नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है। आज की पोस्ट में आपको बताऊंगी की आप अपना मोबाइल का data कैसे सेव कर सकते हैं। अगर आपका mobile ज्यादा data खा रहा है। तो आप किस प्रकार से अपने मोबाइल के डाटा को सेव कर सकते हैं।
mobile का data सेव कैसे करें?
दोस्तो, एक समय था जब हम 1 GB इंटरनेट का इस्तेमाल पूरे महीने करते थे लेकिन आज के समय में तो पूरे दिन में 2gb इंटरनेट का इस्तेमाल करें तो वह भी कम पड़ता है। पता नही हमारे मोबाइल का डाटा कहां चला जाता है। आजकल मोबाइल के अंदर बहुत सारे heavy loded app आ चुके है। जिसकी सहायता से आपके मोबाइल का डाटा खत्म हो जाता है। अपनी समस्या से परेशान है कि आपका मोबाइल ज्यादा नेट खा रहा है और आप मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाता है। तो आज मैं आपको कुछ बताने वाली हूं जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल की 1GB या 2GB डाटा को पूरे दिन चला सकती हैं।
मोबाइल डाटा जल्दी खर्च क्यों हो जाता है?
दोस्त किसी भी चीज को सेव करने के लिए सबसे पहले हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि वह चीज खर्च कहां हो रही है तभी हम उसके बचत कर पाएंगे।
- दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। की आजकल मोबाईल में heavy loded app आ गए है। जो की हमारे मोबाइल के अंदर background में चलते रहते हैं। और डाटा को खा जाते हैं।
- आज के समय में सबसे ज्यादा नेट खर्च होता है तो वह है। Instragram, youtobe पर video, real देखते-देखते खत्म हो जाता है पता भी नहीं चलता।
- Phone का auto update हो जाना ।
- Apps का auto update हो जाना ।
यह भी पढे :– phone के speaker की आवाज कैसे बढ़ाएं?
mobile का data save कैसे करें ?
दोस्तो यदि आप अपने मोबाइल का data save करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए step को follow करें।
#1background app used stop
दोस्त बहुत सारे ऐसे होते हैं जो हमारे मोबाइल डाटा बैक ग्राउंड के अंदर खींचते रहते हैं हमें पता भी नहीं चलता ऐसे में आपको एप्स के बैकग्राउंड डाटा यूज़ सेटिंग को बंद करना होगा।
- सबसे पहले अपने मोबाइल की setting के अंदर जाए।
- यहां पर आपको एक ही ऑप्शन दिखाई देगा data uses उस पर क्लिक करें।
- अभी यहां पर आपको बहुत सारे ऐप दिखाई देंगे जो आपके बैकग्राउंड के अंदर डाटा consume करते हैं।
- जो ऐप आपके मोबाइल का डाटा सबसे ज्यादा consume कर रहा है उसके ऊपर क्लिक करें। वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा background data उसको disable करे।
setting ➡️ Data usage ➡️ app list ➡️ background data disable
# set limit on Instragram
दोस्तों instragram पर video, reel देखने में ज्यादा डाटा खत्म होता है। ऐसे में आप instragram पर time limit लगा सकते हैं।इससे यह होगा कि आप जितना भी टाइम लिमिट करेंगे। बाद में आपके पास मैसेज आएगा कि आपने 45 मिनट 1 घंटे तक instragram का इस्तेमाल कर लिया है। इससेे आपका डाटा भी सेव होगा और आपका टाइम भी बचेगा।
- instragram setting में जाये।
- Your activity के बटन पर क्लिक करें।
- Time spent ऑप्शन पर जाएं।
- Set time limit on Instagram
#3 auto update off
दोस्तो हमारे play store के अंदर जब भी किसी apps का update आता है। वह autometic update हो जाता है। और हमारा data कब apps update में चला जाता हैं। पता भी नहीं चलता। तो आप app update mobile data ki जगह wifi कर सकते हैं। इससे यह app तभी update होंगे। जब आपका phone wifi से connect होगा।
#Auto update phone
दोस्तो जब भी हमारे फोन के अंदर software update आता है। तो वह 1 या 2 gb का होता है। ऐसे में आप auto update को बंद कर सकते हैं। और update only wifi setting enable करे ।इससे आपका phone तभी update होंगे। जब आपका phone wifi से connect होगा।
#5 set quality video on YouTube
दोस्तों जब भी हम youtube के अंदर वीडियो देखते हैं। तो वह ऑटोमेटिक high quality के अंदर चलने लग जाता है। ऐसे में आप उस video की quality कम करके भी video देख सकते हैं। और अपने मोबाइल का डाटा सेव कर सकते हैं।
#6 Data saver on
बहुत सारे phone के अंदर आपको data saver का ऑप्शन मिल जाता है। आप उसे ऑन करके भी अपने mobile का data save कर सकते हैं।
Conclusion :–
आज की पोस्ट के अंदर मैंने आपको कुछ ऐसे कारण बताए हैं ।जिसकी सहायता से आपकी है जान सकते हैं कि आपके मोबाइल का ज्यादा से ज्यादा डाटा कहां खर्च होता है। उसके साथ साथ कुछ तरीके ऐसे बताए हैं जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल का 1GB डाटा पूरे दिन तक चला सकते हैं। और अपने मोबाइल का डाटा ज्यादा से ज्यादा खर्च होने से बचा सकते हैं।
दोस्त उम्मीद करती हूं कि मैंने आपको मोबाइल का डाटा सेव कैसे करें? / इन्टरनेट कैसे बचाएं से संबंधित पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको इससे संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट जरूर करें।