रूप से कार्य करना बंद कर देता है। चलते चलते रुक जाता है। मोबाइल का कोई भी सिस्टम ढंग से कार्य नहीं करता और बार-बार हैंग होता है।

- Advertisement -

आपका भी मोबाइल फोन अच्छी प्रकार से कार्य नहीं कर रहा है ।जब भी आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। तो वह हैंग होता है और आप ढंग से मोबाइल को नहीं चला पा रहे हैं। आपको मोबाइल चलाने में समस्या हो रही है। आपको मोबाइल फोन बार-बार हैंग हो रहा है। आपको हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि यहां पर मैंने आपको कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिसकी सहायता से आपको मोबाइल कभी भी हैंग नहीं होगा और आपका मोबाइल फोन पहले की तरह एकदम नए जैसा कार्य करने लगेगा। Phone hang solution/ phone hang hone pr kya kare

मोबाइल फोन हैंग क्यों होता है? Mobile phone hang kyo hota hai?

मोबाइल फोन को हैंग होने से बचाने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आपका मोबाइल फोन हैंग क्यों हो रहा है। तभी आप मोबाइल फोन के हैंग होने की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा पाएंगे।

mobile phone के hang होने का कारण :–

वैसे तो मोबाइल फोन के हैंग होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं लेकिन यह कुछ कारण ऐसे हैं। जिनके कारण ज्यादतर मोबाइल फोन हैंग होते हैं।

  1. Phone में storage नही होना।/ Photo,video, music अभी का फोन की मेमोरी को भर देना।
  2. Phone में heavy loded game खेलना।
  3. phone की internal memore ki storage capacity का कम होना।
  4. ज़रूरत से ज़्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करना।
  5. फोन में unwanted app का होना।
  6. फोन में virues आ जाना ।
  7. बहुत सारे app को एक साथ चलाना ( multitasking करना)
  8. spam website या unwanted site पर जाना।

दोस्तों यह कुछ ऐसे कारण होते हैं जिसके कारण हमारा फोन हैंग होने लग जाता है और बार-बार हैंग होता है। यदि आप अपने फोन को हैंग होने से बचाना चाहते हैं तो यहां पर मैं आपको नीचे कुछ टिप्स दे रही हूं जिसकी सहायता से आप अपने फोन को हैंग होने से बचा सकते हैं।

Phone hang solution 100%working

mobile hang hone pr kya kare ( mobile को hang होने से कैसे बचाएं?) Phone hang solution 100% working

अक्सर लोगों को यह समस्या रहती है। कि उनका मोबाइल बहुत ज्यादा हैंग होता है। और इसके कारण वह अपना कार्य ठीक तरीके से नहीं कर पाते अगर आपका भी मोबाइल बार-बार हैंग हो रहा है। और आप ठीक तरीके से कार्य नहीं कर पा रही है तो अपने मोबाइल को हैंग होने से बचाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

#1google drive का इस्तेमाल

दोस्तों गूगल ड्राइव गूगल का एक ऐसा ऐप है जिससे सहायता से आप अपने फोन की जरूरी फोटोस वीडियोस ऑडियो और कोई भी डॉक्यूमेंट को उसके अंदर सेव कर सकते हैं। अपने फोन की फोटोस वीडियोस को गूगल ड्राइव के अंदर सेव करते हैं तो उससे आपको 2 फायदे होते हैं पहला तो आपकी फोन की जो भी मेमोरी होती है वह फ्री होती है। इसके कारण आपका फोन हैंग होने से बचता है क्योंकि हमारे फोन से हैंग होने का एक मुख्य कारण यह होता है कि हमारे फोन के अंदर स्टोरेज नहीं होता। स्टोरेज बचाने के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरा हमें फायदा यह होता है कि गूगल ड्राइव के अंदर हमारी फोटो लाइफ टाइम के लिए सेव रहती है अगर हमारे फोन से भी फोटो डिलीट हो जाती है तो गूगल ड्राइव के अंदर save रहती है।

- Advertisement -
Mobile hang ho rha hai kya kare

# 2whatsapp group media by default

आजकल व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप बन गया है जिसका इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादातर लोग करते हैं। व्हाट्सएप आजकल ना केवल मात्र चैटिंग का साधन रह गया है अपितु बिजनेस का भी बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। व्हाट्सएप पर बहुत बहुत सारी फोटोस और वीडियोस आते रहते हैं जिसके कारण हमारा फोन हैंग होने लग जाता है। के लिए आप व्हाट्सएप के अंदर जिस भी ग्रुप के अंदर बहुत सारी फोटो से वीडियो सब ठीक है उसकी मीडिया विजिबिलिटी के अंदर जाकर media के ऑप्शन को no करदे। इससे आपके व्हाट्सएप की जो भी फोटोस और वीडियोस होती वह आप की गैलरी के अंदर सेव नहीं होगी।

Mobile hang ho rha hai kese thik kare

#3 delet unwanted apps , file, photos, video

अगर आपके फोन के अंदर कोई भी ऐसा ऐप है जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं । या फिर ऐसा कोई भी फोटोस वीडियो और ऐसे फाइलें जो आपकी किसी भी काम की नहीं है और आपके फोन में केवल जगह रोक रही है तो आप उनको delet कर दे।

#4 clear chach memory

दोस्तों जब आप अपने फोन की सेटिंग के अंदर जाएगी वहां पर आपको clear chach memory का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर जाकर आप किसी भी ऐप का जो भी अनवांटेड डाटा होता है और उसकी जो फालतू का space होता है वह डिलीट कर पाएंगे और इसके कारण आपका फोन भी बहुत ज्यादा स्मूथली वर्क करने लगेगा।

#5 Rest your phone ( work fastly)

दोस्तों यदि आपका फोन बहुत ज्यादा हैंग हो रहा है। तो आप अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं इससे आपको कौन बिल्कुल एकदम नए किन नए जैसा कार्य करना है लग जाएगा। फोन को रिसेट करने के लिए आप अपने फोन की जब सेटिंग के अंदर जाएंगे तब वहां पर आपको backup factory data reset का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करते हैं आपके फोन के अंदर जितना भी डाटा होगा चाहे कोई भी फोटो हो कोई भी वीडियोस, virues हो या कुछ भी हो पर सब की सब डिलीट हो जाएगी। इसलिए आपके फोन में यदि कोई भी जरूरी कांटेक्ट नंबर है फोटोस है वीडियोस है तो सबसे पहले आप उनका एक बैकअप ले ले और बैकअप लेने के बाद मैं अपने फोन को आप रिसेट कर सकते हैं। यदि आपको फोन बहुत ज्यादा हैंग होता है तो अपने फोन को हैंग होने से बचाने के लिए और पहले के जैसे कार्य करने के लिए आप भी है तरीका जरूर अपनाएं।

Mobile hang hone pr kya kare?

#6 download antivirus app

दोस्तों बहुत बार हमारे फोन के अंदर वायरस आ जाता है जिसके कारण हमारा फोन अंदर ही अंदर से डैमेज होने लग जाता है और हमें पता भी नहीं लगता। इसके लिए आप प्ले स्टोर से कोई भी एंटीवायरस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं । इससे आपके फोन के अंदर जो भी वायरस होगा वह सारा का सारा क्लियर हो जाएगा और आपका फोन हैंग नहीं होगा।

Final word:–

दोस्तों जब भी हम कोई नया फोन लेकर आते हैं। उसके कुछ दिनों के बाद ही उसमें हैंग होने की समस्या आने लग जाती है ।और हम सोचते हैं, कि हम एक नया फोन ले ले, लेकिन आज मैंने आपको जो तरीके बताए हैं उसकी सहायता से आपको नया फोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इन तरीकों को अपनाकर अपने फोन को हैंग होने से बचा सकती है किसी भी फोन के अंदर उस फोन का हैंग होना एक आम बात है। अगर आप अपने फोन को हैंग होने से बचाना चाहते हैं तो कम से कम अपने फोन के अंदर ऐप रखें और heavuy loded wale game खेलने से बचे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?