बुधवार, अप्रैल 24, 2024

meesho में seller( supplier) कैसे बने / meesho में अपना सामान कैसे बेचें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार ,दोस्तों आप सभी का स्वागत है। आज हम जानेंगे कि आप सभी meesho के अंदर आप seller कैसे बन सकते हैं। और meesho में अपना product कैसे लिस्ट करे ? Meesho से पैसे कैसे कमाएं?

सामान्य परिचय :–( meesho में seller कैसे बनें?)

दोस्तो यदि आप एक दुकानदार है। तो आज में आपके लिए बहुत ही best app लेकर आई हूं। जिसकी सहायता से आप अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेच सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर लेकर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं जब से ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमाने का जमाना आया है तब से लोगों की कमाई दुगनी से इतनी बढ़ गई है। लेकिन ज्यादर लोग अपना सामान ऑनलाइन बेचने के लिए बड़ी-बड़ी वेबसाइट amezon, flipkart , Myntra आदी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वेबसाइट के जरिए दोस्तों केवल वही व्यक्ति आपके सामान को खरीदेंगे जिनको आपके सामान की जरूरत होगी। जरा दोस्तों सोच कर देखिए कि आपको कोई एक ऐसा प्लेटफार्म मिल जाए जहां पर आपके सामान को आपके अलावा बेचने वाला भी कोई और हो तो आप की कमाई दोगुनी से 4 गुनी हो जाएगी। Meshoo एक ऐप है जहां पर आपके सामान को बहुत ही कम कमीशन बेस पर आप बेच सकते हैं। और खास बात यह है कि इसके अंदर आपके सामान को बेचने वाले सिर्फ आप एक अकेली नहीं होंगे। हजारों रिसेलर आपके सामान को पूरे भारत में सेल करेंगे। इससे आपके प्रोडक्ट की डिमांड और ज्यादा बढ़ेगी और आपका सामान और ज्यादा बिकेगा। इस प्रकार आप अपनी कमाई को दो गुना से चार गुना ज्यादा बढ़ा सकते है। तो चलिए जानते हैं कि meesho में सेलर अकाउंट कैसे बनाएं। और कैसे अपने प्रोडक्ट को meesho में बेचें?

- Advertisement -

meshoo में seller( सेलर) account कैसे बनाएं?

मीशो के अंदर अपना अपना प्रोडक्ट सेल करने के लिए सबसे पहले आपको meshoo के अंदर आपको seller account बनाना पड़ेगा। और ragistration करना होगा। Resgistration करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।

Meshoo में seller account बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

meshoo में seller account बनाने के लिए document:–

  • GST number
  • PAN CARD
  • Bank account
  • mobile number

meesho seller पर account कैसे बनाएं ?

मैंने आपको ऊपर जो भी डॉक्यूमेंट बताए हैं अगर वह आपके पास है तो आप बहुत आसानी से meesho पर अपना सैलर अकाउंट बना सकते हैं। Meshoo पर seller account बनाने के लिए नीचे दिए गए step को follow करें।


  • step1 मीशू सप्लायर बनने के लिए सबसे पहले आपको उसकी ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर जाना होगा।
  • ( Supplier.meesho.com)

.step 2 अब आप दोस्तों meesho के homescreen पेज पर पहुंच जाएंगे । Create a supplier account के बटन पर क्लिक करे। अभी यहां पर आपको जो भी डिटेल पूछी गई है ।आपको वह details डालने है। ( Name, email id, strong password )

  • Step 3 अब आपको अपना GST number डालना है। और next के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 4 अब यहां पर आपको pickup address डालना है जहां पर से कंपनी का courier boy आकर आपका पार्सल पिकअप करेगा।
  • Step 5 अब यहां पर आपको bank details भरे। जन्हा आप payment लेना चाहते है।
  • Step 6 अब यहां पर आपको shop details डालनी है। जैस कि आप अपनी शॉप का नाम क्या रखना चाहते हैं। ऐप के अंदर आपकी शॉप का नाम क्या दिखेगा।
  • Step 7 नीचे की तरफ एक चेक आउट बॉक्स दिखेगा उस पर right करें और submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब दोस्तों आपका meesho के अंदर seller account बनकर तैयार हो चुका है।

दोस्तों यदि आपको meshoo के अंदर सेलर अकाउंट बनाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है। तो आप इस वीडियो का भी सहारा ले सकते हैं इस वीडियो के अंदर मैंने आपको पूरी प्रोसेस बताइए।

- Advertisement -

यह भी पढे :– meshoo से पैसे कैसे कमाएं ?

meshoo में अपना सामान कैसे बेचें ?

  1. meshoo मे अपना product बेचने के लिए आपको सबसे पहले account बनाना पड़ेगा।
  2. इसके बाद आप इसके होम पेज में पहुंच जाएंगे। Meshoo के seller पैनल में निचे की तरफ़ आपको catlog panal का option दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  3. अब add सिंगल कैटलॉग के बटन पर क्लिक करें।
  4. अब अपने product की फोटो अपलोड करे।
  5. और product की इमेज डालने के बाद मीशो सेल्लिंग कीमत डाले, और अपने प्रोडक्ट के gst % भी डाले और अपने प्रोडक्ट का HSN code होता है वो भी डाले।
  6. अब आपको अपने product की mrp रेट डालनी है। Mrp rate meshoo रेट से ज्यादा डाले।
  7. अब अपने product कि सारी डिटेल्स डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  8. 24 घण्टे के अंदर आपका product इसमें लिस्ट हो जायेगा।

Final word :–

दोस्तो आज की पोस्ट के अंदर मेने आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताया है । जिसके अंदर आप अपना सामान बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। दोस्तो meshoo भारत का अपना reseller account है। जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं। कुछ तो आज की पोस्ट के अंदर मैंने आपको यह भी बताया है कि आप meesho के अंदर अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं ? तो दोस्तों देरी किस बात की meesho के अंदर अपना सेलर अकाउंट बनाएं और पैसे कमाएं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo