दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका mpowerglobal.com मे आपने बहुत बार टीवी पर meshooके बारे में ऐड देखा होगा और सोचते होंगे कि आखिरकार यह meshoo है क्या? दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर मैं आपको meshoo से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी देन वाली हु।
- mesoo app kya hai??
- Meshoo app mein account kaise banaen ??
- Meshoo app aap se online business kis prakar kar sakte hain ??
- Meshoo app se paise kaise Kama sakte hain??Meshoo app order kis prakar kar sakte hain??
- Meshoo app main kisi item ko return ya exchange kis prakar kar sakte hain??
- Meshoo helpline/ coustmer care number ??
- Meshoo se shopping kese kre??
दोस्तों जैसा कि आपने ऊपर हमारी इंडेक्स देखी आज की पोस्ट के अंदर में meshoo से संबंधित आपको संपूर्ण जानकारी देने वाली हूं । जब आप इस पोस्ट को पढ़ेंगे तब आपके मन में meshoo से रिलेटेड जो भी सवाल होंगे उनका समाधान हो जाएगा। साथ साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि आप meshoo से ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमा सकते हो।
सामान्य परिचय:-
meshoo app आज के समय में महिलाओं के लिए एक वरदान है। जो भी महिलाएं बिजनेस करना चाहती है और अपने पैरों पर खड़े होकर कुछ पैसे कमाना चाहती है । परंतु उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती या फिर परिवारिक समस्या में इतनी उलझ जाती है कि घर से बाहर निकल ही नहीं पाती ऐसे में यदि वे पैसे कमाना चाहती है तो meshoo से बेहतर ऑप्शन उनके लिए कुछ नहीं है। Meshoo app महिलाओं के लिए नहीं अपितु हर एक व्यक्ति के लिए वरदान है जो कुछ करना चाहता है परंतु उसके पास करने के लिए कुछ भी नहीं है। चाहे वह बुजुर्ग आदमी हो, चाहे कोई कॉलेज का स्टूडेंट, जो पार्ट टाइम जॉब करना चाहता है या फिर कोई भी घरेलू महिलाओं ,हर एक व्यक्ति meshoo app से selling करके पैसे कमा सकता है।
1 meshoo app क्या है??
Meshoo app एक online reselling app है। इसकी सहायता से आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसमें पैसे कमाने के लिए हमें किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं देना पड़ता। 0 rupay से घर बैठे बैठे अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
2 Meshoo app मे account कैसे बनाएं??
- सबसे पहले आपको meshoo एप को प्ले स्टोर से या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद में आपको account के बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर से varify कर देना है।
- अब यंहा पर आपको signup के बटन पर क्लिक करना है और edit profile पर क्लिक करके अपनी संपूर्ण जानकारी जो उसने पूछी गई है वह डालकर done के बटन पर क्लिक कर देना है।
- आपका meshoo account बनकर तैयार हो चुका है।
3 meshoo app मे bank details किस प्रकार डालें??
ऐप में अकाउंट सेक्शन के अंदर आपको my Bank details का एक options दिखाई देगा उसने क्लिक करके आपको अपनी बैंक से संबंधित संपूर्ण जानकारी डालनी है इसके लिए सबसे पहले आपको अपना account holder name, account number,IFSC code डालकर done के बटन पर क्लिक कर देना है।
4 Meshoo app से आर्डर किस प्रकार करें??
Meshoo app से order करने के लिए सबसे पहले आपको उस product को सिलेक्ट करना है जिसे आप आर्डर करना चाहते हैं इसके बाद में add to Cart पर क्लिक करें ।अब यहां पर सबसे पहले आपको payment method को सिलेक्ट करना है। आप अपने लिए मंगवाना चाहते हैं तो आप fixed rate डाल दीजिए और यदि आप कस्टमर के पास बेचना चाहते हैं तो अपना margen add करके लिख दीजिए इसके बाद में next बटन पर क्लिक कीजिए यहां पर आपको वह address डालना है जहां पर आप प्रोडक्ट को मंगवाना चाहते हैं और उसके बाद में finish बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Meshoo app return/ refunde कैसे प्राप्त करें??
यदि आप किसी प्रोडक्ट को वापस return/ exchange करना चाहते हैं और अपना refund वापस पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले order section पर क्लिक करना है और उस item को सिलेक्ट करना है जिसे आप Return करना चाहते हैं इसके बाद में यहां पर आपको उस आइटम की फोटो डालनी है और नीचे दिए गए डिस्क्रिप्शन में उस कारण को चुनना है जिस कारण से आप प्रोडक्ट को रिटर्न करना चाहते हैं आप कमेंट बॉक्स में एक्स्ट्रा मार्जन नोट भी लिख सकते हैं और इसके बाद में रिटर्न बटन पर क्लिक करें। (जैसे कि उपर वाली screen shot में हैं)
दो-तीन दिन के बाद में आप का प्रोडक्ट रिटर्न हो जाता है और आपको जो भी रिफंड होता है वह आपको बैंक के अंदर मिल जाता है। आपका प्रोडक्ट रिटर्न हो चुका है और फिर भी आपको आपका रिफंड यानी पैसे वापस नहीं मिले तो आप कस्टमर केयर से डायरेक्ट बात कर सकते हैं।
Meshoo coustmercare/ helpline number:
Meshoo app को इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है या फिर आपका Retutn/refund नहीं हो पा रहा है तो आप customer care पर call कर सकते हैं। यहां पर आपकी जो भी समस्या होती है उसका समाधान किया जाता है अब नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके अपनी परेशानी बता सकते हैं।
Meshoo coustmercare / help line number:-
(08061799600)
refer and earn
Meshoo app मैं प्रोडक्ट को बेचने के साथ-साथ यदि आप इस ऐप को किसी और के साथ शेयर करते हैं और वह भी इस इस्तेमाल करता है उसके भी आपको पैसे मिलते हैं आप को refer and earn सेक्शन में जाना है वहां पर जो मैंने नीचे कोड दिया है उस कोड को डालना है। TNASRDJ09822
#online pesse kmane ka best app
ghar bethe bethe pesse kmane ke tarike
इन सारे सवालों का जवाब एक ही है यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं या meshoo से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको जहां तक हो सके जितना संभव हो सके अपने product को facbook, whatsapp,instragram आदि पर शेयर करना है और ज्यादा से ज्यादाorderदेने हैं और ज्यादा से ज्यादा जहां तक संभव हो सके अपना margen ऐड करना है।
दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने #meshooapp से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है कि आप किस प्रकार #meshooapp को डाउनलोड कर सकते हैं , meshoo app क्या है, #ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं या फिर Meshoo से शॉपिंग किस प्रकार से आप कर सकते हैं फिर भी आपकी कोई विषय से संबंधित सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखिए हम उसका जवाब आपको जरूर से जरूर देंगे दोस्तों नेक्स्ट अगली पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि आप ज्यादा से ज्यादा order कैसे ले सकते हैं ताकि आप अच्छी इनकम कर सकें।