सोमवार, दिसम्बर 11, 2023

मकर संक्रांति ( makar sankranti)poster kaise bnaye

<
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट स्वागत है । दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको खुद की फोटो के साथ मकर संक्रांति बधाई पोस्टर बनाना सिखाने वाले हैं जो कि बहुत ही आसान है। Makar sankranti poster and banner kaise banaye

makar Sankranti wishes poster and banner

दोस्तों मकर संक्रांति का त्योंहार हिंदू धर्म के त्योहारों में से एक है। इसे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार पर लोग दान पुण्य करते हैं। जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हैं। इसके साथ ही पतंगबाजी करते हैं। यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाई जाता हैं। कई जगहों पर यह एक कॉन्पिटिशन की तरह भी होता है। इसे सभी जगह पर बहुत ही शानदार तरीके से मनाया जाते हैं। दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सभी लोग त्योहारों पर अपनी फोटो के साथ बधाइयां देना ज्यादा पसंद करते हैं और आज कल तो सभी लोग अपनी फोटो के साथ किसी भी त्यौहार की बधाई देना अत्यधिक ही पसंद करते हैं। दोस्तों आप इसे अपने फोन से 2 मिनट में ही बना लेंगे और अब आप भी अपनी फोटो के साथ दूसरों को बधाइयां दे पाएंगे तो चलिए दोस्तों हम आपको पोस्टर बनाना सिखाते हैं।

- Advertisement -

मकर संक्रांति पोस्टर कैसे बनाएं?

पोस्टर बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी जिनमें से है । Background image , photo editing app, aapki photo

Background image :– दोस्तों बैकग्राउंड इमेज वह इमेज है। जो कि आप के पोस्टर का आधार बनती है जिससे जो कि आपके पोस्टर को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव या हम कह सकते हैं आकर्षित बनाती है ।जिसे देखकर लोग बहुत ही ज्यादा आकर्षित होते हैं। दोस्तों इस बैकग्राउंड इमेज को आप ब्राउज़र के अंदर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करते समय ध्यान रहे कि उसके अंदर कुछ खाली जगह होनी चाहिए। इसके अलावा दोस्तों आप हमारी द्वारा कुछ बैकग्राउंड इमेज दी गई है। उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह बैकग्राउंड इमेज हमने आपको नीचे ही दी है आपको इन बैकग्राउंड इमेज मैं जो भी पसंद आए उसका इस्तेमाल करके अपना मकर संक्रांति बधाई पोस्टर बना सकते हैं।

makar sankarti poster kaise bnaye

photo editing app:– दो तो फोटो एडिटिंग के लिए आपको अलग-अलग साइट्स पर और प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप मिल जाते हैं लेकिन उनसे एडिटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन यहां मैं आपको एक बहुत ही बढ़िया ऐप के बारे में बताने वाली हूं जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से 2 मिनट के अंदर अंदर अपना संक्रांति का पोस्टर तैयार कर सकते हैं।

मेरी राय में अगर बेस्ट फोटो एडिटिंग एप की बात करें जिससे आप 2 मिनट के अंदर अंदर अपना पोस्टर बना सकते हैं तो आप picsart app का इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इस ऐप के अंदर आपको बैकग्राउंड इमेज करने का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आपकी अपनी फोटो का पीछे का बैकग्राउंड हटा सकते हैं इसके साथ-साथ आपने जो संक्रांति का पोस्टर आपने तैयार किया है आप उसके अंदर भी अपनी फोटो लगा सकते हैं।

- Advertisement -

Png photo :–:

दोस्तों यह फोटो आप अपनी गैलरी में से लगा सकते हैं इसके साथ ही दोस्तों ध्यान रहे कि जो भी फोटो आप ले रहे हैं वह आकर्षित होनी चाहिए और इसके साथ ही उसका बैकग्राउंड एक ही कलर का होना चाहिए ताकि आप बैकग्राउंड को रिमूव कर सके और पोस्टर के अंदर आसानी से लगा सके इसके साथ ही दोस्तों आप अपनी फोटो को किसी पिछले साल की मकर संक्रांति की फोटो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ताकि पोस्टर बहुत ही ज्यादा आकर्षित लगे या फिर हम कह सकते हैं कि थोड़ा सा त्यौहार के अकॉर्डिंग होगी तो पोस्ट बहुत ही ज्यादा शानदार और आकर्षित नजर आएगा तो अब जो भी फोटो अच्छे से देख कर ही सेलेक्ट करें।

makar Sankranti poster kaise bnaye

दोस्तों अब हमारे पास सभी चीजें और गई है जो कि मकर संक्रांति पोस्टर बनाने में इस्तेमाल होगी अब हम आपको बताते हैं कि मकर संक्रांति पोस्टर कैसे बनाएं ।

  1. Select background poster

    Edit a फोटो के बटन पर क्लिक करें और उस बैकग्राउंड को सिलेक्ट करे जो आपने डाउनलोड किया है।

  2. Add a photo

    ADD A PHOTO के बटन पर क्लिक करके अपनी फोटो को सिलेक्ट करें और रिमूव बैकग्राउंड की सहायता से अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करें।

  3. Click Text button

    यदि पोस्टर में नाम, नंबर लिखना चाहते हैं। तो Text बटन पर क्लिक करें।

  4. Click Download button

    डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपनी फोटो को गैलरी में डाउनलोड कर ले।

1.मकर संक्रांति पोस्टर तो सबसे पहले आपको पिक्स आर्ट ऐप को ओपन करना है और उसके अंदर रजिस्ट्रेशन करना है ।

2.रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको + प्लस का बटन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें।

3. अब आपको एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा एडिट ए फोटो (Edit a photo) के बटन पर क्लिक करें और वह बैकग्राउंड इमेज सेलेक्ट करें जो आपने डाउनलोड की है।

4. अब आपको नीचे की ओर एड ए फोटो add a photo का बटन दिखाई दे रहा होगा।उस पर क्लिक करें और वह फोटो सेलेक्ट करें जो आप पोस्टर में लगाना चाहते हैं।

5. फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको remove bg ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर दे। और फोटो को वहां सेट कर दें जहां आप फोटो को पोस्टर में लगाना चाहते हैं।

6. अब आपको नीचे की ओर Text का ऑप्शन दिखाई देगा । उस पर क्लिक करके आप जो भी लिखना चाहते हैं। आप लिख सकते हैं जैसे कि अपने मोबाइल नंबर ,नाम या अन्य जो भी आप उसमें देना चाहते हैं वह लिख सकते है।

7. दोस्तों आपका पोस्टर बनकर तैयार हो गया है। अब आप इसे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं इसे आसानी से अपनी गैलरी में प्राप्त कर सकते हैं।

Makar sankranti poster kaise bnaye

जिससे इसकी सहायता से आप इस प्रकार का पोस्टर बना सकते हैं आपको बस ऊपर वाला बैकग्राउंड इमेज और जो ऐप मैंने बताया है उसे डाउनलोड करना है और वहां पर मैंने 5–6 step बताई है आपको उन्हें फॉलो करना है। और इससे आप एक बहुत ही शानदार और बढ़िया मकर संक्रांति का पोस्टर डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों यहां पर आपको कोई भी plp ,png कुछ भी डाउनलोड नहीं करना बस एक बहुत ही सिंपल स्टेप फॉलो करके आप एकदम से शानदार सा मकर संक्रांति व पोंगल का पोस्टर बना सकते हैं।


Join My telegram

Join My Whatsapp

<
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?